Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राधारानी किया गया श्रंगार, सजाया भव्य फूल बंगला

राधारानी किया गया श्रंगार, सजाया भव्य फूल बंगला

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में वृषभान दुलारी राधा रानी का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में राधारानी का पंचामृत से अभिषेक कर श्रंगार किया गया। वहीं भव्य फूल बंगला सजाया गया। जो कि अलग ही छटा विखेर रहा था। महिलाओं ने उपवास रखकर राधारानी का पूजा आराधना की।
सदर बाजार जीवाराम चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में वृषभान दुलारी राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पं. विजय उपाध्याय ने राधारानी का अभिषेक किया। समाजसेवी अभिषेक, हरेंद्र बंसल, अन्नू बंसल ने राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया। वहीं मंदिर महंत ने राधारानी को पोशाक धारण कराकर श्रंगार किया। सांयकाल चार बजे मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण राधे-राधे के जयकारों से गुजायमान हो रहा। पूरे मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी विद्युल झालरों एवं फूलों से सजाया गया।
इस दौरान मंदिर प्रबंधक मनीष पालीवाल, अनिल पालीवाल, सुभाष पालीवाल, आशीष बंसल, हरेंद्र बंसल, अन्नू बंसल, अनुग्रह गोपाल, ऋचा उपाध्याय, आशा जैन, रेखा अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं कृष्णा पाड़ा स्थित बांके बिहारी मंदिर में रंग बिरंगी झालरों, बेला के फूल और प्राकृतिक फूलों से राधारानी की अद्भुत झांकी सजाई गई। मंदिर महंत मुन्नालाल शास्त्री ने सुबह पांच बजे मंगला आरती, श्रृंगार आरती और शाम साढ़े छह बजे महाआरती की। मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि वृंदावन के कलाकार राधा रानी भव्य झांकी सजाइ गई। रात्रि नौ बजे आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। वहीं लेबर कालोनी स्थित श्री सिद्ध पीपल वाले महादेव मंदिर पर राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महंत रमेशानंद गिरि महाराज ने महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर, पंकज भारद्वाज के अलावा भक्तगण मौजूद रहे। स्टेशन रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर राधारानी जन्मोत्सव घूमधाम से मनाया गया। प्रात चार बजे जन्म आरती, आठ बजे पंचामृत से अभिषेक, 10 बजे श्रंगार आरती 10 बजे, 11 बजे राजभोग आरती, शाम को महिला मंडल भजन संध्या, सांय चार बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, छह बजे केक भोग एवं आतिशबाजी, इसके बाद सखी नृत्य एवं राधा जी बधाई उत्सव मनाया गया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक