लखनऊ, जन सामना डेस्क। अधिकार सेना के मध्य क्षेत्र संयोजक नीलम के सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कानपुर देहात के जिला ईकाई का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में कुल 8 सदस्य रखे गए हैं।
प्राइवेट नौकरी करने वाले बाल मुकुंद को अधिकार सेना कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पत्रकार रवि गुप्ता तथा व्यवसायी आसिफ अली को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
मानदेय की घोषणाओं के समाधान सहित बीडीओ को सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन
रायबरेली। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रांतीय आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सरेनी को सौंपा गया। वर्तमान समय में मिल रहे मानदेय 7788 रू ० प्रतिमाह मिल रहा है परन्तु 2218 रू ० विगत 10 माह बाद भी EPF के UAN के खाते में जमा नहीं किया गया है, जिसको लेकर सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सभी बातों का उल्लेख करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। विनोद बाजपेई ने बताया कि शासन स्तर से समस्याओं का समाधान न होने पर जनपद में भी बैठक करते हुये 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया जा रहा है। पूरी उम्मीद व विश्वास है कि मुख्यमंत्री उचित निर्णय लेते हुये समस्याओ का समाधान कराएंगे। जिसमें विनोद कुमार बाजपेई (अध्यक्ष) सतीश दीक्षित (उपाध्यक्ष)‚ दिलीप सिंह (महामंत्री) सुनील कुमार यादव (जनपद सचिव)‚ दिनेश तिवारी (संरक्षक) जनक मिश्रा‚ जयप्रकाश‚ विवेक बाजपेई‚ कंचन सिंह (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)‚ शकुंतला सिंह‚ कृष्ण यादव आदि ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
Read More »बटी रेस्टोरेंट संचालक ने टेंट व्यवसाई का डेढ़ वर्ष से रोंक रखा भुगतान, पीड़ित ने दी तहरीर
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट द्वारा करीबन डेढ़ साल से टेंट हाउस संचालक द्वारा किये गए डेकोरेशन के कार्य का पैसा नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगायी है। जमुनापुर चौराहा निवासी दिनेश कुमार मौर्य टेंट हाउस व लाइट हाउस की दुकान चलाते हैं और शादी आदि कार्यक्रमों में डेकोरेशन का कार्य करते हैं। उनका कहना है कि करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व सवैया तिराहा स्थित बटी रेस्टोरेंट के संचालक से रेस्टोरेंट परिसर में होने वाली शादियों को लेकर डेकोरेशन के कार्य के लिए बात तय हुई थी।
Read More »“एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान की हुई शुरुआत
रायबरेली। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व गर्भवती तथा धात्री के पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान की शुरुआत एक सितंबर से हुई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा | इस अभियान के दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड , कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोलियां प्रदान की जा रही हैं । साथ ही आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित कर रही हैं और उनकी सेहत परख रही हैं। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के. चौधरी ने बताया कि अभियान में प्रसव पूर्व जांच व समय से गोलियों के सेवन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैै।
Read More »अध्यक्ष की मां के निधन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ब्यक्त की संवेदनाएं
महाराजगंज, रायबरेली। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर शोक जताया है। सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य ने संवेदनाएं ब्यक्त करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर मेरी श्रद्धांजलि, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है। इस दौरान सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला महासचिव जैनुलाब्दीन, जिला सचिव कृपा शंकर शर्मा, अनुराग अग्रहरि सहित अन्य कांग्रेसियो ने दुःख प्रकट किया।
(न्यूज रिपोर्ट – नेहा मिश्रा)
Read More »1500 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार
ऊंचाहार, रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की शाम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अभियुक्तगण01-सीताराम बडमानुष पुत्र रामकुमार बडमानुष निवासी नकटी नारी मजरे दीनशाह गौरा थाना गदागंज तथा 02-रोहित तिवारी पुत्र हरिश्चन्द तिवारी निवासी भरथना थाना डलमऊ रायबरेली को कुल-1500 ग्राम (प्रत्येक से 750 ग्राम) अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Read More »डॉक्टर दंपत्ति को मिला पतंजलि योग रत्न सम्मान
रायबरेली। डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में आयोजित 40वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में डॉ० मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वंदना श्रीवास्तव को डॉ० दयाशंकरमिश्र “दयालु जी” आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पतंजलि योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। बता दें कि डॉ० मनीष श्रीवास्तव जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में नियुक्त हैं और वंदना श्रीवास्तव बेसिक शिक्षा परिषद में उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं जो नेशनल रेफरी भी है। योग के प्रति उनकी काफी रुचि है। पतंजलि योग रत्न सम्मान मिलने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका राधिका देवी,खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल , लक्ष्मी कांत शुक्ला व साथ ही समस्त स्टाफ ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
Read More »गणेश पूजा से होते संकट दूर : पंडित यज्ञेश
खेकड़ाः विश्व बंधु शास्त्री। नगर के सीताराम मंदिर में गणेश महोत्सव के दूसरे दिन पं० यज्ञेश शर्मा ने गणपति जी की पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले गजानन की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाते हैं। इसके बाद आयोजित भजन संध्या मे श्रृद्धालुओं ने भजन सम्राट देवेंद्र दीक्षित और दिल्ली से आई भजन गायिका डिम्पल, दीपा के भजनों पर जमकर डांस किया। महोत्सव में राजेन्द्र गोस्वामी, जयवीर सिंह, विपिन शर्मा, देवेश कौशिक, जयकुमार शर्मा, सन्नी गुप्ता, संजय वर्मा, सुशील कौशिक, बेबी वर्मा, राजेश वर्मा, अनीता शर्मा, दीपक कुमार, बिजेन्द्र, हरिओम शर्मा, अंकुर गौड, नीतीश शर्मा, मधुर गुप्ता, विनोद गुप्ता, भूपेश गुप्ता, राकेश कौशिक, कल्लू, सोनू यादव, देवेंद्र धामा सहित सैकड़ों श्रृद्धालु शामिल हुए।
Read More »ओवरटेक के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, गंभीर रूप से घायल
कानपुर । गुजैनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे में रामादेवी की तरफ से आ रहे कंटेनर ने डीसीएम को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर डीसीएम डिवाइडर तोड़ कर पलट गया पलटी, डीसीएम में कंटेनर भी घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवरों को केबिन तोड़कर निकाला। दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के निजी अस्पताल में स्थानीय प्रशासन और लोगों के द्वारा भेजा गया।हाईवे के ऊपर हुए एक्सीडेंट में दोनों साइड में कई किलोमीटर तक जाम लग गया। जिसको स्थानीय प्रशासन की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद पुनः दोबारा चालू कराया गया। घटनास्थल से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के एक घंटे बीत जाने के बाद एम्बुलेंस नहीं पहुंची। एम्बुलेंस का इंतजार करते करते जब नहीं पहुंची तो हाईवे से गुजर रहे लोडर में एक घायल को उपचार के लिए भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज जारी था।
Read More »एनटीपीसी में गणेश मूर्ति की स्थापना के साथ उत्सव का शुभारंभ
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश पूजन की विधि परंपरा के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने गणेश पूजन एवं आरती की। अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख समैयार ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे आयोजन करने से परस्पर भाईचारा और सौहार्द का वातावरण तो बनता ही है, साथ ही साथ पूरे परिसर में सकारात्मकता का भाव प्रशस्त होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना महामारी के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने आयोजन समिति के प्रयासों को संबल प्रदान किया है और इससे आगे होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की शक्ति मिलेगी। गणेश उत्सव के दौरान डॉइंग, रंगोली व दैवीय वेशभूषा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Read More »