Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्षिक खेलकूद में छात्रों ने दिखाया दम

वार्षिक खेलकूद में छात्रों ने दिखाया दम

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता।। पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज नंदना में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया प्रबंध समिति के सदस्य धर्मेंद्र सिंह भदौरिया प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि सुनील साहू प्रबंधक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चंवर व अन्य कॉलेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ रामसनेही तिवारी कौशल किशोर सिंह चंदेल का बैच लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके बाद ऊंची कूद बालक वर्ग, ऊंची कूद बालिका वर्ग, चक्का फेक, भालाफेक 200 मीटर दौड़, बालीबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,
मुख्य अतिथि सुनील साहू व महाविद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व टीशर्ट देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया । महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के के यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा, अरविंद कुमार शर्मा, पवन कुमार दुबे, अलका सिंह, दिव्या शुक्ला, आकांक्षा मिश्रा, विपिन यादव ,रणधीर सिंह सेंगर, संजय सिंह चौहान, विजय कुशवाहा, शिवम सिंह, नवल किशोर, सुरजीत सचान, ज्ञान सिंह, अरविंद कुमार अवधेश सिंह चंदेल आदि कॉलेज परिवार के सदस्य मौजूद रहे। प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने बताया सभी विजेता छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे ।