फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी उद्योग बंधुओं के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियंे।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के औद्योगिक क्षेत्र को समर्थ व सक्षम बनाने के लिए मोटिवेट करते हुए कहा कि फिरोजाबाद के उद्योग बंधु अपनी अगली पीढी के लिए अपने उद्योग को और अधिक विकसित करने के लिए ऐसी कार्ययोजनाऐं बनाए। जिसमें सरकार पर निर्भरता कम हो और स्वंय का अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो सके। उन्होने उद्योग बंधुआंे की मांग पर उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक शुक्रवार को पूरे दिन अपनी कार्यालय में बैठकर उद्योग बंधुओं से मिलेंगे और उनके साथ एक औपचारिक बैठक भी करेंगे। बैठक के दौरान यूपीसीडा जलेसर रोड आवासीय कॉलोनी के भू-खण्ड स्वामियों द्वारा शिकायत की गयी कि यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक अभियंता द्वारा रजिस्ट्री होने के उपरांत उन्हे अभी तक कब्जा पत्र व भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृत नही किए जा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता दिखाते हुए मौके पर ही कब्जा पत्र दिलवाऐं और क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह जिन भूखण्ड स्वामियों ने अपने मानचित्र कार्यालय को प्रस्तुत कर दिए है उन्हे कल तक स्वीकृत पत्र उपलब्ध करा दिए जाए।
जायंटय ग्रुप महिला शक्ति लगायेंगी निःशुल्क नेत्र जांच शिविरि
फिरोजाबाद। जायंटय ग्रुप महिला शक्ति की एक बैठक संस्था की अध्यक्षा अनु बंसल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में जिसमे हर वर्ष की तरह इस बार भी निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
संस्था अध्यक्षा अनु बंसल ने बताया कि 13 अप्रैल दिन बुधवार को सीबी गेस्ट हाउस में निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगाया जायेगा। वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल ने कहा कि कैम्प पूर्णतया निःशुल्क होगा। मोतियाबिन्द की जाँच के बाद उचित समय पर जिला अस्पताल के कुशल डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन होंगे।
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विषयों में टॉपर करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. निर्मला यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज संगीत विभाग डा. निष्ठा शर्मा के निर्देशन में सरिता यादव, कंचन, मुस्कान आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। सरिता यादव ने सुख के सब साथी दुख में न कोय गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया। बीएससी की छात्रा मोनिका ने ’मां पर सुंदर कविता प्रस्तुत कर जीवन में मां के महत्व को उजागर किया। इसी क्रम छात्राओं की शैक्षिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय स्तर पर समस्त विभागों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
⇒दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद। दिल्ली के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें हमले के दोषियों को आजीवन करावास देने की मांग की है।
गुरूवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हुये हमला देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरे घाव कर रहा है। दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है। जिसकी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है। इस खराब कानून व्यवस्था के लिए देश के गृहमंत्री जिम्मेदार है।
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी विदाई
फिरोजाबाद। जनता जूनियर हाईस्कूल उरमुरा में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रामशंकर को प्रबंध समिति एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा शॉल व फूल माला पहनाकर विदाई दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। शिक्षण कार्य से निवर्त होने के बाद सामाजिक जिम्मेदारी का भार कंधे पर आ जाता है। इसलिए राम शंकर को अपने अनुभव समाज के बीच ताजा करके समाज को दिशा देनी चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य अमरदीप भारद्वाज, प्रधानाचार्य करतार सिंह यादव, अतर सिंह राजपूत आदि मौजूद है।
ठेका सफाई कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर पालिका में किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं नगर अध्यक्ष सुजीत बाल्मीकि के नेतृत्व में शिकोहाबाद नगर पालिका में चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन अर्धनग्न होकर भीख मांगकर विरोध किया।
विनय बाल्मीकि ने बताया ठेका सफाई कर्मचारियों का आठ माह के वेतन को लेकर नगर पालिका शिकोहाबाद में प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आज सातवें दिन अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
नर्वल क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर
कानपुर नगर: राघवेन्द्र सिंह। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सभी तहसीलों में शुरू हो चुकी है। तालाब, खलिहान आदि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराए जा रहे हैं एवं जिन कब्जों पर निर्माण है उन निर्मार्णों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की गई और उप जिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार की टीम द्वारा आज सरसौल, सवायजपुर, पौहार, डोमनपुर इत्यादि गांव में तालाब, खलिहान, चारागाह इत्यादि की भूमि को सुरक्षित करते हुए उनके अतिक्रमण को हटाया गया।
हिन्दू नववर्ष पर विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल द्वारा शहर में विशाल व भव्य कार्यक्रम होंगे आयोजित
हाथरस। चैत्रे मासि जगद् ब्रह्मा ससर्ज प्रथमे अहनि, शुक्ल पक्षे समग्रेतु तु सदा सूर्याेदये सति। ब्रह्म पुराण में वर्णित इस श्लोक के अनुसार चैत्र मास के प्रथम सूर्याेदय पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन से विक्रमी संवत की शुरुआत होती है। और इस बार नव संवत्सर 2079 पर 2 अप्रैल को पूरे शहर में भव्य विशाल एवं ऐतिहासिक नव संवत्सर शुभकामना संदेश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि पूरे शहर को भगवा तोरण द्वारों से जहां सजाया जा रहा है। वहीं शोभायात्रा में अद्भुत एवं भव्य झांकियां भी शामिल होंगी और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र पद्धति के शिवगर्जना ढोल होंगे।
उक्त जानकारी आज विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आगरा रोड पर गैलेक्सी होटल के पास स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता में नव संवत्सर शुभकामना संदेश यात्रा के कार्यक्रम संयोजक एवं जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल व कार्यक्रम सह संयोजक व जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा कहीं गई । उन्होंने कहा कि सृष्टि की वर्षगांठ का दिन है नव संवत्सर।
मण्डलायुक्त ने कार्यालयों का निरीक्षण कर दिये निर्देेश
कानपुर: प्रभात गुप्ता। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालय में समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और जनता की शिकायतों को प्रभावी ढंग से निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शासन द्वारा भी समय समय पर औचक रूप से कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की समय से उपस्थिति, साफ-सफाई एवं पत्रावलियों व जनता की शिकायतों के समय से निष्पादन की जांच कर दोषी अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में मण्डलायुक्त/श्रमायुक्त, उ0प्र0 द्वारा पूर्वान्ह 10ः10 से 10ः30 बजे के बीच श्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें फैसल आफताब, अपर श्रमायुक्त एवं अंजूलता, अपर श्रमायुक्त उपस्थित रही।
प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोसव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया
कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षिक सत्र के समापन पर आज प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा, रसूलाबाद में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें कक्षा पाँच व अन्य कक्षाओं के बच्चों के बीच विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित ग्राम प्रधान जयचंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की सीढ़ी है। सच्चे मन से किया गया प्रयास कभी विफल नही हो सकता। संस्था प्रमुख डा0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि सही समय पर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा बच्चों में ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं यह उसे अपने लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित करते हैं आप लोग कठिन परिश्रम करिए सफलता अवश्य मिलेगी।