Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

कानपुर प्रेस क्लब में किया गया ध्वजारोहण

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गणतन्त्र दिवस के अवसर कानपुर प्रेस क्लब में पदाधिकारियों, कार्य कारिणी सदस्यों और सभी पत्रकार बन्धुओ के साथ ध्वजारोहण किया गया।इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब के सरंक्षक सरस बाजपेई, महामंत्री कुशाग्र पांडे, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, मंत्री मनोज यादव, अंकित शुक्ला कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, आई बी सिंह, अमित यादव, दीपक सिंह, अमन तिवारी, रमन गुप्ता, आमिर सोलंकी, के के साहू मौजूद रहे।

Read More »

वतन पर मर मिटेंगे हम….

वतन पर मर मिटेंगे हम कसम ये आज खाते हैं।
लगा कर जान की बाजी तिरंगा हम उठाते हैं।
बढ़ाया हर कदम हमने सदा ही साथ में उनके
मगर वो पीठ पर खंजर हमारे ही चलाते हैं।
नहीं करते कभी भी हम बिना सिर पैर की बातें
वचन जो भी दिया हमने सदा उसको निभाते हैं।
किया हर काम हमने आज तक सबकी भलाई का
सफलता ही मिले सब को नहीं रोड़ा अड़ाते हैं।
यहाँ ‘संजय’ तुम्हारी बात पर जिनको भरोसा है
चलेंगे साथ वो ही जान जो तुम पर लुटाते हैं।

Read More »

2018 के अंत तक राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रांरभ करा दी जायेः मण्डलायुक्त

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। 1296 लाख रूपये से वोट क्लब के अन्तर्गत निर्माण कार्य होना है जिसमें 727 लाख रूपये केडीए द्वारा अवमुक्त हो चुका है तथा घाट निर्माण में फेस वन के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ही निर्माण कार्य पूरे कराये जा चुके है तथा जून तक पूरी तरह से निर्माण कार्य तैयार करा लिए जायें। कानपुर से इलाहबाद तक रंग बिरंगी नावों द्वारा 2019 फरवरी में गंगा वाटर रैली का आयोजन शुरू करा दिया जाये जो प्रति वर्ष होंगे। अक्टूबर माह से वोट क्लब के घाटों पर साप्ताहिक सांध्य कालीन संगीत आयोजित किया जाए। बनारस के घाटों पर वोट क्लब के घाटों का निर्माण किया जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित वोट क्लब की बैठक में दिये। मण्डलायुक्त ने जून माह तक सभी निर्माण कार्य हर स्थिति में पूरे कराने के आदेश दिये। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए की 2018 के अंत तक राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रांरभ करा दी जाये। नीरज श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त को सुझाव दिये कि प्रतिवर्ष फरवरी माह में वाटर रैली का आयोजन कराया जाये जिसे मण्डलायुक्त ने प्रति वर्ष कराये जाने के लिए निर्देशित किया। गंगा में आने वाली बाढ़ को देखते हुए जन सुरक्षा के लिए वोट क्लब की ओर से दो स्थाई तौर पर गोता खोर रखे जाये। नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि नवंबर 2017 में होने वाले वाटर प्ले जो निर्माण कार्य पूरे न होने के कारण नहीं हो सके थे उनको नवंबर 2018 में आयोजित करा लिए जाये, इस पर मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्लास्टिक द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु के प्रयोग की वोट क्लब में अनुमति नहीं होगी तथा प्लास्टिक की वस्तुएं वोट क्लब में प्रतिबंधित रहेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वोट क्लब के अंतर्गत प्रस्तावित एकेडमी द्वितीय फेस में बनाई जाये। श्री नीरज ने यह भी सुझाव दिया कि बनारस के घाटों की तर्ज पर वोट क्लब घाट पे सप्ताहंत में शास्त्री संगीत की कार्यक्रम भी आरम्भ किये जाए इसको भी सांस्कृतिक संस्थाओ के माध्यम से आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया ।

Read More »

