Monday, November 25, 2024
Breaking News

तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराने का आरोप

समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन ने की डीएम से शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराए जाने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से शिकायत की है। वहीं समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उनमें अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।

Read More »

लावारिश कार में बम की सूचना से हड़कंप

गांव मौहम्मदाबाद के पास हाइवे पर खड़ी मिली कार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद के पास हाइवे पर लावारिश कार में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। कार में बम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक छानबीन के बाद पुलिस कार को थाने ले गई। आज दोपहर हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब हाइवे पर एक लावारिश कार में बम होने की अफवाह क्षेत्र में तेजी से फैल गई। राह चल रहे राहगीर भी इधर-उधर हो गए। 

Read More »

विद्युत चोरी करते पकड़ा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव ठार हरवंश निवासी रामवीर पुत्र श्रीचन्द्र को चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। रामवीर अलग से केबल डालकर आटा चक्की और नलकूप चला रहा था। टीम में एसडीओ अनिल शर्मा, अवर अभियंता प्रमोद सिंह, अवर अभियंता धर्मेन्द्र राजपूत समेत अन्य शामिल रहे।

Read More »

पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

2017.04.22 08 ravijansaamnaएबीवीपी के पदाधिकारियों ने लाॅर्ड शिवा विद्यालय में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। नगर के लाॅर्ड शिवा स्कूल पर एबीवीपी द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पृथ्वी दिवस विश्व के 192 देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी एक व्यापक शब्द है। इसमें जल, हरियाली, वन्यप्राणी, प्रदूषण और अन्य कारक भी शामिल हैं। धरती को बचाने का आशय इन सभी की रक्षा करने से है। एबीवीपी के जिला प्रमुख रवि सक्सेना ने कहा कि इस धरती पर करोडों प्रकार की प्रजातियां जीवन यापन करती हैं। औद्योगिकीकरण के चलते पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है। हरियाली क्षीर्ण होने के चलते पशु, पक्षियों के अलावा मानव जीवन पर भी संकट आने लगा है। इसलिए हम सभी को धरती बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। 

Read More »

मेट्रो रूट का प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर वर्क्स ने किया निरीक्षण

2017.04.22 04 ravijansaamnaप्रबंध निदेशक ने कहा शहर में मेट्रो के चलते ही कम होगा वायुप्रदूषण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने आज चारबाग रैम्प एरिया से निरिक्षण की शुरुआत करते हुए हुसैनगंज से हजरतगंज तक के बीच चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस निरिक्षण के दौरान डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने प्रथम चरण के नार्थ साउथ काॅरिडोर में आने वाले चारबाग के रैम्प सेक्शन में चल रहे कार्यो का आंकलन करते हुए एलएमआरसी के कार्यदायी संस्था गुलेरमार्क कंपनी के इंजीनियरों से चल रहे कार्यो के बारे में पूछने के साथ ही दलजीत सिंह व कार्यदायी संस्था के स्टाफ के साथ पैदल ही वहां से केकेसी चैराहे के आगे चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य को देखने के साथ सड़क पर लगे रोड डिवाइर्डस और ट्रैफिक 

Read More »

खराब हैंडपंप समय से ठीक करायें तथा प्रत्येक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करेः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी ईओ की बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये देते हुए कहा कि वे अपने अपने शहरी क्षेत्रों व कस्बा के पेयजल संबंधित समस्या सभी हैंडपंपों में पानी आना, पानी की टंकियां साफ सुथरी तथा शहर के तालाबों आदि सभी समस्याओं का निराकरण कर व्यवस्थाओं को दुरस्त कर ले इसके अलावा जनपद के सभी खराब हैंण्डपंपों की मरम्मत भी 25 अप्रैल से पूर्व करा ले। रिबोर हैंडपंपों को समय से करवा ले व जनपद के जो खाली पड़े सभी तालाब जो सिचाई विभाग, नहर, नलकूप आदि व्यवस्थाओं के निकट है वे उनमें पानी से भरा ले ताकि गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों को दिक्कत न हो। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिये है। अतः संबंधित अधिकारी जनपद की सभी सड़कों पर मरम्मत आदि का कार्य कराकर सड़कों को गढ्ढा मुक्त कराये। 

Read More »

मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन किया जायेगा-मण्डलायुक्त

2017.04.22 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्य मंत्री के आदेशों का पालन किया जायेगा, बैठक में प्रदेश के उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी योजनाये प्रस्तुत की गयी थी, जिनको मण्डल स्तर पर पूरा कराने के लिए विभिन्न अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर उन योजनाओं को पूर्ण कराया जायेगा। ट्रैफिक व्यवस्था पर कहा कि जैसा भी हो उसको पूर्णतया सुधारा जायेगा। छ वर्ष पूर्व समन्वय समिति की स्थापना की गई थी अब पुन: इस समिति को सक्रिय कर विभागीय समन्वय स्थापित किया जायेगा। उक्त जानकारी नवागत मण्डलायुक्त पी०के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में अपने मण्डलायुक्त के कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सम्मुख दिये। उन्होंने कहा की समस्या के निदान के लिए वह स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

