Saturday, November 16, 2024
Breaking News

दिनेश शर्मा को दिल्ली आयोजित कार्यक्रम में मिला हिंदू रत्न सम्मान

मथुरा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिनेश शर्मा को हिन्दू रत्न सम्मान दिया गया। कार्यक्रम नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आल मीडिया काउंसिल की ओर से आयोजित किया था। उन्हें यह सम्मान सनातन धर्म के लगातार प्रचार प्रसार और श्रीकृष्ण जन्मस्थान मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए दिया गया। दिनेश शर्मा श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं शाही ईदगाह मामले में न्यायालय में हिन्दू पक्षकार हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए संस्था और अपने उन सहयोगियों का आभार जताते हैं जो इस लडाई में लगातार उनके साथ बने हुए हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री कृष्ण मंदिर के लिए अन्न त्याग दिया है तथा नंगे पर रहते हैं।

Read More »

विद्यालय उन्मुखीकरण के लिए प्रबंध समिति को बताए व्यवहारिक तरीके

फिरोजाबाद। विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सैलई में किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों के सहयोग से प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया गया। साथ ही अभिभावकों को उनके अधिकार बताए गए। मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बुज यादव ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक मिलकर एक टीम के रूप में काम करें। ताकि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हो सके। नगर शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा ग्रांट को विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर को पूर्ण करने में खर्च करें। प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सक्रियता से विद्यालय में आने वाली प्रत्येक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। शिक्षक अभिभावकों के साथ आत्मीय संबंधों के आधार पर बच्चों के हितार्थ कार्य सुगमता से कर सकता है, जिसके दूरगामी परिणाम संबंधित सेवित क्षेत्रों में अवश्य दिखाई पड़ेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महानगर संयोजक कल्पना राजौरिया ने बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों एवं् अध्यापकों के मिले जुले दायित्वों का बोध कराया।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने जसराना क्षेत्र के मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को डीएम-एसएसपी ने थाना जसराना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संभ्रात नागरिकों से संवाद स्थापित कर लोगों से उनकी समस्याओं को सुना। सभी बूथों पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली पढ़ी गई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जसराना क्षेत्रांर्गत पड़ने वाले पूर्व माध्यमिक स्कूल उतरारा, कम्पोजिट स्कूल पाड़म व थाना एका के प्राथमिक विद्यालय टाण्डा मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

Read More »

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों के सात दिवसीय शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर में छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मतदाताओं का लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी और डा प्रिया सिंह के निर्देशन में आयोजित शिविर में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रिया उपाध्याय और आपदा प्रबंधन लिपिक सौरभ गुप्ता ने बच्चों को मानव निर्मित आपदा और प्राकृतिक जनित आपदा की श्रेणियों से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि सांप के जहर से मृत्यु दर की तुलना में सांप काटने के भय से मृत्यु अधिक होती है। अतः उचित उपायों के माध्यम से धैर्य बनाते हुए सर्पदंश की स्थिति से निपटा जा सकता है। इसके अलावा हीटवेव से निपटने हेतु उपायों से अवगत करवाया। बच्चों को आपदा और खतरा में अंतर भी बताया गया। आकाशीय विद्युत के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ पौधों के नीचे नही जाना चाहिए, नुकीली वस्तुओं के संपर्क में नही आना चाहिए। यात्रा के दौरान मेन मार्ग से ही यात्रा करनी चाहिए।

Read More »

चक्रवर्ती सम्राट अशोक जन्मोत्सव शोभायात्रा के अध्यक्ष बने राजू सिंह

फिरोजाबाद। चक्रवर्ती सम्राट अशोक जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति की बैठक मिजाजी लाल कुशवाहा की अध्यक्षता में कुशवाहा बगीची दुर्गा नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चक्रवर्ती सम्राट अशोक जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राजू सिंह कुशवाहा प्रवक्ता को अध्यक्ष, बबलू कुशवाहा एडवोकेट को महामंत्री, लाखनसिंह कुशवाहा को शोभा यात्रा प्रभारी, नीरज कुशवाहा (नीटू) को कोषाध्यक्ष, प्रेमप्रकाश कुशवाहा को संरक्षक सर्वसम्मति से चुना गया।

Read More »

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद शाखा रायबरेली की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज हुई। यह बैठक नगर में वरिष्ठ शिक्षक कन्हैया लाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कृष्ण किशोर शुक्ल, कृपाशंकर द्विवेदी, मोहम्मद अयूब खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है। हम सब ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री के जिम्मेदारी बनती है कि हम संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं ।जिला अध्यक्ष विक्रमा जीत सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षकों की पहचान आईडी बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपील की कि अब तक सेवानिवृत्ति शिक्षक/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे उनके परिजन अपने संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री से संपर्क कर उनसे फॉर्म प्राप्त कर लें और फॉर्म जल्द से जल्द भरकर जमा कर दें।

Read More »

बार एसोसिएशन की टीम रही विजयी

फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जेपी यादव एडवोकेट की स्मृति में दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में बार एसोसिएशन एवं जज एकादशी के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें बार एसोसिएशन की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने मैच का शुभारंभ गेंद खेल कर किया। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट में टॉस जीतकर जज एकादशी के कप्तान धर्मेंद्र पांडे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जज एकादशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19 ओवर में 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बार एसोसिएशन की टीम ने 19 ओवर में 186 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

Read More »

अमरदीप पीजी कॉलेज के एनएसएस शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के साथ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जानकी, सीता तथा सुत कीर्ति टोली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक मंच है। साथ ही उन्होंने शिविर के माध्यम से आयोजित ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।

Read More »

सवर्ण महासभा ने निकाली जनचेतना यात्रा

फिरोजाबाद। रविवार को सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा कोटला रोड बंबा चौराहे से सवर्ण जनचेतना यात्रा निकाली गई। जिसमें सवर्ण समाज के सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। सवर्ण जनचेतना यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाकियू किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया। यात्रा कोटला रोड बंबा चौराहे से प्रारम्भ होकर, कोटला चुंगी, रामलीला चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, बर्फखाना चौराहा जलेसर रोड, सिनेमा चौराहा, छिंगामल का बाग होते गांधी पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पवन ठाकुर ने कहा सवर्ण समाज के साथ भेदभाव बंद होना चाहिए।

Read More »

ठा. बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ से चरमराई यातायात व्यवस्था

मथुराः जन सामना संवाददाता। होली को देखते हुए वृंदावन में नो एंट्री व्यवस्था लागू कर दी गई है। नो एंट्री व्यवस्था लागू होने के बाद भी बडी संख्या में वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर गये। जिसके चलते सड़कों से लेकर गलियों तक में जाम की स्थिति बनी रही। मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम से सौशैया तिराहा तक घंटों जाम लगा रहा। इतना ही नहीं जिन गलियों में सन्नाटा छाया रहता है। उन गलियों में भी जाम के हालात नजर आए। इसके साथ ही अटल्ला चुंगी, रुक्मिणी विहार, टैंपो स्टैंड, बांकेबिहारी मंदिर मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, सीएफसी चौराहा, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि क्षेत्रों में भी दिनभर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। ऐसे में क्या श्रद्धालु और क्या स्थानीय लोग सभी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आए। होली के मौके पर धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जैसा अनुमान था रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Read More »