शौक पूरे करने के लिए सुनार की दुकान से चुराए सोने-चांदी के आभूषण
फिरोजाबाद। बढ़ती महंगाई के बीच शौक पूरे करने के लिए युवा पीढ़ी किसी भी परिस्थिति से गुजरने को तैयार हो जाती है। शौक पूरे करने के लिए सुनार की दुकान से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं।नारखी में अनिल कुमार की सोने-चांदी की दुकान है। 10 दिन पूर्व उनकी दुकान से चोर लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए थे। मंगलवार को पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सुनार की दुकान से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी सिटी के मुताबिक चोरी करने वाले आरोपियों को थाना उत्तर इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया।
जिलाधिकारी ने आरओ कक्ष का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना के रिटर्निंग आफीसर कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होने विधानसभा क्षेत्रवार चल रही नामांकन प्रक्रिया को देखा और अब तक हुए नामांकन को जाना और सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नामांकन कक्ष के बाहर एनाउंस कराकर नामांकन करने आए प्रत्याशियों को अंदर कुर्सियों पर बैठाने की व्यवस्था कराते हुए सभी रिटर्निंग आफीसर्स को निर्देश दिए कि वह नामांकन करने आए सभी प्रत्याशियांे का नामांकन कराए। उन्होने सभी रिटर्निंग आफीसर से नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देंश दिए।
Read More »1400 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
ऊँचाहार,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा सबीसपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ। जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया जहाँ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। सोमवार की शाम पुलिस ने सबीसपुर में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान उसके पास से 1400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज अझारा थाना क्षेत्र के पूरे हलई निवासी तुलसीराम को 1400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Read More »महिलायें बन रही हैं नये भारत की ध्वजवाहक
हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन के सानिध्य में शहीद दिवस के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’’ अभियान के अन्तर्गत संगठन के महिला प्रभाग की ओर से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Read More »जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन, स्कूलों को शीघ्र खोलने की मांग
हाथरस। ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं भारतीय शैक्षणिक संगठन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक को भारतीय शैक्षणिक संगठन प्रदेश के अध्यक्ष व शिक्षक विधायक डॉ. आकाश अग्रवाल एवं ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
Read More »विधानसभा चुनाव 2022 के लिये नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन धड़ाधड़ नामांकन
एएसपी से बंटी भैया, आप से किशन, आरती, मनोज व स्वदेशी से रामगोपाल ने भरे पर्चें,तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने किये नामांकन
हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण हेतु 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन प्रत्याशियों द्वारा धड़ाधड़ नामांकन किए गए हैं और आज नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में दलीय प्रत्याशी कम निर्दलीय प्रत्याशियों की ज्यादा भीड़ भाड़ रही तथा नामांकन में प्रत्याशियों के साथ ज्यादा भीड़ का रेला तो दिखाई नहीं दिया। लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन दर्जनों प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिसमें हाथरस सदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी द्वारा रेलवे से रिटायर क्लास वन ऑफिसर किशन सिंह परेवा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है और किशन सिंह परेवा द्वारा अपना एक सेट में नामांकन दाखिल किया गया है और उनके प्रस्तावक आम आदमी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गौतम सिंह है। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राना व तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा लोकदल से बेवी धनगर निवासी गांव बीजलपुर, स्वदेशी हिंद पार्टी से सुशीला देवी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वेश देवी, दिनेश सांई द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजुला माहौर एवं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह द्वारा आज अपने नामांकन के 1-1 सैट और जमा कराए गए हैं।
सादाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी द्वारा एक युवा चेहरे को चुनाव मैदान में उतारते हुए युवा नेत्री पं. आरती भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया गया है और आरती भट्ट ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया है। स्वदेशी हिंद पार्टी से राजेश सिसोदिया, भारतीय जनता दल से निरिक्ल कुमार, बहुजन मुक्ति मोर्चा से ओमवीर सिंह प्रधान द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शशिकांत, प्रवीण कुमार, नेमसिंह, गुलचमन शेरवानी द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं।
सिकंद्राराऊ विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ युवा नेता तेजतर्रार विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ बंटी भैया द्वारा अपने समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया है। इस दौरान उनके साथ आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव, सुदर्शन शर्मा एडवोकेट, कमल सिंह वालिया, सुषमा सिंह, प्रकाश चंद गौतम आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। सिकन्द्राराऊ विधानसभा सीट से स्वदेशी हिंद पार्टी के रामगोपाल दीक्षित द्वारा भी आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया है। जबकि आम आदमी पार्टी के मनोज यादव द्वारा भी अपना नामांकन दाखिल किया गया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में श्रीमती नीतू पाल, योगेंद्र कुमार, राकेश, ओमवीर द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं।
आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन होने से प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए जाने के बाद अब 2 फरवरी को नाम निर्देशन की जांच होगी तथा 4 फरवरी को नाम वापसी होगी। जिसके बाद सभी प्रत्याशियों को उनके उनके चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएंगे और फिर सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाएंगे और 20 फरवरी को जनपद की तीनों विधानसभाओं में मतदान आयोजित होगा।
पेट्रोल डालकर लगाई कपड़े की दुकान में आग,लाखों का नुकसान: रिपोर्ट दर्ज
सिकंदराराऊ। नगर में चूड़ी मार्केट में बीती रात कपड़े की दुकान में दो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवकों द्वारा दुकान में आग लगाए जाने की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । दुकानदार द्वारा आरोपित युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।अब्दुल वाहिद पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ब्राह्मणपुरी खासपुर रोड पुरदिलनगर की कपड़े की एक दुकान नगर के मौहल्ला मटकोटा स्थित चूड़ी मार्केट में है। अब्दुल वाहिद रोज की तरह सोमवार की शाम 7:00 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया। रात्रि 12:00 बजे करीब वसीम और असीम पुत्र चमन निवासी मटकोटा चूड़ी मार्केट ने किसी अज्ञात व्यक्ति से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगवा दी।
Read More »गांव बाजीदपुर में मारपीट कर दिया 3 लोगों को घायल
सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में मंगलवार की सुबह पुराने झगड़े को लेकर नामजदो ने एक महिला समेत 3 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।गिरिजेश पत्नी हीरालाल निवासी गांव बाजीदपुर ने रिपोर्ट लिखाई है कि मंगलवार को सुबह 6:00 बजे करीब वह अपने घेर पर पशु बांध रही थी। उसी समय सत्तन व संजू एवं गोपाली पुत्रगण पप्पू तथा शकुंतला पत्नी पप्पू निवासीगण गांव बाजीदपुर एक राय होकर आए और पुराने झगड़े को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने मिलकर पीड़िता को लात घूंसा व लाठी-डंडों से मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गई।
Read More »गठबंधन प्रत्याशी का अनेक स्थानों पर हुआ जोशीला स्वागत
