मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भ्रमण करने पहुंचे। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव परिजनों के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल की प्राकृतिक स्थल धनराज मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही इस मौके पर निधिवन राज मंदिर के सेवायतो के द्वारा तेज प्रताप यादव का माला व पटुका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वही इस मौके पर बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें वृंदावन आने पर एक अलग ही ताकत प्राप्त होती है। वह यहां आकर भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंग जाते हैं और मोह माया को छोड़कर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में राधा नाम सुमिरन करते हुए प्रभु का स्मरण करते हैं।
Read More »रस्सी पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा कस्बे में डूंडाहेड़ा मार्ग स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि खेकड़ा पुलिस को आज सुबह सब्जी मंडी के पास स्थित कब्रिस्तान में एक युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर खेकड़ा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो पाई है और मृतक के पास से एक सुसाइड नोट व एक मोबाईल मिला है।
युवक – युवतियों में बढ़ रहा है जिम का क्रेज
कानपुर: स्वप्निल तिवारी। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पिछले कई सालों में जिम का क्रेज युवक व युवतियों में काफी बढ़ा है। शहर में युवाओं में इसका खासा क्रेज देखा जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शहर के जिमों में सुबह शाम लगने वाली भीड़ है। खास बात यह है कि युवकों के साथ युवतियों में भी अपने शरीर को फिट रखने की चाहत काफी बढ़ी है। वे भी घर के कामों को निपटाकर जिम की ओर रुख कर रहीं हैं।काकादेव स्थित नीर क्षीर चौराहा पर टाइटन क्रिव फिटनेस के आनर संचालक हर्षित सिंह व साहिबा गुप्ता ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन करीब सौ से अधिक लोग जिम व योगाभ्यास के लिए आते हैं।इनमें करीब 60 फीसद युवा वर्ग, 25 फीसद अधेड़ उम्र के लोग व 15 फीसद वृद्ध भी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार के एक्सरसाइज, एरोबिक्स, बाल एक्सरसाइज, मेट एक्सरसाइज, एबीएस एक्सरसाइज उपलब्ध है। वजन कम करने के लिए स्लिमिंग, टक थेरेपी, मसाज भी लोग पसंद करते हैं। इसके अलावा जिम के उपकरणों में क्रास ट्रेनर, हार्स राइडर, ट्रेड मिल जोगर, मल्टी फ्लैक्स, ट्वीस्टर, बाइब्रेटर, साइकलिंग भी उपलब्ध है।
Read More »शिविर में 80 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के तत्वावधान में श्याम लाल मदन लाल धर्मशाला में 71 वीरक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राया कोतवाली प्रभारी ओम हरि वाजपेई ने बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं स्वयं रक्तदान कर किया। ओमहरी वाजपेई ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। हमें हर तीन से चार माह बाद रक्तदान करना चाहिए। जिससे जरूरतमंद की मदद हो सके। शुभम अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान हुआ जो सद्भावना ब्लड बैंक में एकत्रित होगा। संस्थापक अमित गोयल ने बताया शिविर में महिलाओं, व्यापारियों ने और युवाओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। कॉर्डिनेटर यतेंद्र फौजदार ने सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं राया वासियों का सफल शिविर के लिये धन्यवाद किया।
Read More »पुलिस ने इनामी अपराधी और फरारी में मदद करने वाले को दबोचा
मथुरा। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए इनामी बदमाश को पुलिस ने रात में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान मदद करने वाले उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना शेरगढ़ पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को यह सफलता मिली। 25 हजार के इनामी बदमाश असरू पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ़ को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। असरू के पैर में गोली लगी थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 26 दिसम्बर की सुबह वह जिला अस्पताल से भाग निकला था। इसके बाद एसएसपी ने अभिरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। एसएसपी शैलेश पांडेय ने फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था। कई जनपदों में बस, टैक्सी, टेम्पू स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर जाकर सूचना संकलित की। दिल्ली, एनसीआर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर (राजस्थान), पलवल, नूँह, मेवात (हरियाणा) आदि में बसों व सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चस्पा की गयी।
Read More »मृतक के परिजनों का सौ सैय्या में हंगामा, हड़ताल पर स्टाफ
⇒वार्ड बॉय का आरोप मुझे गाडी में डाल कर ले गए लोग, जमकर पीटा
