Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

होली दहन 1 को

औरगाबाद, बुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। यहां पर होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। 1 मार्च की रात्रि को 9 बजे होली में अग्नि प्रजलित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए पंडित किशन शर्मा ने बताया कि सभी नागरिक होली दहन पर समय पर पहुच कर होली पर्व मनाये।

Read More »

छोटे भाई ने बडे भाई को चाकू मार कर किया घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के दखल कोटला रोड पर एक चाट विक्रेता को उसके सगे भाई ने चाकूओं से प्रहार करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण उपचार जिला अस्पताल में कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के दखल कोटला रोड निवासी 35 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र महावीरसिंह चाट पकौडे का ठेल लगाता है। आज सुबह उसका भाई सोनू पांॅच हजार रूपये निकाल ले गया। जिसको लेकर दोनो भाईयों में कहासुनी हो गयी। उसी दौरान सोनू ने चाकू लेकर अवधेेश पर टूट पडा। उसके बाद वह कई प्रहार करते हुए भाई को लहु-लुहान कर लिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए सरकारी ट्रामा सेन्टर में उपचार कराया।

Read More »

गोद लिये गांव का अधिकारी निरीक्षण कर भ्रमण आख्या समय से करायें उपलब्ध: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, खाद्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग आदि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि कुपोषण के परिदृश्य के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय अधिकारियों जिन्होंने गांव गोद लिये है वे वहां पर निरंतर जाकर कार्यक्रमों में कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुए प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम हेतु शबरी संकल्प अभियान कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्य करें। इस अभियान के तहत सरकार द्वारा जहां एक ओर लाभार्थियों को सेवाओं की उपब्धता सुनिश्चित करायी गयी है वहीं विभाग के आधारभूत ढांचे एवं अनुश्रवण व्यवस्था को भी सृदृढ़ीकृत भी किया गया है। यह अभियान विभिन्न स्तरों पर कन्वर्जेन्स माडल के माध्यम पर कार्य कर रहा है। सरकार की ओर से कुपोषण को भगाने को लेकर शबरी संकल्प योजना लागू की गयी है इस योजना में 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों की वजन दिवसों में पाये गये कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाने को लेकर यह योजना शुरू की गयी है इसमें शासन ने दिसम्बर 2018 तक कुछ बच्चों में अनिवार्य रूप से ऐसे कुपोषण वाले जनपद में 2 प्रतिशत ही बच्चे दिखे शेष बच्चे 98 प्रतिशत बच्चों का सुपोषण हो सके शासन का निर्देश है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यो में रूचि लेकर जनपद के बच्चों को सुपोषित बनाने में आगे आये। जनपदीय अधिकारियों द्वारा गांव गोद लिये गये है उस गांव को शीघ्र ही कुपोषण मुक्त बनाना है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों की आनलाइन टैकिंग ई-शबरी पर जैसे पीले व लाल श्रेणी के 0-3 वर्ष के बच्चों की मासिक टैªकिंग तथा सूचना की वेबसाइट पर फीडिंग, आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुदृढीकरण में सभी केन्द्रों पर शौचालय, बिजली व पीने के पानी की व्यवस्था, समुदायिक पोषण सम्बन्धी जागरूकता दिवस-बचपन, लाडली एवं ममता दिवस में पोषाहार वितरण के साथ साथ प्रत्येक केन्द्र पर पोषाहार से बनने वाले व्यंजनों का माह में कम से कम एक बार प्रदर्शन, सघन मोबिलाइजेशन करते हुए आशा के साथ मिलकर कम से कम एक सामुदायिक बैठक ग्राम स्तर पर बचपन, लाडली आदि महत्वपूर्ण अवसरों पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण के तहत स्वास्थ्य व पोषण सेवायें जिनमें से गर्भावस्था के दौरान मिलने वाली सेवाओं पर विशेष फोकस, पुनः वजन व अति कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिग पर विशेष ध्यान, ग्राम प्रधान की प्रतिभागिता, मेगा काल सेन्टर के माध्यम से सेवाओं में सुधार, कुपोषण मुक्त गांव जिसमें से प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा कम से कम दो राजस्व गांवों को छः माह के अन्दर कुपोषण मुक्त करायेगा। प्रत्येक माह गोद लिये गांव की अनिवार्यतः भ्रमण कर प्रगति की मासिक रिपोर्ट अपलोड करना तथा मासिक जिला पोषण समिति की बैठक में मासिक बैठक, शबरी अभियान की प्रगति पर चर्चा, कार्यवृत्त को हर माह अपलोड करना होगा।

Read More »

निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत अधिसूचना के तहत समय सारणी के अनुसार जनपद कानपुर देहात में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पदों पर उपनिर्वाचन 2018 को सकुशल संपन्न कराने हेतु विकासखंड डेरापुर/अमरौधा में अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर नामांकन प्राप्त करन,े नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारी वापस लेने, मतदान हुआ मतगणना संबंधी समस्त कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार तथा उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा नियमावली 1994 में निहित निर्देशों के अनुसार सकुशल शांतिपूर्वक एवं समय अंतर्गत संपन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

Read More »

स्मृति उपवन में 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होगा स्वच्छ महिला शक्ति सम्मेलन

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं आगामी 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं नियमानुसार समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ महिला शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी लगभग 12 हजार महिलाओं को आमंत्रित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ महिला शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाली ग्राम प्रधानों, खुले में शौचमुक्त की दिशा में कार्य करने वाली स्वच्छाग्रही, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत महिला सामाज्ञा के कर्मचारीगणों एवं अति विशिष्ट कार्य करने वाली अन्य क्षेत्र की महिलाओं को भी प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्मेलन कार्यक्रम लखनऊ स्थित मा0 कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना, बंगला बाजार में आयोजित कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराते हुये कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार सुनिश्चित करा ली जायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 08 मार्च को प्रदेश में स्वच्छ महिला शक्ति सम्मेलन आयोजित कराने हेतु आयोजन की तैयारियों हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर विभागीय एजेण्डा के अनुसार आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित मा0 मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार सुश्री उमा भारती, सचिव पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार श्री परमेश्वरन् अयय्र सहित अन्य मा0 मंत्रीगणों को आमंत्रित करने हेतु समय से अनुरोध किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

बाइक सवार शिक्षक की कार की टक्कर से मौत

शिक्षक परीक्षा डयूटी के लिए बाइक से निकला था कालेज के लिए
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के झपारा के समीप बाइक सवार सहायत अध्यापक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के मौहल्ला गाड़ीवान निवासी46 वर्षीय रविन्द्र पुत्र रणवीर सिंह जसराना के आदर्श जनता इण्टर कालेज में सहायक अध्यापक था। जो कि आज सुबह छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए पटीकरा स्थित आदर्श किसान इण्टर कालेज में डयूटी के लिए बाइक द्वारा जा रहा था।उसी दौरान शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर झपारा के समीप एक बैगनार कार चालक की टक्कर लगने से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद कार चालक गाडी को छोड कर भाग निकला। शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के गालिब नगर निवासी 20 वर्षीय शाजिद पुत्र जहीरउद्दीन को पडोस के ही मुन्ना, जाहिर, आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की माने तो पडोस के ही लोगो के यहाॅ एक लडका चूडी का कार्य करता था जो कि कुछ दिनों से उसके घर काम करने के लिए आ गया। आज उक्त लोगो ने घर आकर उस बालक को मारने लेग विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट कर दी। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया।

Read More »

