Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

प्राधिकरण अवस्थापना निधि से शहर में लगेंगी तिरंगी-डेकोरेटिव लाइट

फिरोजाबाद। मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की 37 वीं बोर्ड बैठक हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने पिछली 36 वीं बोर्ड बैठक की पुष्टि एवं अनुपालन आख्या की स्वीकृति दी। जीआईएस आधारित फिरोजाबाद-शिकोहाबाद मास्टर प्लान 2031 में प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का निस्तारण कर मास्टर प्लान को मंडलायुक्त द्वारा फाइनल किया गया। वहीं मास्टर प्लान शासन को भेजने के निर्देश दिए।
एफएसडीए उपाध्यक्ष घनश्याम मीणा ने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के समक्ष बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखे। जिसमें सर्वप्रथम यातायात नगर योजना के अंतर्गत भूखंडों का विक्रय दर पुनः निर्धारित करने और नीलामी के माध्यम से उनका विक्रय करने की प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित शासनादेश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कमेटी से अनुमोदित कर इन भूखंडों का विक्रेता दर निर्धारित किया जाए। ई नीलामी के माध्यम से इनका विक्रय किया जाए।

Read More »

एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्राचार्य को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में आयोग से चयनित प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया के दो वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर महाविद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके साथ ही प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में शिक्षण कार्य और बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है जिसमें सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षण एवं अनुशासन को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुये कहा कि बस जरूरत इसी ऊर्जा को बनाये रखने की है। कॉलेज के बच्चे अपने हैं और इनके भविष्य को संवारना हमारा सबसे बड़ा दायित्व है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान करते हुये कहा कि आप सभी के साथ मिलकर महाविद्यालय को नई ऊचाईयों पर ले जाते हुये विश्वविद्यालय का श्रेष्ठ कॉलेज बनाना है।

Read More »

पूर्ण विधि विधान के साथ हुआ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन

फिरोजाबाद। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल एवं महावीर जिनालय में विगत आठ दिनों से मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित किये जा रहें श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का पूर्ण विधि विधान से समापन हो गया। हजारों श्रद्धांलुओं ने विधान में धर्म लाभ लिया।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल से श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। जो कि मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, पूजा ग्लास और आर्किड ग्रीन होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में सपन्न हुई। जहां पर श्रद्धांलुओं द्वारा श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर जिनाभिषेक किया गया। रथयात्रा में सबसे आगे दो घुड़सवार जैन ध्वज लेकर भगवान के रथ के आने का संकेत दे रहें थे। उनके पीछे इंद्र स्वरुप धारण किये रथ पर सवार दीपक जैन गोल्डी भगवान के सोधर्म इंद्र बने बैठे हुए थे। एवं उनके पीछे सैकड़ों श्रद्धालु इंद्र इन्द्राणी के स्वरुप में बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए चल रहें थे। उनके पीछे पालकी में माँ जिनवाणी विराजमान थीं तथा सबसे पीछे श्रीजी स्वर्ण रथ में विराजमान होकर चल रहें थे। रथयात्रा मार्ग श्रीजी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था।

Read More »

गाय से टकराई बाइक एक की मौत दूसरा घायल

फिरोजाबाद। चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए कपड़े खरीदने जा रहे एक बाइक पर सवार दो दोस्तों की बाइक गाय से टकरा गई। फिसलकर गिरे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना नगला सिंघी के गांव भीकनपुर बझेरा निवासी 21 वर्षीय रिंकू के चचेरे भाई की 29 नवंबर को शादी है। उसकी शादी में जाने के लिए वह कपडे खरीदने के लिए अपने गांव के दोस्त विष्णु के साथ बाइक द्वारा फतेहाबाद जा रहा था। बाइक विष्णु चला रहा था। सोमवार शाम साढे छह बजे बाइक कोटरा की पुलिया के पास पहुंची तभी खेतों से निकली गाय सड़क पर आ गई और बाइक गाय से टकराकर फिसल गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर थाना डौकी पुलिस व स्वजन पहुंच गए। दोनों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More »

फुटपाथ खाली कराने पहुंची प्रवर्तन दल की टीम

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल खान के नेतृत्व में सुभाष तिराहे से लेकर कंपनी बाग चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाकर फुटपाथ को खाली कराया गया। टीम सबसे पहले गांधी पार्क चौराहा स्थित ब्रज रसायन मिष्ठान भंडार पर पहुंची। जहॉ टीम ने फुटपाथ को खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके फुटपाथ पर रखे सामान को हटवाया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि फुटपाथ को खाली कर दो, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जायेगी और जुर्माना बसूला जायेगा। इसके बाद दोनो साइडों पर अतिक्रमण किये गये दुकानदारों एवं ठेलेवालों से भी फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए।

Read More »

