Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया सम्मानित

गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया सम्मानित

रायबरेली। आयुष्मान भवः अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायबरेली क्लब में दिनांक 23 सितंबर 2023 को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिह ने क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली देने वाली कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर राही रायबरेली की अध्यापिका एवं गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह के द्वारा प्रस्शति पत्र भेजा गया, जिसे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उन्हें देकर सम्मानित किया गया, साथ ही शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, अतुल कुमार, अमित श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त की।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक