फिरोजाबाद। प्रधानों एवं पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन ने कलैक्ट्रट पुहंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी रवि रंजन को सौंपा है।
शुक्रवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों प्रधानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक 12 सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा है। जिसमें कहा है कि वर्ष 1993 में हुए संविधान संशोधन के 73 वें संशोधन को लागू करने, पंचायतों से जुड़े लोगों का मानदेय निधि से अतिरिक्त देने, डीएम-एसपी की उपस्थिति में मासिक पंचायत दिवस लगाने, पंचायत से जुड़े कर्मियों की चरित्र पंजिका का अधिकार देने, प्रधानों के विरुद्ध बिना अनुमति मुकदमा न लिखे जाने, जिला योजना की बैठक में प्रतिनिधित्व देने, प्रधानों का मानदेय सचिवों से अधिक दिए जाने, दस लाख तक के कार्यों का एस्टीमेट पास करने का अधिकार देने, पंचायतों के कार्यों में शासनादेश की आड़ में बाधा उत्पन्न करने वाले शासनादेश पर रोक लगाने, राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने, पंचायतों में प्रयोग होने वाली ईट, सीमेंट आदि सामग्री का रेट बाजारी कीमत के बराबर करने, पंचायतों की संपत्ति के अवैध कब्जों को हटवाने में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करने की मांग की है।
प्रभुजनों को प्रदान किए कम्बल
फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्वाश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य, बेसहारा, असहाय प्रभुजनों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाने के लिए सेंट जॉन्स स्कूल के कक्षा दस के छात्र-छात्राओं ने कम्बल प्रदान किये। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अनिल गर्ग व अनिल लहरी से बच्चों ने आश्रम में निवास कर रहे प्रभुजनों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उनके रहने, खाने-पीने के बारे में जाना। इस दौरान सेंट जॉन्स स्कूल के फादर प्रवीन पाल, शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।
Read More »गोवंश संरक्षण के लिए समाजसेविका ने दिए लाभकारी सुझाव
फिरोजाबाद। समाजसेविका रीनू यादव ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए विभिन्न लाभकारी सुझाव दिए है।
उन्होंने कहा कि उ.प्र में प्रमुख रूप से यमुना, शारदा, रामगंगा, घाघरा, राप्ती, गंडक, गोमती, चंबल, बेतबा आदि नदियां बह रही है। जिनके किनारे बेहड़ क्षेत्र स्थित है। इन क्षेत्रों में जानवरों के पोषण हेतु प्राकृतिक रूप से पर्याप्त घास व पानी की समुचित उपलब्धता है। जिनके दोनो किनारों पर लगभग एक किलोमीटर तक साधारण तार द्वारा बैरीगेटिंग कर विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किये गये गोवशों को ग्राम पंचायत के माध्यम से नदियों के किनारे छोड़ दिया जाये। नदी किनारे बेहड़ क्षेत्र में छोड़े गये गोवंशों केा पर्याप्त मात्रा में भोजन, पानी मिलने पर वे स्वयं स्वस्थ्य व सहज महसूस करेंगे।
पिछड़ों की दुश्मन है भाजपा-प्रो. रामगोपाल यादव
शिकोहाबाद,फिरोजाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित गेस्ट हाउस मे समाजवादी पार्टी के चौयरमेन मुमताज बेगम, अब्दुल वाहिद के बेटे की रिसेप्शन पार्टी मे आये सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों की दुश्मन है। इसलिए न्यायालय के समक्ष सही तथ्य नहीं रखे। सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण के लिए एक कमेटी बनाई है। जो कम से कम छह माह से अधिक का समय लेगी, तब तक चुनाव हो नही सकते। सपा, भाजपा पर विश्वास नही कर सकती। सपा मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएगी। सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गई है लेकिन वहां भी सरकार उल्टा सीधा वकील खड़ा कर पिछड़ों के अधिकार के साथ खिलवाड़ करेगी। सपा प्रदेश में इस मुद्दे पर भाजपा को पूरी तरह से बेनकाब करेगी।
Read More »कानपुर की बेटी निधि ने नाम किया रोशन
कानपुर। अन्तरराष्ट्रीय काव्य संग्रह के विश्व रिकार्ड में कवयित्री निधि विश्वकर्मा ने भागीदारी कर नाम रोशन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जर्मनी निवासी इंदु नंदल की पहल पर 72 रचनाकारों की देशभक्ति से परिपूर्ण 154 कविताओं का संकलन अन्तर राष्ट्रीय काव्य संग्रह ‘वंदे मातरम्’ विगत दिवस प्रकाशित किया गया है। जिससे इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड ने इसे प्रकाशन का विश्व रिकार्ड दर्ज किया है।
बताते चलें कि शहर के नौबस्ता निवासी राधे श्याम विश्वकर्मा की बेटी निधि विश्वकर्मा की रचना भी इसमें प्रकाशित की गई है और निधि को इसका प्रमाणपत्र मिला है। निधि को अनेक लोगों ने बधाई देते हुए उत्तरोत्तर उन्नति व स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।
सेक्रेटरी के साथ मारपीट कर रुकवाया काम
⇒ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में शुक्रवार को हुई घटना
