Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण

खागा, फतेहपुर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर थरियांव फतेहपुर द्वारा कूंधन ग्राम पंचायत में निःशुल्क तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य सतेन्द्र कुमार ने किया।
संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में कैसे महिलाओं को आदमी के संग कदम ताल की जरूरत है। और इन्होंने इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए अपने व्यावसाय को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही गांव में रहकर ही सिलाई के क्षेत्र में अपार सम्भावनाए बता कर अपनी आय बढ़ाने हेतु इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही प्रशिक्षार्थियों को उत्साहवर्धन भी किया। उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ साथ बैंक योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। जिससे आगे चलकर प्रशिक्षणार्थियों को कोई किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। तथा कैसे बैंक से जुड़कर ही कैसे समृद्धि करी जा सकती है इसके फायदे भी बताएं। इसके साथ ही कहा कि प्रशिक्षण के उद्देश्य को साकार करने हेतु दृढ़ संकल्पित काम शुरू करने की अपील किया। लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक जांच के बाद 31 प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया।