⇒25 लाख की ठगी, असली बता कर थमा दी नकली सोने की ईंट
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन आरोपी पकडे, एक को लगी गोली
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सोने की ईंट के नाम पर ठगी का मामला एक बार फिर सामने आया है। असली बता कर 1.3 किलो की नकली सोने की ईंट थमा कर 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है और एक आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्ता सहित कुछ छह आरोपियों को चिन्हित किया है। पुलिस के मुताबिक तीन अभी फरार है। कब्जे से ठगी के 25 लाख रुपये, तीन तमंचा, छह जिन्दा व छह खोखा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक जुगेन्द्र उर्फ जग्गू पुत्र शेरपाल, धर्मेन्द्र पुत्र राजेश, अलीशेर उर्फ अल्ली पुत्र हुसैन खान, शकील पुत्र रज्जाक, गिर्राज पुत्र बाली, सलीम जफर पुत्र इस्माइल उर्फ बिल्ला व महिला अभियुक्ता द्वारा षड़यन्त्र के तहत लोगों को बहला फुसलाकर नकली पीली धातु की ईट को असली सोने की ईट बनाकर लोगो से ठगी करने का काम करते हैं।
श्री अन्नः इस साल मथुरा को मिला बाजरा खरीद का ’10 गुना लक्ष्य’
⇒जनपद को मिला है दो लाख 35 हजार कुंतल सरकारी खरीद का लक्ष्य
⇒पिछले साल के मुकाबले एमएसपीअ पर 150 रुपये अधिक मिल रहे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मोटे अनाज को लेकर सरकार की मुहिम रंग ला रही है। बाजरा की खेती को बढावा देने के लिए उठाये जा रहे कदमों के तहत इस बार एमएसपी पर पिछले साल की तुलना में 150 अधिक किसानों को मिल रहे हैं। पिछली बार 8 हजार 71 कुंतल से ऊपर बाजरा की सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हुई थी। इस बार दो लाख 35 हजार कुंतल का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष सरकार खरीद का लक्ष्य 25 हजार कुंतल था। 2022 में पहली बार बाजरा की एमएसपी घोषित हुई थी और सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हुई थी। जनपद में सरकारी क्रय केन्द्रों पर एक अक्टूबर से बाजार की खरीद शुरू हो चुकी है। जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में इस बार बाजरा की फसल अच्छी हुई है। बाजरा की खेती का रकबा 60 हजार हेक्टेयर है।
जबकि पिछली बार 48 हजार हेक्टेयर के करीब था। इस बार बाजरा की बम्पर पैदावार हुई है।
संचारी रोग से बचाव हेतु निकाली जागरुकता रैली
रायबरेली। कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर विकास क्षेत्र राही जनपद रायबरेली में आज संचारी रोग अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुसार गांव-गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। संचारी रोग की एक दवाई घर में रखो साफ-सफाई जैसे नारों का उद्बोधन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता, अभिभावको की बैठक कराकर संचारी रोग से कैसे बचाव करें, इसके लिए सभी को जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका राधिका देवी, वंदना श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ, अभिभावक, रसोईयां उपस्थित रहे।
Read More »मैं रहूं या ना रहूं, मेरा देश रहना चाहिए
वृंदावन, मथुरा। बुधवार की शाम, कवियों के नाम रही। जगह थी कान्हा की नगरी में केशवधाम। मंच था लाडली जू सेवा फांउडेशन का। जाने-माने कवियों ने श्रोताओं को खूब हंसाया और गुदगुदाया भी। कभी वीर रस तो कभी श्रंगार तो कभी देशभक्ति में सराबोर नजर आए श्रोता। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के स्वतंत्र निदेशक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे, विशिष्ट अतिथि हाथरस के जिला संयोजक शिक्षक जयपाल सिंह चौहान एवं भाजपा मथुरा के जिला महामंत्री सतपाल चौधरी, आयोजक कवि अतुल चौहान एवं सभी कवियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सर्वप्रथम शिवपुरी मध्य प्रदेश से श्रंगार रस की कवियत्री मनु वैशाली ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए कहा कि मैं रहूं, या ना रहूं, मेरा देश अमर कर दो।
शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
रायबरेली। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति का आदेश किया है, जिसको जनपद में भी लागू होना चाहिए। जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने भी कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षकों का लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है जो कि अब खत्म होना चाहिए।
Read More »महा सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 22 को
