सादाबाद। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा में शुक्रवार को विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ताराचंद, श्याम सुंदर, राधेश्याम व राजकुमार पुत्रगण श्यामलाल निवासीगण कुरसंडा ने इस बार खेत में गेंहू की फसल की थी। इनके खेत के ऊपर से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को लाइन में फॉल्ट होने से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में भयानक आग लग गई। इससे बीस बीघा खेत की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों की मानें तो आग लगने से करीब पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में पीड़ित किसानों ने अधिशाषी अभियंता को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है।
Read More »पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनाकर लाभ ले रहे कोटेदार व ग्राम प्रधान
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जब गांव के कोटेदार और प्रधान भी पात्र गृहस्ती के लाभार्थी बन जाए तो आम जनता को लाभ से वंचित रहना ही पड़ता है। यह महीने दो महीने से नहीं हो रहा है बल्कि काफी अरसे से एक ग्राम सभा के कोटेदार और प्रधान निःशुल्क राशन का लाभ ले रहे हैं।
उपरोक्त मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के गांव शहजादपुर का है। गांव के शत्रुघन सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें आरोप है कि गांव के कोटेदार और ग्राम प्रधान दोनों का काफी पहले से पात्र गृहस्ती का राशन कार्ड बना हुआ है। दोनो लोग लगातार हर महीने सस्ते मूल्य पर और निःशुल्क राशन का लाभ ले रहे है।
नये गेहूँ क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं पूरी करके किसानों से शुरू करें खरीदः डीएम
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद में किसानों की समस्या को देखते जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने जनपद में गेंहू के नए खरीद केंद्रों को खोलने का आदेश दिया है जिससे किसान आसानी से और समयानुसार अपनी फसल को बेंच सके।
बताते चलें कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेशानुसार, क्रय एजेन्सी उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 (पी0सी0एफ0) द्वारा ब्लाक छतोह, बछरावां, शिवगढ़ ऊँचाहार एवं डलमऊ में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है।
युवक ने टंकी पर चढ़कर लगाई छंलाग, इलाज के दौरान मौत
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से उसे इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस युवके के छलांग लगाने के कारणों की जांच में जुटी।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस दो का है और मिली जानकारी के अनुसार, जरौली फेस टू निवासी प्राईवेट कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार दीक्षित के छोटे बेटे प्रान्सू उर्फ बेटू ने अज्ञात कारणों से घर के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पार्क में बैठे अन्य युवकों की मदद से युवक की माँ अंजू व भाई अंकुर घायलावस्था में बेटू उर्फ प्रांशू को निजी अस्पताल ले गये जहां से गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुहल्ले वालों की मानें तो छलांग लगाने वाला बेटू अवारा किस्म का था। जिससे उसके परिजन परेशान रहते थे। यहांतक कि मृतक का बड़ा भाई अंकुर समझाया करता था जिससे दोनों भाइयों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो पार्क में दिनभर आराजक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है। नशेबाजों और जुआड़ियों की दिन हो या रात गाली गलौच की आवाजें सुनाई देती रहतीं हैं। लोगों ने बताया कि पार्क की अराजकता के बारे में कई बार क्षेत्रीय पुलिस को भी जानकारी दी गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ और पार्क अराजकता का अड्डा बना हुआ है। यह भी पता चला कि पुलिस के आते ही अराजक लोग भाग जाते हैं और पुलिस के जाते ही दोबारा जुआ का फड़ सज जाता है।
पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के लिये केन्द्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी हैं जिम्मेदार
खाने-पीने की चीजों से लेकर जिस तरह पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है, वह चिंता की एक बड़ी वजह है। इसके लिये कहीं न कहीं केंद्र और राज्य सरकारों का मुनाफाखोर आचरण पूरी तरह से जिम्मेदार है। पांच राज्यों में सम्पन्न हुए चुनावी दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी ना करने के पीछे मतदाताओं की नाराजगी से बचने हेतु एक मजबूरी थी और जैसे ही नतीजे आ गये, मतलब निकला तो मंशा उजागर हुई और परिणामतः पेट्रोलियम पदार्थाे में लगभग हर रोज बढ़ोत्तरी जारी है।
इसमें कतई दो राय नहीं कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है और गरीब तबके व हाशिये पर मौजूद तबके के लिए ज्यादा मुश्किलें बढ़ती जातीं हैं। वर्तमान में देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें रोजाना बदलना व बढ़ना शुरू हो गई हैं। जो निरन्तर जारी रहने की उम्मीद है। वहीं पिछले वर्षाे की बात करें तो पूरी दुनियाँ में कोविड-19 महामारी के चलते क्रूड की कीमतें नीचे आई थीं लेकिन भारत में ईंधन के दाम कम नहीं किये गये थे।
केन्द्र सरकार एक तरफ तो बड़े उद्योगों व नौकरीपेशा के हित के लिए समय-समय पर राहत के पैकेज घोषित किया करती है लेकिन जिस पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बढ़ोत्तरी के चलते समूची अर्थव्यवस्था प्राथमिक स्तर से ही प्रभावित होना शुरू हो जाती हैं उनके बारे में वह बेहद असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है। इस असंवेदनशीलता का शिकार हर वर्ग हो रहा है लेकिन मध्यमवर्गीय तबका सबसे ज्यादा हुआ है और हो रहा है ?
