महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू महराजगंज में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजित राम गुप्ता, उप जिलाधिकारी महराजगंज एवं इंद्रपाल सिंह सी.ओ. महराजगंज रहे।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही हो वह लोग मतदाता नामावली में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करके राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें तथा छात्र राष्ट्र का भविष्य होते हैं इसलिए आप अपने आसपास घर परिवार के लोगों को जागरूक करें कि सभी मतदान दिवस को अपना मतदान करने बूथ पर अवश्य जाएं। सी.ओ. महराजगंज ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान से हम अपने देश का भविष्य बदल सकते हैं इसी के साथ ही यातायात के नियमों की सामान्य जानकारी भी प्रदान किया।
मालवीय मिशन संस्था ने गुरु नानक की जयंती पर कम्बल वितरण किया
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की मालवीय मिशन संस्था द्वारा गुरुनाथ जयंती मनाई गई जिसमें आसपास के गांव की सैकड़ों निराश्रित महिलाओं को कंबल वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि एवं एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक मंदीप सिंह छाबड़ा ने कंबल वितरण करने के पश्चात विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मालवीय मिशन द्वारा सेवा का यह कार्य प्रशंसनीय है, उन्होंने पुत्र गुरु नानक को याद करते हुए कहा कि सबके कल्याण के लिए निरंतर कर्म करते रहिए और सभी को ईश्वर का अंश मानते हुए तन मन धन से उनकी सेवा कीजिए। मालवीय मिशन के अध्यक्ष चंद प्रकाश मिश्र ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं मालवीय मिशन ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य का विवरण प्रस्तुत किया।
गोवा फिल्म महोत्सव में जिले का फहरा परचम, 75 क्रिएटिव माइंड्स में चुने गए पंकज देवा
खागा, फतेहपुरः राम कृष्ण अग्रवाल। गोवा में आयोजित 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन बीती शाम मंगलवार को हो गया है। नौ दिवसीय इस समारोह का आयोजन बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें माटी के लाल पंकज देवा ने जिले का परचम फहराया।
दिलचस्प है कि जीवन के उद्देश्य पर आधारित फिल्म श्ला-मेरश् में पंकज के बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। पंकज खागा तहसील के फतेहपुर टेकारी गाँव के रहने वाले हैं। इन्होंने नगर के शुकदेव इण्टर कालेज से बारहवीं तक की पढाई की है।अरिजीत पॉल द्वारा निर्देशित फिल्म ला-मेर में पंकज ने मुख्य किरदार निभाया है, जिसका नाम जकार्ता है।
कुल बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में पंकज देवा की फिल्म को तीसरी सबसे बेहतरीन फिल्म के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस फिल्म में उनके अभिनय की देश-विदेश के नामी फिल्मकारों ने जमकर सराहना की।वही बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार ने कहा कि पंकज देवा ने जकार्ता के किरदार को बहुत ही बारीकी के साथ और प्रभावपूर्ण तरीके से निभाया है। वही हॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार कार्टर पिल्चर ने पंकज देवा के किरदार की तारीफ करते हुए कहा कि पंकज ने अपने चरित्र के विविध मनोभावों को बड़े साफगोई के साथ प्रदर्शित किया है, जो प्रभावपूर्ण हैं।
प्राधिकरण अवस्थापना निधि से शहर में लगेंगी तिरंगी-डेकोरेटिव लाइट
फिरोजाबाद। मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की 37 वीं बोर्ड बैठक हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने पिछली 36 वीं बोर्ड बैठक की पुष्टि एवं अनुपालन आख्या की स्वीकृति दी। जीआईएस आधारित फिरोजाबाद-शिकोहाबाद मास्टर प्लान 2031 में प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का निस्तारण कर मास्टर प्लान को मंडलायुक्त द्वारा फाइनल किया गया। वहीं मास्टर प्लान शासन को भेजने के निर्देश दिए।
एफएसडीए उपाध्यक्ष घनश्याम मीणा ने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के समक्ष बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखे। जिसमें सर्वप्रथम यातायात नगर योजना के अंतर्गत भूखंडों का विक्रय दर पुनः निर्धारित करने और नीलामी के माध्यम से उनका विक्रय करने की प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित शासनादेश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कमेटी से अनुमोदित कर इन भूखंडों का विक्रेता दर निर्धारित किया जाए। ई नीलामी के माध्यम से इनका विक्रय किया जाए।
एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्राचार्य को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में आयोग से चयनित प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया के दो वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर महाविद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके साथ ही प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में शिक्षण कार्य और बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है जिसमें सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षण एवं अनुशासन को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुये कहा कि बस जरूरत इसी ऊर्जा को बनाये रखने की है। कॉलेज के बच्चे अपने हैं और इनके भविष्य को संवारना हमारा सबसे बड़ा दायित्व है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान करते हुये कहा कि आप सभी के साथ मिलकर महाविद्यालय को नई ऊचाईयों पर ले जाते हुये विश्वविद्यालय का श्रेष्ठ कॉलेज बनाना है।
पूर्ण विधि विधान के साथ हुआ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन
फिरोजाबाद। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल एवं महावीर जिनालय में विगत आठ दिनों से मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित किये जा रहें श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का पूर्ण विधि विधान से समापन हो गया। हजारों श्रद्धांलुओं ने विधान में धर्म लाभ लिया।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल से श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। जो कि मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, पूजा ग्लास और आर्किड ग्रीन होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में सपन्न हुई। जहां पर श्रद्धांलुओं द्वारा श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर जिनाभिषेक किया गया। रथयात्रा में सबसे आगे दो घुड़सवार जैन ध्वज लेकर भगवान के रथ के आने का संकेत दे रहें थे। उनके पीछे इंद्र स्वरुप धारण किये रथ पर सवार दीपक जैन गोल्डी भगवान के सोधर्म इंद्र बने बैठे हुए थे। एवं उनके पीछे सैकड़ों श्रद्धालु इंद्र इन्द्राणी के स्वरुप में बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए चल रहें थे। उनके पीछे पालकी में माँ जिनवाणी विराजमान थीं तथा सबसे पीछे श्रीजी स्वर्ण रथ में विराजमान होकर चल रहें थे। रथयात्रा मार्ग श्रीजी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था।
गाय से टकराई बाइक एक की मौत दूसरा घायल
फिरोजाबाद। चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए कपड़े खरीदने जा रहे एक बाइक पर सवार दो दोस्तों की बाइक गाय से टकरा गई। फिसलकर गिरे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना नगला सिंघी के गांव भीकनपुर बझेरा निवासी 21 वर्षीय रिंकू के चचेरे भाई की 29 नवंबर को शादी है। उसकी शादी में जाने के लिए वह कपडे खरीदने के लिए अपने गांव के दोस्त विष्णु के साथ बाइक द्वारा फतेहाबाद जा रहा था। बाइक विष्णु चला रहा था। सोमवार शाम साढे छह बजे बाइक कोटरा की पुलिया के पास पहुंची तभी खेतों से निकली गाय सड़क पर आ गई और बाइक गाय से टकराकर फिसल गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर थाना डौकी पुलिस व स्वजन पहुंच गए। दोनों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फुटपाथ खाली कराने पहुंची प्रवर्तन दल की टीम
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल खान के नेतृत्व में सुभाष तिराहे से लेकर कंपनी बाग चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाकर फुटपाथ को खाली कराया गया। टीम सबसे पहले गांधी पार्क चौराहा स्थित ब्रज रसायन मिष्ठान भंडार पर पहुंची। जहॉ टीम ने फुटपाथ को खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके फुटपाथ पर रखे सामान को हटवाया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि फुटपाथ को खाली कर दो, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जायेगी और जुर्माना बसूला जायेगा। इसके बाद दोनो साइडों पर अतिक्रमण किये गये दुकानदारों एवं ठेलेवालों से भी फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए।
Read More »खेतों तक पहुंचने के लिए किसानों को नहीं मिल रहा रास्ता
फिरोजाबाद। खेतों तक पहुंचने का रास्ता बंद होने के बाद किसान एकजुट होकर उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे जीएम के संबोधित ज्ञापन देकर खेतों तक रास्ता देने की मांग की है। तीन दिन पहले ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर प्रदर्शन किया था।
मंगलवार दोपहर 12 बजे उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन के कार्यालय पहुंचे किसानों ने उन्हें ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई। किसानों ने बताया कि टूंडला से मितावली के बीच खंबा नंबर 1250/36 पर रेलवे द्वारा बैरिकेडिंग करने से किसानों का खेतों तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। गांव बन्ना, नगला गोला, गढ़ी भक्ति, एत्मादपुर, भीकनपुर आदि गांवों के किसानों की कृषि भूमि रेलवे लाइनों के बीच में है। चारों ओर से रेलवे लाइन से घिरी इस खेती तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता था, जिसे भी रेलवे ने बेरीकेडिंग कर बंद करा दिया। अभी आलू और गेहूं समेत विभिन्न फसलों का काम चल रहा है।
उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों नहीं मिल रहा 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडरः 30 को ज्ञापन
हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भारतीय जनता पार्टी रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में देने का वायदा/घोषणा कर रही है। लोगों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं यदि उनकी सरकार बनती है तो रसोई गैस सिलेंडर 450 का मिलेगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार है उत्तर प्रदेश के लिए डबल इंजन की सरकार होते हुए भी उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों को सिलेंडर 1000 रूपये का मिल रहा है ऐसा क्यों उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों ठगा जा रहा है आगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो घोषणाएं कर रही है उत्तर प्रदेश में सरकार होते हुए उन्हें लागू क्यों नहीं कर रही यह साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि भाजपा कहती कुछ है करती कुछ है।
Read More »