फिरोजाबाद।मक्खनपुर क्षेत्र के नगला महुआ में जमीनी विवाद को लेकर एक युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।थाना मक्खनपुर के गांव महुआ निवासी सुभाष की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति को पड़ोस के ही विकास और उसकी लड़कियों ने उस समय मारपीट कर घायल कर दिया ।
Read More »खड़े ट्रक से टकराई कार तीन लोगों की मौत
फिरोजाबाद। सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। यहां शवों को ले जाने के लिए टूटा स्ट्रेचर दे दिया गया। जब स्ट्रेचर उठाने के लिए कोई नहीं मिला तो अस्पताल कर्मी शव को स्ट्रेचर पर रख कर घसीटते हुए ले गया। इसका वीडियो सामने आया है। मृतकों में मां-बेटी और एक युवक है। ये कानपुर के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी जयपुर से रिश्तेदारी से लौट रहे थे।
Read More »नियमित योग करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है-बुशरा बानो
फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों हेतु दस दिवसीय योग शिविर का आयोजन विगत अगस्त माह में किया गया था। शिविर में प्रतिभाग करने वाली महिला बंदियों को एसडीएम टूंडला बुशरा बानों एवं वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।इस अवसर उप जिलाधिकारी बुशरा बानो ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। इसलिए हम सभी को नियमित योग करना चाहिए। योग करने वाले व्यक्ति सदैव स्वस्थ रहते हैं और बीमारियों से सदैव दूर रहते हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। योग शरीर में ऊर्जा का संचार करता है और तनावमुक्त रखता है।
Read More »अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का चाबुक
नगर निगम परिवर्तन दल ने फुटपाथ कराया खाली, कई के कांटे चालान
फिरोजाबाद। नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। साथ ही कई लोगों को चालान भी किये। नगर निगम टीम ने सुभाष तिराहे से लेकर गांधी पार्क चौराहे तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी देकर फुटपाथ खाली करने की चेतावनी दी गई। वहीं ठेले वालो से साफ-सफाई रखने के अलावा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इसके अलावा बस स्टेंड के समीप बनी अवैध कार पार्किग को हटाने की कार्रवाई की गई। कई कार चालक तो अपनी कार को लेकर रफू चक्कर होते दिखाई दिए।
3 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हाथरस। एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। इस कथन को चरित्रार्थ करते हुए सेंट आर. एच. कान्वेंट स्कूल लक्ष्मी नगर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर अजय गौड़ व शिक्षा से सेवानिवृत्त मेहंदी हसन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग करके अपनी क्षमता और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
Read More »सपा-रालोद की विशाल महारैली 23 को इगलास में उमड़ेगी भीड
हाथरस। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर आयोजित किसान दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल की विशाल संयुक्त महारैली 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से इगलास के मंडी रोड पर आयोजित की जा रही है और इस महारैली को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं रालोद के मुखिया जयंत चौधरी संबोधित करेंगे और महारैली में भारी भीड़ उमडेगी तथा हाथरस से भी हजारों कार्यकर्ता सैकड़ों वाहनों के द्वारा पूर्व विधायक प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट के नेतृत्व में भाग लेंगे।
Read More »गणित विज्ञान मेला में अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
सिकंदराराऊ।स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय अमृत महोत्सव चित्रांकन व गणित विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान व विद्यालय समिति द्वारा फीता काटकर किया गया। ज्ञान विज्ञान मेले में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा जीवन में काम आने वाली अनेक वस्तुओं को अनुपयोगी सामान से निर्मित कर अपनी प्रखर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Read More »बसई बावस के अंबेडकर पार्क में विकसित होगा खेल मैदान
सिकंदराराऊ।क्षेत्र के गांव बसई बावस में अंबेडकर पार्क को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें गांव के बच्चे खेलकूद में भाग ले सकेंगे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार जाटव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि गांव बसई बाबस स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के मैदान में खेल मैदान हेतु निर्माण कार्य कराया जाए।
Read More »युवक चाकू समेत गिरफ्तार
सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कस्बा पुरदिलनगर के गांव सिहोरी तिराहा जलेसर रोड से एक युवक को अवैध चाकू समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसआई सन्तोष सिंह ने सूचना पर दबिश देकर फरमान पुत्र सत्तार निवासी मोहल्ला गड्डा पठानों वाली मस्जिद के निकट को गिरफ्तार किया।
Read More »क्षत्रिय उम्मीदवार के सहारे क्या बसपा कर पाएगी चुनावी वैतरणी पार
महंगा साबित ना हो पार्टी हाईकमान का यह फैसला,पहले भी क्षत्रिय उम्मीदवार पर लगा चुकी है दां
सिकंदराराऊ।विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरकस में तीर सजाने में लगी हैं। प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है। वहीं दावेदारी का दौर भी जारी है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी इस बार एक क्षत्रिय पर दांव लगाने जा रही है। क्या इस बार क्षत्रिय उम्मीदवार के सहारे बसपा की सिकंदराराऊ विधानसभा सीट पर अपना परचम फहराने की मंशा पूरी हो पाएगी। अभी तक बसपा सिर्फ एक बार ही इस सीट पर जीत दर्ज कर सकी है। हालांकि इससे पहले भी बसपा पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी के रूप में क्षत्रिय उम्मीदवार पर दाव लगा चुकी है। तब नाकामी हाथ लगी थी।