खेतों तक पहुंचने के लिए किसानों को नहीं मिल रहा रास्ता

फिरोजाबाद। खेतों तक पहुंचने का रास्ता बंद होने के बाद किसान एकजुट होकर उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे जीएम के संबोधित ज्ञापन देकर खेतों तक रास्ता देने की मांग की है। तीन दिन पहले ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर प्रदर्शन किया था।
मंगलवार दोपहर 12 बजे उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन के कार्यालय पहुंचे किसानों ने उन्हें ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई। किसानों ने बताया कि टूंडला से मितावली के बीच खंबा नंबर 1250/36 पर रेलवे द्वारा बैरिकेडिंग करने से किसानों का खेतों तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। गांव बन्ना, नगला गोला, गढ़ी भक्ति, एत्मादपुर, भीकनपुर आदि गांवों के किसानों की कृषि भूमि रेलवे लाइनों के बीच में है। चारों ओर से रेलवे लाइन से घिरी इस खेती तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता था, जिसे भी रेलवे ने बेरीकेडिंग कर बंद करा दिया। अभी आलू और गेहूं समेत विभिन्न फसलों का काम चल रहा है।

Read More »

उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों नहीं मिल रहा 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडरः 30 को ज्ञापन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भारतीय जनता पार्टी रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में देने का वायदा/घोषणा कर रही है। लोगों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं यदि उनकी सरकार बनती है तो रसोई गैस सिलेंडर 450 का मिलेगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार है उत्तर प्रदेश के लिए डबल इंजन की सरकार होते हुए भी उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों को सिलेंडर 1000 रूपये का मिल रहा है ऐसा क्यों उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों ठगा जा रहा है आगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो घोषणाएं कर रही है उत्तर प्रदेश में सरकार होते हुए उन्हें लागू क्यों नहीं कर रही यह साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि भाजपा कहती कुछ है करती कुछ है।

Read More »

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण

खागा, फतेहपुर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर थरियांव फतेहपुर द्वारा कूंधन ग्राम पंचायत में निःशुल्क तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य सतेन्द्र कुमार ने किया।
संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में कैसे महिलाओं को आदमी के संग कदम ताल की जरूरत है। और इन्होंने इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए अपने व्यावसाय को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही गांव में रहकर ही सिलाई के क्षेत्र में अपार सम्भावनाए बता कर अपनी आय बढ़ाने हेतु इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही प्रशिक्षार्थियों को उत्साहवर्धन भी किया। उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ साथ बैंक योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। जिससे आगे चलकर प्रशिक्षणार्थियों को कोई किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। तथा कैसे बैंक से जुड़कर ही कैसे समृद्धि करी जा सकती है इसके फायदे भी बताएं। इसके साथ ही कहा कि प्रशिक्षण के उद्देश्य को साकार करने हेतु दृढ़ संकल्पित काम शुरू करने की अपील किया।

Read More »

मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न

चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमेश कुमार सिंह एवं तहसीलदार नौगढ़ की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करा कर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराने के साथ फॉर्म 6 का वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा उपस्थित सैकड़ो छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मतदाता प्रशिक्षण अभियान 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं को मतदाता बनकर देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया।
तहसीलदार नौगढ़ राहुल सिंह ने मतदाता सूची में पंजीकरण करने से संबंधित प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक छात्राओं का पंजीकरण किए जाने पर विशेष बल दिया।

Read More »

कीट रोग एवं खरपतवारों से बचाव हेतु फसलों की करें निगरानीः कृषि रक्षा अधिकारी

कानपुर नगर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन ने बताया है कि रबी की प्रमुख फसलों गेंहूँ, राई/सरसों, मटर, आलू, में लगने वाले कीट रोग एवं खरपतवारों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करें, बारिस से तापमान में आयी गिरावट के कारण लगने वाले कीट, रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर फसल को तत्काल बचाने के लिये सुझाव एवं संस्तुतियों बतायी है, जिसमें गेंहूँ में चौडी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गुल्ली डंडा, जंगली जई, मटरी, चटरी, बथुआ, कृष्णनील आदि की समस्या देखी जाती है।
उन्होंने बताया कि सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गेहुसा (गुल्ली डंडा) एवं जंगली जई के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0जी0 33 ग्राम (2.5 यूनिट) मात्रा को 300 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिचाई के बाद 25-30 दिन की अवस्था पर फ्लैटपैन नाजिल से छिडकाव करें, सकरी एवं चौडी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत $ मेट सल्फ्यूरान मिथाइल 5 प्रतिशत डब्लू0जी0 40 ग्राम (2.5 यूनिट) अथवा मैट्रीब्यूजिन 70 प्रतिशत डब्लू०पी० की 0.25 किग्रा० मात्रा को 500 लीटर पानी या क्लोडिनाफास प्रोपारजिल 9 प्रतिशत $ मेट्रीब्यूजिन 20 प्रतिशत डब्लू0पी0 600 ग्राम मात्रा को 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिंचाई के बाद 25-30 दिन की अवस्था पर फ्लैटपैन नाजिल से छिडकाव करें, गेंहूं की फसल में मकोय खरपतवार के नियंत्रण हेतु कारफेन्ट्राजोन इथाइल 40 प्रतिशत डी0एफ0 की 50 ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मौसम के तापमान में गिरावट होने पर राई/सरसों की फसल में माहॅू कीट के प्रकोप होने की सम्भावना होती है।

Read More »