वार्षिक खेलकूद में छात्रों ने दिखाया दम

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता।। पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज नंदना में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया प्रबंध समिति के सदस्य धर्मेंद्र सिंह भदौरिया प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि सुनील साहू प्रबंधक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चंवर व अन्य कॉलेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ रामसनेही तिवारी कौशल किशोर सिंह चंदेल का बैच लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके बाद ऊंची कूद बालक वर्ग, ऊंची कूद बालिका वर्ग, चक्का फेक, भालाफेक 200 मीटर दौड़, बालीबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,
मुख्य अतिथि सुनील साहू व महाविद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व टीशर्ट देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया । महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के के यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा, अरविंद कुमार शर्मा, पवन कुमार दुबे, अलका सिंह, दिव्या शुक्ला, आकांक्षा मिश्रा, विपिन यादव ,रणधीर सिंह सेंगर, संजय सिंह चौहान, विजय कुशवाहा, शिवम सिंह, नवल किशोर, सुरजीत सचान, ज्ञान सिंह, अरविंद कुमार अवधेश सिंह चंदेल आदि कॉलेज परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

ज्ञानज्योति स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस

संजय कुमार गिरि, नई दिल्ली। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल करतार नगर ने अपने विद्यालय में 69 वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर एक बहुत शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी बहुत शानदार प्रस्तुति दी, राधा, दुर्गा गौरी एवं आनंद द्वारा सामूहिक गीत ‘ताकत वतन की हमसे हैं’ पर विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक एवं श्रोता झूम उठे। इस सुअवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों का एक रजिस्टर कम्पटीशन भी किया गया, जिसमें अध्यापिका ज्योति चौधरी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, पूनम चौहान द्वितीय एवं श्रीमती गीता गिरि और नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !
6 क्लास से निखिल की प्रस्तुति प्रथम स्थान पर रही एवं 7 क्लास से शीतल, भावना एवं कशिश दिवितीय स्थान पर एवं राधा, दुर्गा,गौरी एवं आनंद तृतीय स्थान पर रहे !

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ

स्कूली बच्चों ने निकाली रैलीः चित्रकला प्रतियोगिता
हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज मतदाता दिवस शहर के डीआरबी इण्टर कालेज व रामबाग इण्टर कालेज में जहां भारी धूमधाम से मनाया गया वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहर में स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिटों द्वारा रैली निकाली गई तथा जिलाधिकारी द्वारा युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित करने के साथ-साथ मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिटों द्वारा बागला इण्टर कालेज से शहर भर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्कूली बच्चे अपने हाथों में विभिन्न तरह के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। तथा रैली रामबाग इण्टर कालेज में पहुंचकर सम्पन्न हुई जहां पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं व सभी को भारी संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गई।

Read More »

बेटियां मां-बाप का दुख-दर्द बांटती हैं

फिर भी बेटियों से गुरेज क्यों
हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिटिया बचाओ अभियान के तहत आगरा रोड स्थित सिन्ट कम्प्यूटर सेन्टर पर कवि बासुदेव उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई।
बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार व पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये जनपद में बालिकाओं की दशा व बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिये किये जा रहे सरकारी व गैर-सरकारी प्रयासों के बारे में भी विस्तृत जिक्र किया। उन्होंने बेटियों के कल्याण व सुरक्षा के लिये बने विभिन्न कानूनों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब तक जनजागरण के माध्यम से बेटियों को बोझ, दोयम दर्जे व महज उपभोग की वस्तु समझने वाले लोगों की कलुषित मानसिकता में बदलाव नहीं होगा तब तक बेटियों के जीवन के जीवन, सम्मान व अधिकारों की पूर्णरूपेण रक्षा होना संभव नहीं है।
भारतीय किसान संघ ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि बेटियां मां-बाप का दुख-दर्द बंटाती हैं फिर बेटियों से गुरेज क्यों। उन्होंने कहा कि दोहरे मापदंड खत्म कर व सभी संकीर्णताओं से परे हटकर सभी बुद्धिजीवयिों को एकजुट होकर नारी अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलन्द करनी होगी।
रेनू कश्यप ने कहा कि बेटियां जिस दिन खुद को कमजोर समझना व गलत चीजों को बर्दाश्त करना छोड़ देंगी उसी दिन महिला अपराधों पर लगाम लग जायेगी। इसीलिये बेटियों में यह आत्मविश्वास बिटिया बचाओ अभियान के माध्यम से पैदा किया जा रहा है कि वह यह साबित कर दिखायें कि वह किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं।