Read More »

एक स्वाभाविक वैचारिक समानता

Pankaj k singhभारत और इजरायल के मध्य एक स्वाभाविक वैचारिक और आत्मीय समानता का भाव विद्यमान रहा है। यद्यपि दोनों देश इस प्रकार की कूटनीतिक परिस्थितियों में उलझे रहते हैं कि वे चाहकर भी एक-दूसरे के प्रति संबंधों में गर्माहट का इजहार नहीं कर पाते। भारत में कतिपय घरेलू राजनीतिक कारणों से भी भारतीय सरकारें और राजनेता इजरायल को लेकर कुछ कहने से सहमे से रहते हैं। हाल ही में भारतीय राष्ट्रपति ने सनसनीखेज ढंग से अपनी विदेश यात्रा के एक कार्यक्रम को इसलिए बदल दिया, क्योंकि उस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें इजरायल की यात्रा करनी थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट कहा कि इजरायल वह तभी जाएंगे, जब इसके साथ ही उनका फिलीस्तीन यात्रा का भी कार्यक्रम तय किया जाए। इस घटना से भारतीय कूटनीति की दुविधा खुलकर सामने आ गई है। यह आश्चर्यजनक है कि भारत में विदेश नीति जैसे गंभीर मुद्दे को भी आज तक वोट बैंक पर आधारित घरेलू राजनीति से मुक्त नहीं किया जा सका है। प्रायरू भारत सरकार के प्रतिनिधि इजरायल के साथ अपने संबंधों को छिपाने का प्रयास करते हैं। भारत-इजरायल के मध्य संबंधों पर प्रायः पर्दा इसलिए भी डाला जाता रहा है, क्योंकि भारत को यह लगता है कि इससे अरब देश भारत से नाराज हो जाएंगे।

Read More »

मनरेगा के अन्तर्गत तीन-तीन तालाब अवश्य बनवाये-प्रभारी जिलाधिकारी

2017.04.21 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी/ सीडीओ श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में समस्त बीडीओ की बैठक आहूत की। श्री कुमार ने बैठक में निर्देश दिए कि इंदिरा आवास 2015- 16 में 20 आवासों का पैसा वापस किया जा चुका है एवं आठ आवास बचे हैं। सभी ब्लॉकों का जो लक्ष्य है उसे पूरा करें जो आवास बचे हैं उसे कैंसिल कराएं अथवा निस्तारित करें। जिन लाभार्थियों ने पैसा लेने के बाद आवास को पूर्ण नहीं कराया उनसे भुगतान की राशि के संदर्भ में आर सी जारी करें व एफ आई आर दर्ज करवाए। पीएमजीवाईएस में 5033 आवास स्वीकृत है व जियो टैगिंग 100 परसेंट है। एन आर एल एम में लक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ है अतः गत वर्ष का लक्ष्य मानते हुए समूहों का गठन करें। प्रत्येक विकासखंड में 10,10 के खंड का गठन कर लाभार्थियों के नाम बताएं। क्षेत्र पंचायत की परिसंपत्ति जैसे बीज भंडार, चिकित्सालय, स्कूल आदि पर क्षेत्र पंचायत का धन उपयोग में लगाएं।

Read More »

23 व 24 को विधुत आपूर्ति भंग रहेगी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विधुत पारेषण खण्ड हाथरस के अधिशासी अभियन्ता कृष्ण कुमार के अनुसार विधुत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है। कि 400 केवी उपके्रप्द्र आगरा पर क्षमता वृद्वि के अन्तर्गत 400/220/33 केवी -315एमवीए परिवर्तक के स्ािान पर उच्च क्षमता का 500 एमवीए परिवर्तक के लगने से सम्बधित अति आवश्यक कार्य किया जाना है। जिसके कारण दि. 23 अप्रैल एवं 24 अप्रैल को प्रातः 6 वजे से सायं 6वजे तक 400 केवी उपकेन्द्र आगरा से विधुत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इन दिवसों में 400 केवी उनकेन्द्र आगरा से जुडे हुये 132केवी उपकेन्द्र ताज, फाउन्ड्रीनगर, दयालवाग , सादावाद क्षेत्रो पोषित क्षेत्रो कर विधुत आपुर्ति प्रातः6 वजे से 8 वजे तक व 4 वजे से 6 वजे तक पूर्णत बाधित रहेगी। जनसाधारण को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

Read More »