Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत डाक विभाग ने 202 गाँवों को बनाया सुकन्या समृद्धि ग्राम

बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि योजना -डाक निदेशक केके यादव
डाक विभाग की पहलः कोलासर गाँव बना बीकानेर का दसवाँ सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम
जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ समाज में नित नये मुकाम हासिल कर रही हैं। बेटियाँ पढेंगी तो बेटियां बढ़ेंगी, पर इसके लिए जरुरी है कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किये जाएँ। श्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओश् के तहत ही डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना आरंभ की गयी है। उक्त उदगार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर जिले के कोलासर गाँव को ‘‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम’’ घोषित करने के अवसर पर 17 फरवरी, 2018 को आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि सभी योग्य 126 बालिकाओं के सुकन्या खाते खोलकर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के 202 वें ‘‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम’’ के रूप में कोलासर गाँव अन्य गाँवों के लिए एक नजीर बनेगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमे जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजना के तहत अब डाकघर बचत खातों में ‘गैस सब्सिडी’ और ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना’ की राशि भी जमा होगी। ‘गैस सब्सिडी’ हेतु खाताधारक को आधार नंबर के साथ एक सहमति पत्र भर कर देना होगा जिससे डाकघर बचत खाते को एलपीजी सब्सिडी हेतु अधिकृत किया जा सके। इसी प्रकार श्प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनाश् के अंतर्गत सरकार पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती और स्तनपान करने वाली माताओं को 5,000 रुपए की सहायता प्रदान करवाएगी। इसके लिए माताओं को डाकघर में बचत खाता खुलवाकर आधार नंबर से अपडेट करवाना होगा। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने उपभोक्ताओं से डाकघर में खुले अपने बचत खाते को आधार और मोबाइल नंबर से शीघ्र जुड़वाने की अपील की, जिससे भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिल सके। मोबाइल नंबर को खातों में जुडवाने से प्रत्येक जमा एवं निकासी की सूचना भी एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर आ जाएगी।

Read More »

नगर पालिका कार्यालय से नौ जोड़े सामूहिक विवाह के लिए रवाना

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार सुबह नगर व क्षेत्र के नौ जोड़ों को सजाने संवारने के बाद और फल फूल व मिष्ठान दे कर दो बसों द्वारा अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने उन्हें बृजेंद्र स्वरूप पार्क कानपुर के लिए रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में करीब 15 लोगों द्वारा नामांकन कराया गया था। पात्र पाए गए 9 जोड़ों का पंजीकरण करके प्रमाण पत्र सौपे गए, जिसमें कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी अफसाना संग आमिर, आशमीन संग रईस बाबू, रिजवाना खातून संग अकबर, नूरी बेगम संग मूवीन, किरण देवी संग अशोक कुमार, नीता संग धीरज, पूनम देवी संग सानू, सीमा संग सोनू कुमार तथा ज्योति कुमारी संग रामजीवन का पंजीकरण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए। भावी वर-वधू 9 जोड़ों को अधिशाषी अधिकारी नीलम चैधरी ने उनके वैवाहिक जीवन की बधाई दी और उनके मंगलजीवन की कामना की। इस अवसर पर नौ दुल्हनों का श्रृंगार अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा किया गया तथा 9 दूल्हों को पालिका कर्मी दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन ,पिंटू, अतुल द्वारा सजाया गया।

Read More »

महामस्तिकाभिषेक में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। नयागंज स्थित श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दो दिवसीय महामस्तिकाभिषेक में बडी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए थे। मथुरा चैरासी से आये आशुतोष भईया जीं द्वारा मंदिर में नित्य नियम पूजन और विधान के साथ-साथ सामूहिक आरती और महामस्तिकाभिषेक संगीतमय नृत्य के साथ कराया था। अपने प्रवचन के दौरान आशुतोष भईया जी ने कहा कि जैन कुल में जन्म लेने वाले लोगों को 24 घंटे में एक बार जिनेन्द्र देव के दर्शन अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढी के लोग भटक रहे है। समाज के जिम्मेदार लोगों को अपनी भूमिका का निर्वाहन करना होगा। महामस्तिकाभिषेक प्रथम कलश लालता प्रसाद जैन, उमाशंकर जैन, द्वितीय राजकुमार जैन लोहिया, तृतीय कलश धन्य कुमार सौगानी व चतुर्थ कलश पवन जैन अमीन, शांति धारा की सबसे बडी बोली राजेश जैन व अंकुर जैन तथा सामूहिक आरती की बोली मधु जैन द्वारा ली गई थी। श्री 1008 नेमीनाथ भगवान को एक वर्ष पूर्व पुनः वेदी में विराजमान किया गया था। इसी उपलक्ष्य में आयोजित महामस्तिकाभिषेक में बडी संख्या में अभिषेक के लिए समाज के लोगों की भीड उमडी हुई थी। समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक लालता प्रसाद जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कै

Read More »

निर्विरोध चुने गये सहकारी संघ के सभापति

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। विकास खंड सासनी में ब्लाक यूनियन सहकारी संघ के सभापति और उपसभापति का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया। जिसमें नवीन सहकारी संघ सासनी में राजवंश सिंह को सभापति और आयुष रावत को उपसभापति के रूप में चुना गया। चुनाव के दौरान एआरओ मूलचंद तथा आरओ अखिलेश यादव खंडशिक्षाधिकारी रहे। इसके साथ ही अमरपाल सिंह, रूपाली सिंह, मनूश यादव, आदेश पाठक, मुकेश शर्मा, जगवीर सिंह, श्रीमती रूपवती, श्रीमती दीप सिंह, चंद्रपाल सिंह को सदस्य के रूप में चुना गया। इस दौरान रामप्रकाश नगाई, महेन्द्र सिंह सोलंकी, रामबाबू सिंह, अजब सिंह, भीकमपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह,हरीशंकर वाष्र्णेय, रामवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर सहकारी संघ शाहपुर में कोमल सिंह तोमर सभापति तथा दीपक पाठक को उपसभापति के रूप में चुना गया। इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी डा. रामपाल सिंह व सह चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार मौजूद थे।

Read More »

दबंगों से ग्रामीण परेशान

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। रेवना पुलिस दबंगों से ग्रामीण परेशान क्षेत्र के ग्राम बारादौलतपुर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि बीती 15 फरवरी की रात वह अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था। तभी रात करीब 10 बजे गांव के राकेश, सुरेंद्र व सुरेश उसके कमरे में घुस आए और गाली गलौज कर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे, शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने हम दोनों को बचाया, जब हम इसकी शिकायत करने पुलिस चैकी रेव ना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने गाली गलौज करके हम लोगों को भगा दिया, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। रेवना निवासी कोटेदार मोहम्मद असलम ने शिकायत की है।

Read More »

वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट मुकदमा दर्ज

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार अपराहन नगरपालिका तिराहे पर वर्चस्व को लेकर दो युवक गुटों में हुई मारपीट के बाद बाइक को तोड़ फोड़ दिया गया था। आज पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आछीमुहाल निवासी लक्ष्मी शंकर के पुत्र मोनू ने पुलिस को बताया कि वह नगर पालिका रोड में बैठा था । तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे हिमांशु सचान उर्फ गोलू, फारुख मंसूरी गुलवेल, प्रशांत, वसीम ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की वहीं दूसरे पक्ष के कासिम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी मोहल्ला कजियाना ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि वह मोटर साइकिल से जा रहा था।

Read More »

भाई ने भाई को मारी गोली

सिकंद्राराऊ, हाथरसः ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर उसके छोटे भाई ने ही गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु गांव गिनोली किशनपुर निवासी बोबी पुत्र नत्थू ने दी तहरीर में कहा है कि वह घर पर कार्य कर रहा था। इसी बीच उसका छोटा भाई कुँवरपाल आया और गाली गलौज देने लगा। विरोध किया तो भाई ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचे से निकली गोली उसके पैर में जा लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

नगला फतेला में हटवाए 20 बीघा से जमीन से अतिक्रमण

अवैध रुप से किए गये अतिक्रमण की मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
सासनी, हाथरसःजन सामना संवाददाता। शासनादेशों को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला में 20 बीघा जमीन को खाली कराकर कब्जामुक्त कराया।
गांव नगला फतेला में किसानों द्वारा चकरोड एवं नवीन परस्ती की जमीनों परे पर कब्जा करने की शिकायतें जब एसडीएम को मिली तो एसडीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला पहुंचकर चकरोड और तथा एक नवीन परस्ती की जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान ग्रामीण एकत्र हो गये और कहने लगे कि यह एसडीएम का गलत कदम है। यहां उनकी पहले जमीने थी। मगर नक्शा देखा गया तो अवैध कब्जा पाया गया जिसे एसडीएम ने हटवाया और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कब्जामुक्त होने के बाद जमीनों पर यदि फिर से कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शम्भूनगर निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम आज सुबह रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के शव को जीआरपी शिकोहाबाद द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल लाया गया।

Read More »

फुलेरा दौज पर सामूहिक विवाह की रही धूम

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। फुलेरा दौज पर अधिकांश लोगो की शादी का मर्हूत निकल आता है। जिसके चलते अधिकतर लोगो के विवाद इसी दिन किये जाते है। फुलेरा दौज के मौके पर जनपद में सामूहिक विवाहों की धूम मची रही। दोपहर बाद से ही शहनाईयों की गुज सुनाई देने लगी।
नगर के रामलीला मैदान में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक जौडो को विवाह बन्धन में बाॅधा गया। वही नगर के रसना गार्डन में भी प्रजापति समाज द्वारा समूहिक विवाह उत्सव मनाया गया। उसमें भी लगभग एक दर्जन से अधिक जोडो को ग्रस्त जीवन से जीने के लिए मंगल परिणयोंत्सव की शुभ मधुर बेला से जोडा गया। दूर दराज से आये लोगो ने वर कन्या का आशीर्वाद देकर चिंरजी होने का वरदान भी दिया।
वही समाज कल्याण विभाग द्वारा जसराना के ब्लाक में सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर नूतन राठौर भी विवाह समारोह में मौजूद रही। विवाह समारोह में 16 जोडों ने एक दूसरे के साथ जीवन संग रहने की कसमें खाते हुए सात फेरे लिए।

Read More »