Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पीजीआई में बेहतर सुविधाएं हेतु वर्ष 2019-23 के रोड मैप को मुख्य सचिव ने दी मंजूरी

नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन0आई0आर0एफ0) द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में एस0जी0पी0जी0आई0 को चौथा स्थान प्राप्त, प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु किये जाएं सार्थक प्रयास: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
संस्थान ने विगत वर्षों में अपनी गुणवत्ता पूर्ण पेशेन्ट केयर सेवाओं के कारण प्रदेश ही नहीं देश के चिकित्सा क्षेत्र में अपना बनाया विशिष्ट स्थानर: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आगामी पांच वर्षों यथा 2019-23 के रोड मैप को मंजूरी प्रदान करते हुए निर्देश दिये कि आगामी 05 वर्षों में पीजीआई द्वारा इमरजेन्सी मेडिसिन सेण्टर रीनल ट्रांसप्लान्ट सेण्टर, रोबोटिक सर्जरी सेण्टर, मेडी इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड हेल्थ इंफॉर्मेटिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इनडोर सेवाओं के विस्तार हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन0आई0आर0एफ0) द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में एस0जी0पी0जी0आई0 को चौथा स्थान प्राप्त होने पर निर्देश दिये कि प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जाएं।

Read More »

खरीफ खेती के लिए उर्वरक की उपलब्धता व वितरण समय से सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में किसान पाठशाला का आयोजन बुद्धवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान पाठशाला का आयोजन जनपद में प्रथम चरण में 10 से 13 जून 2019 तक 102 ग्राम पंचायतों में आयोजित की जायेगी। द्वितीय चरण में 17 से 20 जून, 2019 तक चलेगी इसी प्रकार जनपद के 204 ग्राम पंचायतो में किसान पाठशाला चलेगी। जिसमें कृषि विभाग, उद्वान, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारी अपने विभाग में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं अनुदान सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देगें। साथ ही किसान के आय को दोगुनी करने की तकनीकि जानकारी किसानों को बताये ताकि जनपद के किसान कम लागत में अच्छा पैदावार कर सके। साथ ही उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाकर कम समय में ज्यादा पैदावार करना। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जायेगी।

Read More »

जन सहयोग केंद्र असई बैरी में सन्नि निर्माण कर्मकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

पंजीकृत 269 श्रमिक पहचान पत्र पाकर खिल उठे चेहरे
गरीबों के सुख, दुख में हमेशा है साथ – विधायिका प्रतिभा शुक्ल
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दिन बुधवार को राम जानकी महाविद्यालय असई के निकट विधायक जन सहयोग केंद्र में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एवं प्रतिभा शुक्ला फैंस क्लब द्वारा किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत किए गए 269 श्रमिकों को पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कर्मकार सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला, उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि एवं समारोह के अध्यक्ष पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर ना हो, के सामूहिक ज्ञान के साथ प्रारम्भ हुआ।

Read More »

हत्या की खबर पर दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ चौकी क्षेत्र के जसरा गांव में बीती 17 मई को छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों द्वारा मारपीट के चलते 100 न. डायल पी आर वी के द्वारा राजेलाल को घाटमपुर थाने लाई थी, लेकिन आज तक उसके घर न पहुचने से परिजनों ने जब इस बात की जानकारी पुलिस से की तो घाटमपुर पुलिस के द्वारा उसे चौकी से छोड़ दिया गया था। बावजूद इसके उसके आज तक घर न पहुँचने के चलते परिजनो व ग्रामीणों ने आरोप लगाने वाली महिला के घर पर धावा बोलकर हंगामा व मारपीट की जिसके चलते दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए हालात बिगड़ने की सूचना पर कई पुलिस चौकी व थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेलाल कानपुर में रहता है।और बीती 17 तारीख को अपने गांव नशे की हालत में आ रहा था। तभी नशे की हालत में उसने एक महिला से छेड़खानी भी की, जिसके चलते स्थानीय लोगो व ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की,साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Read More »

पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पूर्व विधायक मोहन देव शंखवार ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार ने गांव एलई, गढ़ीथानी, ठार गंगाराम, गुदलपुरा, रसूलाबाद, अनवारा, बालमपुर, टूंडला आदि क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि गांव गदलपुरा में हुए भीषण अग्निकांड में लगभग तीस हजार रूपए एवं करीब साठ हजार रूपए की भैंस आग में जलकर मृत्यु हो गई तथा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। तहसीलदार-एसडीएम से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अबिलंब अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाये। वहीं गांव गदंगी एवं उबड़-खाबड़ सड़कों को भी ठीक कराने की मांग की। इस मौके पर महीपाल निषाद, रोहित शंखवार, वीरेश चैहान, प्रहलाद शंखवार, अतुल यादव, विनोद बघेल, आशीष राठौर आदि के अलावा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सूचना न देने पर एसडीएम को किया तलब