जेपी पब्लिक स्कूल बाबूगंज में मेधावी छात्र एवं छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । विद्यालयों में छात्रों को परीक्षा परिणामों में सर्वाधिक का अंक मिलने पर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय हमेशा से छात्रों को पुरस्कृत करते आए हैं। इसी क्रम में जेपी पब्लिक स्कूल बाबूगंज ऊंचाहार में भी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को । इसके साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की उपयोगिता को बताया और बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य हैं और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कली को खिलाने के लिए अनुशासित शिक्षा ही सर्वाेत्तम है।
कार्यक्रम के दौरान जेपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रमाकांत त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । छात्र जीवन की परीक्षा का परिणाम उनकी लगन, मेहनत और संघर्ष पर निर्भर करता है। वहीं जब छात्रों को अपने इस तपस्या का फल वितरित किया जाता है तो वह प्रफुल्लित हो उठते हैं और यही परीक्षा फल उनके अभिभावकों के हृदय को भी गदगद कर देता है।
बता दें कि गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,एनटीपीसी ऊंचाहार में गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल एक समारोह आयोजित करके छात्रों को वितरित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम तथा विशिष्ट अतिथि एवं समिति के सदस्य गया प्रसाद गुप्त द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन के द्वारा किया गया। अतिथियों के सम्मान में प्राशू ,सलोनी तथा कर्णिका मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया। परीक्षा फल का वृत्त निवेदन परीक्षा प्रमुख दुर्गेश चंद पांडे ने प्रस्तुत किया। समारोह में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के साथ साथ उन के अभिभावक भी सम्मानित किए गए। जूनियर की कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के लिए जया शुक्ला को विशेष पुरस्कार दिया गया। वही सीनियर की कक्षा में उनकी बड़ी बहन अपर्णा शुक्ला सर्वाधिक अंक लाकर विशेष पुरस्कार की हकदार बनी।
समझौते के बाद गरीब किसान हुआ जातिगत राजनीति का शिकार व गया जेल
इटावाः डॉ0 राहुल तिवारी। मामला चकरनगर ग्राम गौहानी थाना चकरनगर जनपद इटावा का है जहां पर अपने ही खेत से एक दलित वर्ग की बच्ची को अवैध रूप से आलू खोदने के लिए मना करने पर किसान मोहन तिवारी को विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा पंजिकृत कर छेड़खानी के आरोप में जेल भेज दिया गया। जबकि उसी गाँव के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में किसान मोहन तिवारी बिल्कुल ही निर्दाेष है ग्रामीणों के अनुसार विवाद के बाद पुलिस व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनो पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद भी भीम आर्मी के कुछ सदस्यो ने इस मामले को वेवजह तूल पकड़ा दिया है। ग्रामीणों ने देर शाम एकत्र होकर मोहन तिवारी पुत्र रामानंद तिवारी को सामूहिक रूप से निर्दाेष बताते हुए कहा कि, इस मामले में किसान मोहन तिवारी की कोई गलती नहीं है उनके द्वारा अपने ही खेत से आलू उठाने पर उस बच्ची को रोका गया था और उसका आलू से भरा थैला रखवा लिया था। लेकिन इस बात पर दलित समाज ने इकट्ठा होकर मोहन को झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भिजवा दिया है।
Read More »इटावा सत्र न्यायालय से दोषमुक्त होकर बरी हुये इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह
इटावाः डॉ0 राहुल तिवारी। जनपद में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को आज उन पर चल रहे मुकदमें में अपर सत्र न्यायालय द्वारा निर्दाेष करार दे दिया गया । इस आदेश के बाद जिले भर की पुलिस में भारी खुशी की लहर दौड़ गई। वही उनके अधिवक्ता अश्वनी सिंह एडवोकेट ने बताया न्यायालय इटावा द्वारा आज दोषमुक्त करार कर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को न्याय मिल गया है अब वह जल्द ही अपनी सेवाएं जनता को पुनः दे सकेंगे। विदित हो कि, जिला इटावा के थाना सिविल लाइन में पिछले दिनों एक नाबालिग द्वारा दी गई तहरीर के आधार बिना जांच किये दीपावली वाले दिन दुष्कर्म एवं पास्को का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद इटावा पुलिस द्वारा एसएसपी इटावा के आदेश पर उक्त इंस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था तथा इस दौरान उन्हें हाई कोर्ट प्रयागराज से जमानत भी मिल गई थी। इस मामले की पैरवी कर रहे इटावा के तेजतर्रार एडवोकेट अश्वनी सिंह ने बताया आज इटावा पास्को एक्ट न्यायालय से उन्हें दुष्कर्म के आरोप से पूरी तरह निर्दाेष साबित कर दिया है उन्होंने बताया जिला न्यायाधीश इटावा के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि, उक्त पुलिस इंस्पेक्टर पहले थाना भरथना कोतवाली ,न्यायालय सुरक्षा इटावा प्रभारी,थानां प्रभारी भरेह समेत थानां चकरनगर प्रभारी तौर पर भी तैनात रहे है । उक्त इंस्पेक्टर के साथ मुकदमा में दुष्कर्म मुकदमा की वादी का पति मोहित उर्फ कल्लू भी नामजद था ।
Read More »गैस, पैट्रोल-डीजल की दामो में वृदि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और पीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में गांधी पार्क चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम कम करो के नारो की तख्ती लेकर केंद्र सरकार के विरोध मेें जोरदार नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा और विश्वासघात और छल किया है। चुनावों में लोगों के वोट बटोरने के लिए लगभग 137 दिनों तक पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दामों को स्थिर रखा गया। अब पिछले लगभग 9 दिनों से लगातार इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। गैस सिलेंडर पर 50 रू बढ़ाकर कर जनता की कमर तोडने का काम किया है। डीजल नौवें दिन सौ के पास एवं पेट्रोल की कीमत सौ रूपये के पार पहुच गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के मूल वर्ष 2014 में कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 410रू प्रति सिलेंडर मिला करता था। जो कि अब बढ़कर ज्यादातर शहरों में 1000 रूपये के पार हो गया है।