Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

निकाय चुनाव 2023 रू निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मुस्तैद पुलिस प्रशासन

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में अधिकारी, कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों सहित बल्वा ड्रिल का अभ्यास कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को रबर बुलेट गन, अश्रु गैस गन, डंडा, हेलमेट, वॉडी प्रोटेक्टर आदि सभी दंगा निरोधी उपकरणों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही एसपी के निर्देश पर जनपद भर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में जगह-जगह सघन चेकिंग एवं तलाशी अभियान भी जारी है। हाईवे के साथ-साथ नगर की सड़कों पर आवागमन करने वाले वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए। यह सब देख कर अनुभव किया जा सकता है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए रायबरेली पुलिस पूरी तरह से तैयार दिख रही है। आज मंगलवार शाम से ही पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। अब ऐसे में चुनाव आयोग सहित, पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारियां और अधिक भी बढ़ गई है।

Read More »

निकाय चुनाव में जनपद में 9.55 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

♦ मथुरा वृंदावन नगर निगम के मतदाता दबाएंगे ईवीएम का बटन
मथुरा। निकाय चुनाव के लिए मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार अभियान के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी ओर से भरपूर जतन किया। प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं से खूब गुहार मनुहार की। जनता की ओर से आश्वासन भी खूब मिला, मतदाताओं का मन पढना हमेशा से ही टेढ़ी खीर साबित हुआ है। अनुमानों के आईने को झुठलाना मानो मतदाताओं की फितरत रही है। वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में 7 लाख 72 हजार 942 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर 3 लाख 30 हजार 140 महिला और 3 लाख 91 हजार 802 पुरुष मतदाता हैं। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिले में करीब 9.55 लाख मतदाता इस बार निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार मई को मतदान होना है, दो मई की शाम को प्रचार अभियान थम गया। 13 मई को मतदाताओं के भाग्य का फैसला सामने आएगा। कोसी नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में बेलेट पेपर से जबकि मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम से मतदान होगा। मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था।

Read More »

ब्लॉक से राज्य स्तर तक होगा मूल्यांकन, मिलेंगे पुरस्कार

मथुरा। ग्राम पंचायतों के बीच जारी स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा का मूल्यांकन कार्य एक मई से शुरू हो गया है। यह मूल्यांकन कार्य ब्लॉक से राज्य स्तर तक होगा और विजेता ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण की इस साल की प्रक्रिया एवं क्रियान्वयन सम्बन्धी दिशा निर्देश में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 से सम्बन्धित डैशबोर्ड, टूलकिट, बेसलाइन मूल्यांकन इत्यादि के सम्बन्ध में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत किस प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में प्रतिभाग करेगी और कैसे ओडीएफ प्लस की तीन श्रेणी में से किसी न किसी श्रेणी में स्थापित कर सकेगी। एक मई से 15 जून तक विकास खण्ड स्तर पर सभी स्वमूल्यांकित ग्राम पंचायतों का सहभागी का सत्यापन, 16 से 30 जून तक जनपद स्तर सभी स्वमूल्यांकित ग्राम पंचायतों में से विकास खण्ड द्वारा शार्ट लिस्ट की गई ग्राम पंचायतों की सहभागी सत्यापन, एक से 15 जुलाई 2023 तक राज्य स्तर पर सभी स्वमूल्यांकित ग्राम पंचायतों में से विकास खण्ड द्वारा शार्ट लिस्ट की गई ग्राम पंचायतों की सहभागी सत्यापन, 31 जुलाई तक जनपद स्तर पर श्रेष्ठ पंचायतों का चयन एवं पुरस्कृत करना, 15 अगस्त को राज्य स्तर श्रेष्ठ पंचायतों का चयन एवं पुरस्कृत करना, 16 जुलाई से 15 अगस्त तक राज्य स्तर द्वारा नामित उत्कृष्ठ ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्र एजेन्सी द्वारा सत्यापन तथा दो अक्टूबर को ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करना निश्चित हुआ है।

Read More »

डीपीआरओ ने ग्रामीणों की शिकायत पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य रोका