मथुरा। छाता क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में निर्माण कार्य करा रहे ग्राम विकास अधिकारी पर कई लोगों ने हमला कर मारपीट कर दी और काम रूकवा दिया। आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में सेक्रेटरी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है। ग्राम सचिव मोहन श्याम सिंह ने बताया कि वह ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आरआरसी सेंटर व सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट का निर्माण कार्य करा रहे थे। करीब ढाई बजे नागडी बाबा दो तीन व्यक्तियों के साथ कार्यस्थल पर आए और ग्राम सचिव मोहन श्याम सिंह के ऊपर ईंट पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान गाली गलौज और मारपीट करने लगे। सरकारी कागजों को लूट कर फाड दिया। निर्माण कार्य को भी तहस नहस कर दिया। इस मारपीट में सचिव को चोट भी आई हैं।
दीक्षांत समारोहः नया साल 206 रिक्रूट के लिए लेकर आया जीवन की नई किरण
⇒पुलिस लाइन में 206 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट फायरमैन की हुई भव्य पासिंग आउट परेड
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। फायरमैन एवं जेल वार्डन के पदों पर सीधी भर्ती 2018 के अंतर्गत नव चयनित फायरमैन, मृतक आश्रित तथा किन्हीं कारणों से प्रशिक्षण से वंचित पूर्व में चयनित यदि कोई फायरमैन छूटा हो का छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में जनपद मथुरा को आवंटित 208 रिक्रूट फायरमैन एक अगस्त से 31 दिसम्बर तक आरटीसी जनपद मथुरा में प्रशिक्षणरत थे। जिनमंे से कुल 206 रिक्रूट फायरमैन अंतिम परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा सभी 206 रिक्रूट फायरमैन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में 206 रिक्रूट फायरमैनों का भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण आगरा जोन रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया तथा परेड के निरीक्षण के उपरांत सभी रिक्रूट फायरमैन द्वारा मार्च पास्ट, प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम परेड कमांडर रिक्रूट फायरमैन प्रिंस सिवाच द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट फायरमैन अंकुर कुमार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट विशेष कुमार के द्वारा दीक्षांत परेड काी कमांड की गई।
ब्रज में नया साल मनाने आ रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है
मथुरा:श्याम बिहारी भार्गव। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए वृन्दावन तथा मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि तथा गोवर्धन में गिर्राज महाराज के दर्शन, परिक्रमा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 30 दिसम्बर 2022 से दो जनवरी 2023 तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था में बडा परिवर्तन किया गया है। वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन छटीकरा वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा। मथुरा वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पानी घाट चौराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन, हल्के वाहन सुनरख रोड वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, मसानी गोकुल रेस्टोरेन्ट थाना हाईवे कट लक्ष्मी नगर तिराहा गोकुल बैराज मोड से मथुरा शहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहंेगे। गोवर्धन चौराहाध्मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाली सभी रोडवेज प्राइवेट बसे प्रतिबन्धित रहेगी ये बसे मालगोदाम होकर बस स्टैंड तक आ सकेगी। इसी प्रकार नये बस अड्डे से माल गोदाम होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
Read More »वर्ष 2022ः प्रवर्तन दल ने बडे बिजली चोरों पर कसी नकेल
-मिलीभगत से होने वाली बिजली चोरी पर लगाई लगाम
-बडे बिजली चोरों के खिलाफ की धडाधड हुई कार्यवाही
-कोल्ड स्टोर से लेकर गेस्ट हाउस तक की गई सख्त कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । विद्युत प्रवर्तन दल ने मथुरा में बिजली चोरों की कमर तोड कर रख दी। वर्ष भर में प्रवर्तन दल से बिजली चोरी में 1450 से अधिक बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। वर्ष 2022 में अक्टूबर तक की कार्यवाही में विगत छह महीने की कार्यवाही में मथुरा का विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेशभर में अव्वल रहा था। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, गेस्ट हाउस, मैरिज होम, होटल, धर्म कांटा, ईंट भट्टा से लेकर घरेलू उपयोग तक के बडे चोर इस दौरान प्रवर्तन दल की कार्यवाही की जद में रहे। प्रदेश मुख्यालय स्तर से शाबाशी भी मिली। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक स्तर से प्रवर्तन दल को हौसला अफजाई की। लखउन में चेयरमैन की समीक्षा बैठक के दौरान यह आंकड़े जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। अटल आवास विद्यालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था जी एस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य को मार्च 2023 तक शतप्रतिशत रूप से पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अटल आवासीय विद्यालय को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों की प्रगति का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें। बैठक में जिलाधिकारी ने टाइप 2, टाइप 3 के आवास निर्माण कार्य तथा एकेडमिक भवन एवं सबस्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए, अवशेष बचे 30 प्रतिशत के निर्माण कार्य को तेज गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।