नगर निगम जलकर विभाग में चार लोगों का हुआ विदाई समारोह

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम जलकल विभाग में आज चार लोगो का विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया। चारा कर्मचारी सेवा निवृत हुई है, जिनका साल व उपहार भेट कर संस्थान के लोगो ने विदा किया।
नगर निगम के जलकल विभाग में काफी दिनों से सेवा दे रहे माली के पद पर रही सलौचना देवी, पम्पचालक के पद पर रामवीरसिंह, वीरेन्द्र सिंह फौरनसिंह आदि आज अपने पद से सेवानिवृत हो गये। जिनको संस्थान के लोगो द्वारा जौशिला स्वागत करते हुए साल फूल मालाओं को पहनाते हुए उपहार देकर सम्मानित करने के बाद विदा किया गया।

Read More »

दलित युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत पर पुलिस मौन!

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बिगत दिनों संतोष गौतम (27) पुत्र कन्हैया लाल निवासी मकान नम्बर 60 उस्मानपुर गांव, थाना नौबस्ता की लाश रामनिहालपुर, थाना क्षेत्र ग्वालटोली क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे एक गड्ढे में मिली थी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के माँ-बाप घटना स्थल पर पहुंचे थे और उनको मिली जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने मृतक से झगड़ा होते देखा था उसी आधार पर और मृतक संतोष के साथियों जोकि उसको साथ लेकर घर से आये थे उनके चाल चलन को समझते हुये मौके पर मौजूद पुलिस को बताया था कि आकाश राजपूत, संदीप ठाकुर और अर्पित सिंह उर्फ बिट्टू निवासी मकान नम्बर 108 एमआईजी उस्मानपुर ने उनके पुत्र की हत्या की साजिश रचकर ही उसको बहाने से यहां लाये होंगे क्योंकि आज की घटना से पहले भी उपरोक्त तीनों ने उस्मानपुर में मृतक संतोष को धमकी देते हुये कहा था तुम चमार जाति के हो अवकात में रहो वर्ना किसी दिन मरे मिलोगे। इस बात की चर्चा भी मृतक ने घर पर की थी किन्तु तब बात को गम्भीरता से न लेकर नशेबाजी समझकर टाल दी थी। मृतक की माँ ने बताया कि उनके पति कन्हैया लाल ने उपरोक्त तीनों लड़को और उनके तीन अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ अपने पुत्र संतोष गौतम की हत्या की साजिश रचने और हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराने हेतु थाना ग्वालटोली के थानाध्यक्ष को तहरीर दी थी किन्तु आजतक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और न हीं मृतक का मोबाइल फोन जो गायब है उसकी सीडीआर भी निकलवाई जबकि संतोष की मृत्यु के बाद भी उसका नम्बर डायल करने पर घण्टी जा रही थी।

Read More »

इटावा में दलित छात्रा की हत्या, एक गिरफ्तार

इटावाः जन सामना ब्यूरो। मनचलों ने दलित छात्रा को छेड़छाड़ करते हुए घर जाकर उतारा मौत के घाट। पता चला है कि लड़की ने छेड़छाड़ के विरोध में चप्पल दिखा दी थी। इस पर दबंगों ने घटना को दिया अंजाम। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जांच में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार, अकेली छात्रा को परिजनों ने सामान मंगाने के लिए बाजार भेजा था लेकिन परिजनों को नहीं मालूम था कि बाजार जाना उसकी बच्ची को महंगा पड़ जायेगा और उसकी जान चली जायेगी। मामला इटावा के चैबिया इलाके के भूटा गांव का है। इस गांव के रहने वाले सुखदेव जाटव की बेटी आरती जाटव जो कक्षा 9 में पढ़ती है जब वह स्कूल से घर आई तो घरवालों ने जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार भेज दिया। जब वह बाजार से लौट रही थी तभी पड़ोस के दो युवक बीच राह में छेड़छाड़ करने लगे तभी छात्रा ने इन छात्रों का विरोध करते हुए चप्पल दिखा दी फिर क्या शोहदों ने मौका पाकर छात्रा को घर मे अकेला देखकर गला दबाते हुए फांसी के फंदे पर लटका कर जान से मारते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »