Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पीएसी रोड व्यापार मंडल द्वारा खिचडी भोज का आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मकर संक्रान्ति के अवसर पर पीएसी रोड व्यापार मंडल ने विशाल खिचडी भोज का आयोजन किया जिसमें उमडी हजारो की भीड ने खिचडी का प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान पीएसी रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने कहा कि विगत कई वर्षो से खिचडी भोज कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें पीएसी रोड मार्केट के व्यापारी बढचढ कर हिस्सा लेते है। इस भोज की तैयारिया एक दिन पहले से चालू कर दी गयी थी और कल सुबह से ही व्यवस्थित ढंग से स्टाल लगाकर लोगों के बीच खिचडी वितरण किया गया।

Read More »

ईश्वर भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति को भी माना आवश्यक

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कामता सेवा संस्थान द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयन्ती संगोष्ठी में उपभोक्ता फोरम कानपुर के अध्यक्ष न्यायविद डा0 आरएन सिंह ने कहा कि विश्व विख्यात सनातन धर्म की तथ्यपरक व तार्किक व्याख्या करके अन्य धर्मो के समानान्तर हिन्दू धर्म को मान्यता दिलाने वाले स्वामी विवेकानन्द इस धर्म के सर्वोत्कृष्ट प्रचारक थे और वह दीन दुखियों तथा दुर्बलों की सेवा को सबसे बडा धर्म मानते थे।
  कार्यक्रम संयोजक अनूप किशोर त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एटार्नी जनरल के पुत्र नरेन्द्र नाथ ने भगवा वस्त्र धारण कर शिकागों के सर्वधर्म सम्मेलन में सनातन धर्म को विश्व पटल पर जो सम्मान दिलाया व अविस्मरणीय है। स्वामी जी ने ईश्वर की भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति को बराबर की मान्यता दी थी। वह जिस विषय पर उद्बोधन देते थे उसे निजी जीवन में परिलक्षित करते थे।

Read More »

थाना उत्तर में किशोरी के साथ छेडछाड

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के आनन्द नगर में एक नावालिंग के साथ पडोसी युवक ने दो दिन पूर्व छेडछाड कर दी। परिजनों ने एसएसपी से शिकायत करने पर थाने में अभियोग दर्ज हो सका। पुलिस ने किशोरी का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के आनन्द नगर में 15 वर्षीय कल्लो काल्पनिक नाम अपने घर पर अकेली थी। उसी दौरान पडोस का ही भूरा नामक युवक उसके घर में घुस आया। जिसने किशोरी के साथ अभद्रता कर दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों के आने पर दी। परिजनों ने घटना की शिकायत थाना उत्तर में की तो उसकी एक नही सुनी गयी। परिजनों ने आज एसएसपी कार्यालय पहुच कर डा0 मनोज कुमार से घटना की शिकायत की तो तत्काल आदेश पर थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद किशोरी का थाने में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। वही आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि किशोरी के परिजनों दो दिन पूर्व मारपीट करने की बात कह रहे थे। आज उन्होने छेडछाड की शिकायत की है। अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Read More »

जिला अस्पताल में चर्मरोग चिकित्सक स्टाफ के साथ मारपीट

मौके पर पहुची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर भिजवाया थाने
सीएमएस ने कहा कि अभद्रता में किसी प्रकार का समझौता नही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के चर्मरोग चिकित्सक उसके स्टाफ के साथ मरीज बनकर आये कुछ लोगो ने मारपीट व गाली गलौज कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। जिसको थाने लग गयी। वही चिकित्सक स्टाफ ने थाने में लिखित शिकायत की है।
थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल में आज सुबह उस समय हडकम्प मच गया। जब चर्मरोग चिकित्सक डा. रामआसरे सुधाकर के कक्ष से एक दम मारपीट होने की आवाज जोर-जोर से सुनाई देने लगी। वही मरीजों की लगी लम्बी कतार में भगदड मच गयी। जिला अस्पताल चैकी पर तैनात एचसीपी चरन सिंह , सिपाही आदेश कुमार अपने साथियों के साथ चिकित्सक के कक्ष में पहुचे तो वहां मारपीट करने वाले दो लोगो को पुलिस ने दबोच लिया। वही भीड की आड में एक युवक पुलिस से छूट कर भाग निकला। पुलिस ने चिकित्सक के साथ अभद्रता करने वाले थाना रसूलपुर के हाजीपुरा निवासी सुल्तान पुत्र कल्लन का पकड कर अपने साथ थाने लगे गयी। चिकित्सक के साथ अभद्रता कर्मचारियों के साथ मारपीट की जानकारी होते ही सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे सहयोगी चिकित्सक डा0 आलोक अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे। कुछ समय बाद हाजीपुरा क्षेत्र से मुस्लिम पार्षद के साथ कुछ लोगो जिला अस्पताल पहुचे जहां मामले की जानकारी कि गयी तो पता चला सु‘ल्तान अपने साथ रजिया पत्नी रूसमोहम्मद नूरूद्दीन पुत्र कल्लू के साथ अस्पताल में चर्मरोग चिकित्सक से दबा लेने आये आया हुआ था। जहां गेट पर बैठे कर्मचारी आरिफ पुत्र खलील कर्मचारी सुमेन्द्र कुमार से बिना नम्बर से आने को लेकर कहासुनी होने लगी। उसी दौरान चिकित्सक ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी उन्होने ने नेतागिरी दिखते हुए दबाब में लेने का प्रयास किया। जब बात नही बनी तो चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी।

Read More »

विधायक ने प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में बच्चों को वितरित किया जूता, मोजा, व स्वेटर

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में 70 बच्चों को सलोन विधायक ने वितरित किया जूता मोजा एवम स्वेटर सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में शासन की मनसा अनुरूप परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को जूता मोजा स्वेटर वितरित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर द्वारा विद्यालय में 70 बच्चों को स्वेटर जूता मोजा वितरण किया गया सर्वप्रथम विद्यालय के छात्राओं अंतिमा प्रीति आंचल मोहिनी द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे ने अतिथियों के समक्ष स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या से अवगत कराया गया बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की शीर्ष वरीयता में शामिल किया गया है जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है आप सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए अपनी अपनी बेटियों को शिक्षित अवश्य करें साथ ही संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत घर आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें

Read More »

भागवत कथा में कहीं गोर्वधन पूजा तो रामकथा में सुन्दर काण्ड

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में चल रही अलग -अलग स्थानों पर श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ, श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कहीं गोवर्धन पूजा तो कही राम राज्य की कथा का वर्णन व्यास महाराज द्वारा किया गया। भक्तों ने भी भगवान लीला का वर्णन बडे ही ध्यान से सुना।
बताते चले कि रामलील मैदान में विगत कई दिनों से चल रही श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ के दौरान वृन्दावन की पावन भूमि से पधारे श्री रामकथा वाचकःभावत भास्कर बृज बिहारी महाराज ने अपने मुखार बिन्दू से सुन्दर काण्ड में हनुमान लीला का वर्णन सुनाया। हनुमान के मध्यम से ही सीता माता का पता चला उसके बाद हनुमान की लीला बाल समय से लेकर लंका दहन के बाद रावण युद्ध के दौरान लक्ष्मण शाक्ती रामलक्ष्मण को नाग फांस में बाधना उसके बाद अन्त में युद्ध के बाद जीत होने पर आयोध्या में आकर रामराज्य का वर्णन सुनाया। इस मौके पर भक्त गणों में मुख्य यजमान कृष्ण मुरारी उपाध्याय, जगदीश प्रसाद उनकी पत्नी, मुन्ना लाल गुप्ता संजय शर्मा, राकेश यादव, नेता जी, पवन गुप्ता, संजय पोरवाल, शशीकान्त शर्मा, अजय अग्रवाल, रतनसिंह यादव, राजेश तौमर, मुकेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, अंकित पालीपाल, पिक्की पालीवाल, नितिन अग्रवाल आदि थे।

Read More »

बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश

बछरावां, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा जारी नये रोष्ठर को लेकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। विद्युत विभाग द्वारा नये रोष्ठर के अन्तर्गत प्रातः 6 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक विद्युत कटौती का प्रावधान कर दिया गया है। इस रोष्ठर को लेकर उपभोक्तओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय इस कड़ा कड़ाती ठंण्ड़ में जब पानी की आपूर्ति प्रातः काल भोजन बनानें अथवा स्नान के लिए परम आवश्यक होती है। उस समय बिजली की कटौती करना खास तौर से बछरावां कस्बे के लोगों के साथ घोर अन्याय है। उपभोक्ताओं का कहना है कि आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में प्रातःकालीन कटौती नहीं की गयी। भले ही सुबह दो घण्टे के लिए जलापूर्ति हेतु बिजली दी जाती रही है। यह पहली बार लोगों को भुक्त भोगी होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में बैठने के बाद बछरावां के साथ विद्युत आपूर्ति के मामले में सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। फिर भी लोग किसी न किसी तरह अपना काम चला लेते थे।

Read More »

आईएमए द्वारा सीएमई कार्यक्रम का आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आईएमए, एएमएस कानपुर सब चैप्टर की प्रथम सीएमई का आयेाजन किया गया जिसमें एनसी मेडिकल कालेज पानीत हरियाण के प्रधानाचार्य प्रो0 मुकेश यादव ने क्लीनिक व अस्पतालों में मेेडिकोलीगल समस्याओं तथा नगर के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा0 पुनीत दीक्षित ने नई मिर्गी की दवाईयों के बारे में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार ने सभी का स्वागत किया।
        डा0 मुकेश ने कहा कि देश की आबादी तो बढी लेकिन सरकार की तैयारी नही हुई। इसी कारण आज जनता का विस्वास सरकारी अस्पतालों पर कम है। इसी कारण देश में 70-80 प्रतिशत इलाज प्राइवेट डाक्टर एवं अस्पताल के हाथों में है। उसी का फयदा उठाने की कोशिश शहरों में काॅपोरेट लोगों व गावों में गैर चिकित्सक लोगो ने की है ंकहा आज के समय में सरकार अपनी व समाज की कमी दुपाने के लिए सारा दोष डाक्टरों के उपर मढ रही है। इस बीच में डाक्टरो को अपने उपर बढने वाले असंतोष व अविस्वास के कारण कज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट व इलाज का तरीका भी बदलना पडा है, जिससे इलाज महंगा हुआ है तथा डाक्टर कई बार मरीज को गंभीर की स्थिति में अन्य स्थान पर रिफर करने को विवश हो जाते है। डा0 विकास शुक्ला ने बताया कि हम डाक्टरो को इस व्याख्यान से लाभ मिलेगा तथा डाक्टरो से अपील की  िकवे सभी प्रकार से सकारात्मक रहने की कोशिश करें तथा जनता से आवाहन किया कि डाक्टर के सम्मान के प्रति संवेदनशील रहे। यदि आपकी कोई समस्या है तो विचार विमर्श से समाधान तलाशें। व्याख्यान में डा0 आर एन चैरसिया, डा0 एसके मिश्रा, डा0 एमके सराउगी, डा0 अम्बरीश गुप्ता, डा0 जेके गुप्ता व आरएन मिश्रा पैनलिस्ट थे। कार्यक्रम में डा0 अनुराग मेहरोत्रा, डा0 राम सिं वर्मा तथा डा0 एए काशमी व अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे।

Read More »

अलग-अलग हुये सडक हादसों में नौ घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत हाइवे रोड स्थित नौशहरा के निकट सिरसागंज से की ओर से आ रहे तेज गति से ट्रक ने एक टैम्पो में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ तीन लोगो को डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुये फिरोजाबाद रैफर कर दिया।
बताते चले कि सुबह करीब साढे 11 बजे की है। जिसमें थाना सिरसागंज के कैरावली निवासी 65 वर्षीय ग्रीश पुत्र रज्जनसिंह और उसका पुत्र मनोज व आशीन पुत्र पप्पू निवासी आमरी सिरसागंज से शिकोहाबाद के लिये टैम्पो में बैठे थे इसके अलावा अन्य चार सवारी भी थी। टैम्पो जैसे ही हाइवे रोड स्थित नौशहरा के निकट पहुॅचा ही था कि तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चीख-पुकार मच गयी। थोडी ही देर में आस-पास के लोगो की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने आनन-फानन में घायलो को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ डाक्टरो ने ग्रीश, मनोज व आशीन को गम्भीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रैफर कर दिया। दूसरी घटना प्रतापपुर रोड स्थित लाटूमई ग्राम के निकट की है। जहाॅ गौरव पुत्र सत्यपाल निवासी दिखतौली शिकोहाबाद से अपने गाॅव बाइक से जा रहा था तभी प्रतापपुर की ओर से शिकोहाबाद की तरफ आ रहे बाइक पर सवार विजयकुमार पुत्र बनारसी लाल निवासी नया बाॅस थाना खैरगढ की आमने सामने बाइकों की जोरदार भिडन्त हो गयी।

Read More »

मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए किए गए चिन्हित

शिवगढ़, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास खंड शिवली चैराहा भवानी गढ़ हैदरगढ़ रोड पर स्थिति कांग्रेस कार्यालय पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर से आई टीम ने लगभग डेढ़ सौ लोगों का नेत्र परीक्षण किया और उनमे 45 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

Read More »