Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोवंश संरक्षण के लिए समाजसेविका ने दिए लाभकारी सुझाव

गोवंश संरक्षण के लिए समाजसेविका ने दिए लाभकारी सुझाव

फिरोजाबाद। समाजसेविका रीनू यादव ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए विभिन्न लाभकारी सुझाव दिए है।
उन्होंने कहा कि उ.प्र में प्रमुख रूप से यमुना, शारदा, रामगंगा, घाघरा, राप्ती, गंडक, गोमती, चंबल, बेतबा आदि नदियां बह रही है। जिनके किनारे बेहड़ क्षेत्र स्थित है। इन क्षेत्रों में जानवरों के पोषण हेतु प्राकृतिक रूप से पर्याप्त घास व पानी की समुचित उपलब्धता है। जिनके दोनो किनारों पर लगभग एक किलोमीटर तक साधारण तार द्वारा बैरीगेटिंग कर विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किये गये गोवशों को ग्राम पंचायत के माध्यम से नदियों के किनारे छोड़ दिया जाये। नदी किनारे बेहड़ क्षेत्र में छोड़े गये गोवंशों केा पर्याप्त मात्रा में भोजन, पानी मिलने पर वे स्वयं स्वस्थ्य व सहज महसूस करेंगे। साथ ही कृषि एवं यातायात को भी फायदा मिलेगा।