Read More »

फिल्म पदमावत की रिलीज पर बबालःहायतौबा

लक्ष्मी टाकीज पर तैनात रही भारी पुलिस फोर्सः ज्ञापन सौंपाः नारेबाजी
हाथरसः जन सामना संवाददाता। पूरे देश में आज रिलीज हुई फिल्म पदमावत के विरोध में क्षत्रिय समाज जहां सडकों पर उतर आया है वहीं शहर के सिनेमाघर लक्ष्मी टाकीज पर क्षत्रिय समाज के लोगों व संगठनों ने जमकर हंगामा व हायतौबा की तथा मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स व अधिकारियों तथा पीएसी आदि तैनात रहे और किसी भी अनहोनी की घटना से निपटने से प्रशासन मुस्तैद दिखा जबकि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता टाकीज के बाहर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते रहे।
चित्तौडगढ की महारानी पदमावती के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म पदमावत को फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया है और उक्त फिल्म पदमावत काफी विवादों के बाद आज पूरे देश में रिलीज की गई है हालांकि जिन सिनेमाघरों में उक्त फिल्म रिलीज की गई है उनमें शासन के निर्देश पर कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
फिल्म पदमावत का देश भर के क्षत्रिय समाज के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा जिले में जहां विरोध किया जा रहा है वहीं आज शहर के लक्ष्मी टाकीज पर क्षत्रिय महासभा के सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा. योगेन्द्र कुमार गहलौत के नेतृत्व में जहां फिल्म का जमकर विरोध करते हुए टाकीज के बाहर सैकडों लोगों की भीड जमा हो गई वहीं भीड को देख मौके पर कई थानों की फोर्स, पीएसी, क्यूआरटी टीम के साथ सीओ सिटी सुमन कनौजिया, तहसीलदार कमलेश गोयल, कोतवाली प्रभारी जे.एस. पवार आदि तैनात रहे और फोर्स ने क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं को सिनेमाघर के अन्दर नहीं घुसने दिया।
प्रशासन द्वारा उपद्रव या आगजनी होने की स्थिति से निपटने के लिये मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी व तमाम फोर्स तैनात कर रखी थी।

Read More »

गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हषोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिया है। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान व संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.00 कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी स्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग, प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन होगा और इस अवसर संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। पुलिस लाइन में 9.30 बजे पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

मतदाता जागरूकता की रैली में लोकतन्त्र की पहचान है मत, मतदाता ओर मतदान स्लोगन की रही धूम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अकबरपुर महाविद्यालय से निकाली गयी भव्य मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी/रैली का शुभारंभ ‘‘मैं हू भारत का भावी मतदाता‘‘ मतदाता होने का है मुझे गर्व है, निर्वाचन आयोग के स्टीकर, टोपी तथा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर खूबसूरत पट्टी डालकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी रैली मंे अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की खुशी व प्रसन्नता का यूं आगाज किया। जनपद के अकबरपुर महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता की भव्य रैली मतदाता जागरूकता मेला/समारोह स्थल अकबरपुर जानकी मैदान शहर के सिविल लाइन माती रोड के विभिन्न स्थलों, जिला अस्पताल व तहसील के सामने, अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे से होती हुई बाढ़ापुर रोड़ अशोक नगर से विभिन्न बाजार होते हुए कस्बा अकबरपुर बजरिया, समाजसेवी अंजनी पाण्डेय के घर तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनान शंकर दयाल श्रीवास्तव की प्रतिमा से होते हुए जनकपुरी मैदान पहंुची। जहां प्रभात फेरी/रैली भव्य समारोह विभिन्न कार्यक्रमों में तब्दील हो गयी। भव्य प्रभात फेरी/रैली में आमजन द्वारा देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है, लोकतन्त्र की पहचान है मत, मतदाता और मतदान आदि दर्जनों नारो से रैली कार्यक्रम स्थल जानकी मैदान गूंज रहा था।

Read More »