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन दर्शनार्थ आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में एक गेस्ट हाउस में मौत हो गई। मृतक की पत्नी, बेटी को भी उसके साथ सौ सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों और हॉस्पिटल के स्टाफ में कहा सुनी हो गई। स्टाफ का आरोप है कि मृतक के परिजन ने हंगामा किया और स्टाफ के साथ मारपीट की। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है जिससे इस तरह के हालात पैदा होने की मुख्य वजह सामने आ पाती। अस्पताल के सीएमएस डा. देवेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था। राजकुमार सेथिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मृतक की बेटी और उनकी पत्नी को भर्ती किया गया था। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी। संदेहास्पद लग रहा था इसलिए जो भी वैधानिक कार्यवाही होती है वह की गई थी। इमरजेंसी स्टाफ द्वारा यह कार्यवाही की गई थी। सुबह यह पता चला कि जब बॉडी पोस्टमार्टम के लिए जा रही थी उन लोगों ने हमारे इमरजेंसी स्टाफ के साथ हाथापाई और मारपीट की।
शीत लहर जारी, तीन जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद
⇒सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को जारी किया आदेश
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को सुबह से ही धूप खिली लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को राहत नहीं मिलने दी। जिलाधिकारी ने 29 दिसम्बर से तीन जनवरी तक कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। बुधवार को राया कृषि फार्म पर अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम का पूर्वानुमान है कि मौसम में गर्माहट आएगी। गुरुवार को हल्के बादल छाएंगे। डीएम ने कहा कि विगत दिनों में मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सरकारी एवं प्राइवेट के समस्त बोर्ड के स्कूल संचालक के स्वामियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन करें।
सीएमओ ने डीएम के पाले में डाली गेंद, आईएमए बोली दबाव में हुई जांच
⇒एक निजी हॉस्पिटल पर महिला के इलाज में लापरवाही का है मामला
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के एक निजी अस्पताल में महिला के इलाज में लापरवाही बरते जाने और उसकी मौत के मामले में आईएमए खुल कर निजी चिकित्सालय के पक्ष में आ गई है। बुधवार को एक बार फिर आईएमए मथुरा इकाई का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिलने पहुंचा। इससे पहले मंगलवार को भी बडी संख्या में चिकित्सक सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाकात सीएमओ से नहीं हो सकी थी। सीएमओ अजय कुमार वर्मा से मुलाकात के बाद आईएमए ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। आईएमए के पवन अग्रवाल ने कहा कि सीएमओ से बात हुई हैं, उन्होंने गोलमोल जवाब दे दिया है। सीएमओ ने कहा है कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
धोखाधड़ी से निकाले गए दो लाख रुपये कराए वापस
मथुरा। गूगल से नंबर निकाल कर शातिर ने व्यक्ति को कॉल कर साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये। पीडित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर साइबर टीम ने एक लाख 90 हजार रुपये खाते में वापस कर दिये। आवेदक हरिशंकर अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी बाद थाना सदर बाजार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर टीम द्वारा शिकायत की जांच की गई और उसे सही पाया। जांच के दौरान पाया गया कि आवेदक के द्वारा गूगल से टोलफ्री नम्बर खोजने पर साइबर अपराधी का नम्बर मिलने से आवेदक के खाते से दो लाख रुपये धोखाधडी कर निकाले गए हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुउ पेमेण्ट गेटवे पर समन्वय स्थापित कर पीडित की धनराशि वापस करायी गयी।
Read More »25 लाख की डकैती का वांछित पकडा
⇒फ्रिज से भरे कंटेनर की लूट के मामले में थी पुलिस को तलाश
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना कोसीकलां पुलिस ने थाना क्षेत्र कोसीकलां से फ्रिज से भरे कंटेनर की 25 लाख की डकैती की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त मुजाहिद उर्फ मुज्जी मेव पुत्र असरूद्दीन उर्फ असरू निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ को कोसीकलां के गांव लालपुर से बिछोर की तरफ जाने वाली माइनर से अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। नौ नवम्बर को चालक कैलाश पुत्र भूप सिंह निवासी टंकी वाला मोहल्ला, जहांगीरपुर थाना जहांगीरपुर जिला गौतम बुद्ध नगर अपने सह चालक राजू पुत्र पूरन निवासी दुकड़िया मोहल्ला हुड्डा सेक्टर दो पलवल के साथ के. लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद के ट्रक से फरीदाबाद से वर्लपूल कंपनी के फ्रिज लेकर ग्वालियर जा रहा था। रास्ते में एनएच 19 पर नौहझील बाजना के पास बदमाशों ने इसकी लूट कर ली थी। कई अभियुक्तों को पुलिस इससे पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।