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। अखिल भारतीय महा सम्मेलन एंवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम कैलाश यादव के नेतृत्व में 22 अक्तूबर को किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के लगभग 50 हजार यादव बंधुओं के आने की संभावना है। सम्मेलन की जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक डॉ. रामकैलाश यादव क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर सुधा यादव आईआईटी रुड़की एमएससी पीएचडी व पूर्व सांसद होंगी। अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री करांटे कल्याणी यादव एवं गायिका दक्षिण भारत होंगी।
Read More »दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
सलोन, रायबरेली। तहसील क्षेत्र सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में सांसद द्वारा दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का आयोजन वीरेंद्र प्रताप सिंह (वीरू) के संयोजन में आयोजित किया गया। खेल के शुभारंभ में विधायक अशोक कुमार कोरी ने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मनोबल बढ़ाया। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड आदि प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। जिसमें विधानसभा सलोन के डीह ,छतोह, सलोन के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है। प्रथम दिवस वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक अशोक कुमार कोरी ने कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभाओ में निखार आता है।
Read More »तहसील का निरीक्षण करने पहुंची डीएम को देखते ही फरियादियों की लगी कतार
महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महराजगंज तहसील का निरीक्षण कर दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। जो भी मामले लंबित पड़े हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, एनआरएलएम से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण में अब तक की हुई प्रगति से संबंधित अभिलेखों को देखा और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश के बावजूद भी यदि कार्य में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी इन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
शहर की अनेक समस्याओं पर चर्चा कर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
कानपुर नगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई और औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने पार्काे में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि उद्योगों के संचालन के सम्बन्ध में आने वाली विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निदान हेतु समन्वयक के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ध्यान दें।
औद्योगिक प्रतिनिधियों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक माह पृथक से बैठक आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
आई0 आई0 ए0 द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में जलभराव की समस्या उठाई गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि नाला निर्माण हेतु स्टीमेट करते हुए प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
आईआईए कानपुर नगर द्वारा दादा नगर मुख्य मार्ग तथा दूसरी तरफ नाली निर्माण के जाने के संबंध में समस्या उठाई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल की जांच कराकर नाली निर्माण किए जाने संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर ली जाए।
मौसमः बच्चों की खांसी को नजरअंदाज न करें, जांच कराएं
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । मौसम में बदलाव आ रहा है। रात ठंडी होने लगी हैं, जबकि दिन में अभी भी मौसम में हल्की गर्माहट है। ऐसे मौसम में सर्दी जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ जाते हैं। मौसमी बदलाव की चपेट में बच्चे ज्यादा आते हैं। ज्यादातर अभिभावक बच्चों की खांसी को मौसम का बदलाव या रात में पंखा चलाने को वजह मानते हैं, जबकि हकीकत में यह दिक्कत एलर्जी के कारण अक्सर होती है। यह टीबी का भी संकेत हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों में टीबी का संक्रमण मिल रहा है, पहले से जागरूकता बच्चों को टीबी जैसे रोग से बचा सकती है। बदलते मौसम में बच्चों को एलर्जी या सर्दी खांसी हो जाती है। बारिश के दिनों में इम्युनिटी कमजोर होने के चलते बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी खांसी की समस्या बन जाती हैं। माता पिता इसे मौसम का बदलाव मानकर रात के ठंडे वातावरण को वजह मानते हैं, जबकि वास्तव में मौसम में आए बदलाव के कारण होता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में ही इसे पहचान लिया जाए तो गंभीर समस्या होने से इसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा लंबे समय तक टीबी के लक्षण दिखने पर बच्चे की टीबी की जांच कराएं। इस मौसम में बैक्टीरिया काफी सक्रिय हो जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, जो कभी भी टीबी का रूप ले सकती है।
Read More »