मथुरा। ग्राम पंचायत अडींग,विकास खंड गोवर्धन में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को दी गई। शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा एडीओ पंचायत गजेंद्र तोमर और अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय कुमार की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। समिति द्वारा प्रेषित संयुक्त रिपोर्ट में जांच अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य में नींव भरते समय गिट्टी आदि से ग्राउटिंग नही किया गया है, और बिना तराई के इंट, सीधी चिनाई में लगाई जा रही है। नींव में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही तत्काल आदेश द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कार्य को रोक दिया है, तथा ठेकेदार को निर्माण कार्य को तोड़कर पुनः अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी की उपस्थिति में निर्माण कार्य को कराए जाने का निर्देश दिया है।

Read More »

मुख्य सचिव ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु नामित अधिकारियों के साथ की बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु नामित अधिकारियों के साथ बैठक की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 5 मई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लांच सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गेम के लोगो, मैस्कॉट व एंथम को लांच किया जाएगा। दिनांक 25 मई, 2023 से लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ होगा और दिनांक 3 जून, 2023 को वाराणसी के बीएचयू कैंपस में इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि आयोजन की समस्त तैयारियों को समय से पूरा करा लिया जाए। जिस प्रकार से जीआईएस एवं जी-20 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था, उसी प्रकार इसका भी सफल आयोजन सुनिश्चित कराया जाये। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। खिलाड़ी गेम्स के बाद जब वापस लौटें तो उनके मन में यूपी की एक अच्छी छवि होनी चाहिए। महिला एथलीट्स की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। खिलाड़ियों के रुकने और खाने-पीने की सर्वाेत्तम व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए। कार्यक्रम स्थल एवं शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिये। आयोजन के लिये नामित अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में पहले से सेंसटाइज कर दिया जाये।

Read More »

कानपुर नगर निगम चुनाव : वार्ड 45 में भाजपा प्रत्याशी के सामने विपक्षी दलों ने नहीं उतारे प्रत्याशी ?

कानपुर नगर: अवनीश सिंह। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के चलते राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ है। ऐसे में महानगर के 110 वार्डों में एक ऐसा भी वार्ड है जहां वोट पड़ने से पहले ही लड़ाई बड़ी रोमांचक मोड़ पर आ गई है। पूरी खबर कानपुर महानगर के 110 वार्डों में सबसे छोटे वार्ड 45 की है चर्चा है इस निकाय चुनाव में वार्ड 45 में बसपा,कांग्रेस,आप पार्टी सहित सरकार की धुर विरोधी कही जाने वाली समाजवादी पार्टी ने भी समर्पण कर दिया। मौजूदा समय चुनाव त्रिकोणीय हो गया है यहां पर सिर्फ बीजेपी ने अपना प्रत्याशी को मैदान में उतारा है वहीं दूसरी ओर लड़ाई में दो निर्दलीय प्रत्याशी मुख्य रूप से मैदान में उतरे है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा है, वहीं सपा के प्रत्याशी ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी को कर दिया है। चुनाव में इस बार भाजपा ने भावना सत्येन्द्र द्विवेदी पर अपना दांव आजमाया है वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी कामिनी मनोज यादव व रेनू अर्पित यादव मैदान में है।

Read More »

‘तलाक’ पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अब पति-पत्नी को नहीं करना होगा 6 महीने का इंतजार

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने आज सोमवार को तलाक पर अहम फैसला सुनाया है। शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि अगर पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ जाएं और शादी का जारी रहना संभव न हो, तो वह सीधे अपनी तरफ से तलाक का आदेश दे सकता है। कोर्ट ने कहा कि वह भारत के संविधान के आर्टिकल 142 के तहत बिना फैमिली कोर्ट भेजे तलाक को मंजूरी दे सकता है। इसके तहत शादीशुदा जोड़े को तलाक लेने के लिए छह महीने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने तलाक से जुड़ी एक याचिका पर व्यवस्था दी कि अगर रिश्तों में सुधार की गुंजाइस नहीं बची है तो दंपति को 6 महीने की जरूरी प्रतीक्षा अवधि के इंतजार की जरूरत नहीं है। जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कहा, ‘हमने अपने निष्कर्षों के अनुरूप व्यवस्था दी है कि इस अदालत के लिए किसी शादीशुदा रिश्ते में आई दरार के भर नहीं पाने के आधार पर उसे खत्म करना संभव है. यह सरकारी नीति के विशिष्ट या बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं होगा।’
यह फैसला जस्टिस एसके कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एएस ओका और जस्टिस जेके माहेश्वरी की संविधान पीठ ने सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति से तलाक पर ये फैसला सुनाते हुए गाइडलाइन भी जारी की है। कोर्ट ने गाइडलाइन में उन वजहों का जिक्र किया है जिनके आधार पर पति-पत्नी का रिश्ता कभी पटरी पर ना आने वाला माना जा सकता है। कोर्ट की ओर से जारी गाइडलाइन में रखरखाव, एलिमनी यानी गुजारा भत्ता और बच्चों के अधिकारों के संबंध में भी बताया गया है।

Read More »

चरम पर पहुंचा बिटटू भैया का चुनाव प्रचार

मथुरा; श्याम बिहारी भार्गव । कांग्रेस के अधिकृत मथुरा-वृंदावन नगर निगम मेयर पद के अनुभवी प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिटटू भैया का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। वह जिस गली, मुहल्ला और बाजार में होकर भ्रमण करने के लिए निकल रहे हैं, वहीं उनको अपार जन समर्थन मिल रहा है। मतदाता उनको विजयश्री का आशीर्वाद दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा बिटटू भैया ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ गांव गिरधर पुर की ब्रह्मपुर कालोनी से की। प्रधान रामजीत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों महिला पुरुषों ने उनका स्वागत किया और कहा कि अब जनता ने भी मान लिया है कि मेयर के चुनाव में बिटटू भैया की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने चार मई को जनता बिटटू भैया के पक्ष में मतदान करके नगर निगम की सत्ता को बदलने का काम करेगी। यहां से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ने शिवाशा एस्टेट में जनसपंर्क किया। कालोनी के लोगों ने कुलदीप और सुंदर सिंह के नेतृत्व में प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में पीएफ कमिश्नर ने लगाया जन सुविधा कैम्प

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में लखनऊ मण्डल के पीएफ कमिश्नर ने अपनी पूरी टीम के साथ जन सुविधा कैम्प का आयोजन किया। जिसमें टीम के साथ स्वयं भी उपस्थित रहकर पीएफ विभाग आपके द्वार जैसी भावना को साकार किया। पीएफ कमिश्नर ने ऊंचाहार परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के पीएफ सेटलमेंट में आ रही समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
इतना ही नहीं, उन्होंने सभी एजेंसियों से अपील की कि सभी श्रमिकों की पीएफ संबंधी सुविधा के प्रति सजग व संवेदनशील रहें, क्योंकि श्रमिक किसी भी उद्योग की प्रगति के मूल आधार होते हैं। इसलिए सभी श्रमिकों का न्यूनतम वेतन, उनकी सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य सुविधाओं को प्रदान करने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पीएफ कमिश्नर ने एनटीपीसी की कार्य संस्कृति की भूरि-भूरि सराहना करते हुए श्रमिकों के पीएफ अदायगी पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर पीएफ कमिश्नर ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि ईपीएस – 95 पेंशन के निर्धारण में पीएफ डिपार्टमेंट से अपेक्षित सहयोग में उनकी ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Read More »

जन अधिकार पार्टी का चुनाव कार्यकाल खुला

कानपुर देहात। जिले के तहसील सिकंदरा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा सिकंदरा में निकाय चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। जन अधिकार पार्टी ने सिकंदरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद से डॉ वीरेंद्र सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा द्वारा फीता काट कर किया गया। जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा ने वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा और सपा उम्मीदवारो से कड़ी टक्कर होने के उपरान्त जन अधिकार पार्टी विजयश्री हासिल करेगी। चुनावी कार्यालय उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष लल्लन सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा, आकाश सक्सेना, अनुराग सिंह, पप्पू, मोहन, मोहित, रानू, श्यामू, रोहित इत्यादि मौजूद रहे।

Read More »