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की बैठक शिवपुरी कालौनी एटा रोड टूंडला पर हुई। जिसमें तीन बिन्दुओं पर उप जिलाधिकारी से सूचनाएं मांगी थी सूचनाएं न देने पर आयोग ने 30 मई को सूचनाएं सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला चेयर मैन डॉ. बीएस गौतम ने बताया कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व मनमानी को रोकने को टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआँ ने जनहित में कुल तीन बिंदु पर सूचनाऐं मांगने हेतु आवेदन उप जिलाधिकारी तहसील टूंडला से सूचनाऐं मांगी थी जो निर्धारित समयवधि मैं उपलब्ध न कराने पर राज्य सूचना आयोग ने समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 30 मई को अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बीएस गौतम, रनवीर सिंह ठैनुआँ, डॉ. मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, दिनेश जादौन आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

नगर निगम की टीम ने चलाया पाॅलीथिन प्रतिबंधित अभियान

टीम ने ने दुकान स्वामी पर ठोंका पांच हजार का जुर्माना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को प्लास्टिक, प्रतिबंधित पाॅलीथिन एवं थर्माकोल से बनी सामग्री की बिक्री कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 800 ग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर संबंधित पर हजारों रूपए का जुर्माना ठोंका गया।
नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जैन नगर सर्विस रोड एवं सुहाग नगर सर्विस रोड से जैन मंदिर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शराब के ठेका के पास महावीर नगर सर्विस रोड पर विनोद जैन पुत्र अभय कुमार के पास से 800 ग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथिन से बनी डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई। मौके पर ही दुकानदार से पांच हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया। टीम ने जेएचओ दलवीर सिंह, संदीप भागर्व एवं खाद्य निरीक्षक अरविंद भारती के अलावा प्रर्वतन दल संजय त्यागी आदि शामिल रहे।

Read More »

महताब नगर में चले रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर, देखी गुणवत्ता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा महताब नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो का मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जायजा लिया। उन्होंने सड़क निमार्ण कार्य में हो रही सामग्री की गुणवत्ता भी चैक की।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जेई राकेश यादव, परियोजना अधिकारी डूडा अनुपम गर्ग के साथ जिला नगरीय विकास अभियकरण विभाग द्वारा महताब नगर मे कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रिय पार्षद संतोषी राठौर, पार्षद पति संजय राठौर, आशीष यादव, केशवफौजी, उमेश राठौर, मीरा सविता, सरस्वती राठौर, अमन मिश्रा, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू की द्वितीय पुण्य तिथि 31 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू की द्वितीय पुण्य तिथि 31 मई को दोपहर तीन बजे नगर निगम के रामचन्द्र पालीवाल हाॅल में मनायी जायेगी।
नगर विधायम मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, महापौर नूतन राठौर एवं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र बौहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे शहर के पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू का द्वितीय पुण्य तिथि 31 मई को मनाई जायेगी। जो कि वह एक सरल स्वभाव के नेता थे। जिन्होने जनसंघ से लेकर भाजपा की स्थापना से अन्तिम समय तक पार्टी की सेवा की थी। उनकी याद में 31 मई को नगर निगम के रामचन्द्र पाॅलीवाल हाॅल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर की जनता के साथ जनपद के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में समय से पहुचने की अपील की है। वार्ता के दौरान हरिओम शर्मा आचार्य, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा पूर्व अध्यक्ष, शिवमोहन श्रोति, सुनील गुप्ता, सतीश ददाजू, विजेन्द्र गुप्ता, आशीष यादव, अरविन्द बघेल, किशोर अग्रवाल बन्टी, देवेन्द्र राजपूत, रमन प्रकाश जैन आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

Read More »

बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ बनाया जाये उन्हें स्वावलम्बी: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 का 2298.78 करोड़ रुपये के बजट अनुमोदित कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु यथाशीघ्र भेजने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
छात्र संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के मध्य भाईचारे की भावना विकसित करने हेतु उठाये जायें कारगर कदम: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 का 2298.78 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन देते हुये निर्देश दिये कि भारत सरकार को यथाशीघ्र वार्षिक कार्य योजना स्वीकृति हेतु भेज दी जाये। उन्होंने कहा कि किचन शेड निर्माण सम्बन्धी 7725.15350 लाख रुपये की विगत वर्षों की अवशेष धनराशि को यथाशीघ्र भारत सरकार को समर्पित कर दी जाये।

Read More »