Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसोई गैस के दाम में वृद्धि के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन

रसोई गैस के दाम में वृद्धि के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के विरोध में सिलेंडर को कंधे पर लाद और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि कोरोना महामारी से टूट चुके आम जनमानस को सरकार लूटने का काम कर रही है राहत की बजाय जनता के ज़ख्मों पे नमक छिड़क कर मोदी सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी है। पिछले एक साल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में 240 से अधिक की मूल्यवृद्धि हो चुकी है विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, सुखबीर सिंह, रविंद्र रक्सेल, गुनदीप सिंह, अजीत सिंह, मंगल दीप सिंह, हरजिंदर सिंह, एजाज हुसैन, सोनू यादव, इमरान हुसैन, गुरविंदर सिंह आदि बड़ी संख्या में समाजवादी साथी उपस्थित रहे।