सादाबाद| नगर व क्षेत्र में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी ने भ्रमण करते हुए क्षेत्र की आम जनता ने उनका जोशीला स्वागत करते हुए विजई भव का आव्हान किया है और उनमें जोश भरते हुए आम जनता ने पूर्ण समर्थन देने का वायदा भी किया है इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा भाजपा के शासनकाल में किसान मजदूर लघु व्यापारी दलित आदि का खुलेआम शोषण करने में पीछे नहीं रही और कहा कोरोनावायरस के नाम पर जनता की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी चौधरी ने अपने मुखिया व सपा मुखिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया हमारे दोनों मुखिया राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार लाने में शत प्रतिशत सफल होंगे और कहा नगर क्षेत्र में राज्य में आम जनता भाजपा के शासन से प्राप्त करने लगी है|उन्होंने कहा कि 2 हफ्ते लगभग होने पर मैंने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में भ्रमण किया है आम जनता हर स्तर की शिकायत खुलेआम कर रही है और इस भाजपा शासन से पूर्ण रूप से छुटकारा पाना चाहती है सवाल के जवाब में उन्होंने कहा मैं एक असहाय गरीब परिवार से किसान बेटा हूं और किसान मजदूर दलित की हर स्थिति से अवगत हूं और महसूस करता हूं इस सरकार ने डीजल पेट्रोल डीएपी खाद घरेलू गैस आवश्यक वस्तुओं के दाम सातवें आसमान पर कर दिए गए हैं जिससे आम जनता करा रही है पूर्ण रूप से राज्यों का क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार तो 25 साल बाद आई थी लेकिन अब 50 वर्ष में बाद भी आने की उम्मीद नहीं है गठबंधन प्रत्याशी क्षेत्र के गांव शेरपुर नगला केसरी नगला मियां बरार सलेमपुर बिनोवा नगर चौराहा कृष्णा नगर रोडवेज बस स्टैंड जवाहर बाजार आनंद नगर आगरा गेट बाल्मीकि बस्ती निरंजन बाजार सब्जी मंडी आदि स्थानों पर भ्रमण किया भ्रमण के दौरान प्रत्याशी का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया भ्रमण में प्रमुख रूप से केशव चौधरी जिला अध्यक्ष रालोद सुआ पहलवान जिला पंचायत सदस्य इशांत चौधरी जिला पंचायत सदस्य रामशरण चौधरी सुरेश चंद डॉ अतीक सलमानी सलीम सलमानी योगेश बघेल मुद्दत अमित पाराशर बाबू सलमानी फहीम आदि सैकड़ों लोग साथ थे|
Read More »
क्षेत्र में काफिले के साथ निकल रहे प्रत्याशी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी हवा हवाई
क्षेत्र के सबसे बड़े अवसरवादी नेता साबित हुए अतुल सिंह
रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। कहते हैं कि जो भी क्षेत्रीय नेता अथवा कार्यकर्ता जिस पार्टी में रहता है उसी के नाम का जप वह आठोयाम करने लगता है लेकिन आश्चर्य तब होता है कि जब वही नेता जो कि एक राष्ट्रीय पार्टी का कार्यकर्ता हो और वह अपने स्वार्थ के लिए दल बदल ले तो उन नेता से जुड़े लोग यानि की समर्थक भ्रमित हो जाते हैं और दल बदलने वाले नेताओं के बहकावे में विकास के मायने को भी भूल जाते हैं और जो विपक्ष की बुराई करते रहते थे आज भी पक्ष में शामिल होकर उसका गुणगान कर रहे हैं।
राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के क्षेत्रीय नेता जो कि दशकों से पार्टी के साथ जुड़े रहे अतुल सिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कहा जाता है कि भाजपा के सभी बड़े नेताओं और मंत्रियों के साथ अतुल सिंह की अच्छी खासी पकड़ थी उन्होंने सिर्फ अपने टिकट के लिए उस पार्टी को छोड़ दिया जिस के गुण वह हर पहर दोहराते थे। आज उन्होंने अपनी पार्टी की नीतियों को भूल कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से नाता जोड़ लिया है। कांग्रेस पार्टी से क्षेत्रीय नेता अतुल सिंह की उम्मीदवारी घोषित होने पर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उनका एक काफिला भी निकला जिसमें कई गाड़ियां शामिल थी इसके साथ ही समर्थक भी चौराहे पर उनका स्वागत करते नजर आए। देखा जाए तो यह एक तरीके का प्रदर्शन है और चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप भी नहीं है।
वहीं जनपद के अंदर दल बदल का यह खेल नया नहीं है। कई पार्टियों के साथ ऐसा हुआ है कि लोग विधायक के पद पर होते हुए भी जिस पार्टी के नाम पर विधायक बने उसी पार्टी को डूबती हुई समझ कर उभरती हुई पार्टी पर सवार हो लिए।
खैर, दशकों से जो कार्यकर्ता राष्ट्रीय पार्टी के साथ बने रहे और उसके विकास कार्यों का गुणगान क्षेत्र में जनता के सामने करते रहे आज वही नेता जब उन्हें पार्टी ने लाख कोशिशों के बावजूद टिकट नहीं दिया तो वह दूसरी राष्ट्रीय पार्टी पर सवार हो लिए।
गौर करने वाली बात यह है कि आखिर क्षेत्र की जनता ऐसे कार्यकर्ताओं पर ऐसे नेताओं पर क्यों भरोसा करती है जो कि अपनी भलाई के लिए,अपने स्वार्थ हेतु समय पड़ने पर पार्टी बदल लेते हैं। यदि इसे अनुशासन की दृष्टि से देखें तो क्षेत्र में होने वाली अधिकतर आपराधिक घटनाएं नेता और कार्यकर्ताओं की बदौलत होती हैं। क्योंकि आज जो नेता जिस पार्टी में है वह अपने समर्थकों को भी उसके अतिरिक्त किसी भी नेता पर भरोसा नहीं करने देते और इस पार्टीवाद के चक्कर में नेताओं के समर्थक चौराहों पर प्रचार/चर्चा के दौरान आपस में भिड़ जाते हैं और देखते ही देखते ऐसे विवाद एक बड़ा रूप ले लेते हैं जिसमें वही नेता अपना मतलब सिद्ध करते हुए नजर आते हैं।