Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पनकी हनुमान मंदिर में हुए कल की घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

पनकी हनुमान मंदिर में हुए कल की घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। पनकी हनुमान मंदिर में हुए कल की घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मिलकर महामंडलेश्वर बडे महान्त कृष्ण दास की तरफ से एक ज्ञापन दिया जिसमें कल की घटना का विवरण दिया व सीण्सीण्टीण्वी फुटेज दिये जिसमें छोटे महान्त जितेन्द्र दास जी दानपात्र से रुपये निकल रहे है और इस घटना की जाचं की जाये व पंनकी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं छोटे महान्त जितेंद्र दास व उनके सहयोगियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी हैं।प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर से महामंडलेश्वर बडे महान्त कृष्ण दास की जान माल की सुरक्षा की जाये। और मन्दिर मे रिसिवर नियुक्त किया जाये।मंडल में कहा कि कल की घटना संत समाज पनकी मंदिर एवं हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के मन में बहुत ठेस पहुंची है।पुलिस कमिश्नर महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करके जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पनकी थाना अध्यक्ष को फोन कर कहा जांच कर मुझे अवगत करायेप्रतिनिधि मंडल मे महामंडलेश्वर महन्त कृष्ण दास जी महाराज, बाल योगी अरुण चैतन्य पूरी जी महाराज, उद्दितानंद जी महाराज, आशा देवी मंदिर महंत आशुतोष गिरी जी, मठ मंदिर समन्वय समिति से मनोज मिश्रा, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, रामाकांत मिश्र, कुकू दुबे, गोरलाल राजपूत जी आदि लोग उपस्थित रहे।