फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 57 वा स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं प्लेवे के बच्चो ने क्युटी पाई डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांध दिया।
धूमधाम से निकली श्रीमद्भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा
⇒कलश यात्रा का नगर विधायक व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ क्षेत्रीय मंदिर गौशाला से निकाली गई। जो बांके बिहारी मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने राधाकृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारकर एवं महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा क्षेत्रिय मंदिर गौशाला से प्रारम्भ होकर सिनेमा चौराहा, गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, नीम चौराहा होते हुए कृष्णा पाडा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।
13 करोड़ 92 लाख की लागत से शहर की विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़
⇒नगर विधायक ने महापौर संग रखी निर्माण कार्य की नींव
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा के अर्थक प्रयासों से बुधवार को 13 करोड़ 92 लाख की लगात शहर की विद्युत व्यवस्था को सृदृढ़ीकरण बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया है।
बुधवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने महापौर कामिनी राठौर के संग शहर की विद्युत व्यवस्था को सृदृढ़ीकरण बनाने हेतु संत नगर बिजली घर पर हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
क्या सरकारी कर्मचारियों के लिए आएगा आठवां वेतन आयोग ?
कानपुर देहात। सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में बदलाव के लिए 2014 में 7वां वेतन आयोग आया था जिसकी सिफारिशों को 2016 में लागू किया गया था। केंद्रीय कर्मचारियों को इसके आधार पर ही फिलहाल सैलरी मिलती है और डीए आदि तय होते हैं। इस बीच अकसर चर्चा उठती है कि सरकार 8वां वेतन आयोग कब ला रही है ? इस पर मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए फिलहाल 8वां वेतन आयोग लाने का कोई प्लान नहीं है। आमतौर पर 10 साल में एक वेतन आयोग आता रहा है लेकिन मोदी सरकार इस परंपरा को बदलने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सैलरी स्ट्रक्चर में कोई भी बदलाव 10 साल की लिमिट से पहले करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की पे मैट्रिक्स की समीक्षा और उसमें संशोधन के लिए कोई नई व्यवस्था तैयार होनी चाहिए, जिस पर काम कर रहे हैं।
Read More »जियो टैगिंग से की जायेगी लगाए गए पौधों की निगरानी
⇒बीएसए ने सभी पौधों की जियो टैगिंग करने के प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश
⇒15 अगस्त को भी होगा वृक्षारोपण
कानपुर देहात। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कुल 1925 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों में लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। डिजिटल क्रांति के युग में चीजें तेजी के साथ बदल रही हैं। कई क्षेत्रों में निगरानी को भी तकनीक आधारित कर दिया गया है। सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए जियो टैगिंग कराया जाना आम हो गया है। विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण अभियान के तहत स्कूलों में जिन पौधों को शिक्षकों अनुदेशकों शिक्षामित्रों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा लगाया गया था अब उन पौधों की जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को जिलाधिकारी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कानपुर देहात। अपने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने और उनको नमन करने के लिए पूरा देश आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मना रहा है। कारगिल में शहीद हुए सैनिकों का बलिदान हमें अपने कार्याे के प्रति ईमानदार और निष्ठावान तो बनाता ही है, साथ ही अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का भान भी कराता है। देश के कोने-कोने में कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की यशगाथा आने वाली पीढ़ियों को बतायी जा रही हैं। इसीक्रम में जनपद कानपुर देहात के शुक्ल तालाब में भी शहीदों की स्मृतियों में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Read More »सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जारी हुए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात। यह खबर उन बेसिक शिक्षकों के लिए बुरी है जो अभी तक न तो स्कूल समय से पहुंचते हैं और यदि पहुंचे भी तो छुट्टी होने से पहले ही घर के लिए रुखसत हो जाते हैं। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शासनादेश को अमल में लाया जाएगा। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शासन बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना चाहता है। इसके लिए नित नये-नये प्रयोग हो रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं भी दी जा रहीं हैं। बावजूद इसके लाइन से उतरी चल रही बेसिक शिक्षा पटरी पर नहीं आ पा रही है। शासन ने उसे लाइन पर लाने के लिए फिर एक नया आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी डाइट प्राचार्य और बेसिक शिक्षाधिकारियों को यह आदेश भेज दिया है। इस आदेश के तहत अब प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय में नयी व्यवस्था के तहत शिक्षकों को और क्या-क्या करना होगा यह भी तय कर दिया गया है।
Read More »कसोलर सहकारी समिति पर 15 साल बाद जल्द पहुँचेगी खाद
सन्दलपुर, कानपुर देहात। न्याय पंचायत स्तर पर किसान साथियों की सबसे बडी़ हितैसी सरकारी संस्थाओं के रुप मे काम कर रहीं सहकारी समिंतिया ज्यादातर दम तोड़ चुकी नजर आती हैं। वहीं केन्द्र सरकार एंव प्रदेश मे भाजपा सरकार ने विशेष योजना बनाते हुये अब इन संस्थाओं के लिये पुनः संचालन पर कमर कसी है। वहीं कानपुर मण्डल सहकारिता के अपर आयुक्त एंव अपर निबंधक विनोद पटेल की अच्छी रणनीति के चलते जनपद कानपुर देहात मे निष्क्रिय समितियों के संचालन के लिये रुपरेखा तैयार कर ली गयी है।
Read More »हाईवे किनारे पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला शव
भोगनीपुर, कानपुर देहात। आपको बता दें पूरा मामला 26 जुलाई 2023 सुबह 8 बजे थाना भोगनीपुर क्षेत्र का है जहां सोम ढाबे के निकट कानपुर झांसी हाईवे किनारे पिलखनी गांव निवासी 28 वर्षीय वीरू पुत्र गाजेलाल का सड़क किनारे खड़े पेड़ से रस्सी के सहारे शव को लटका राहगीरों द्वारा देखा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव पेड़ से लटका देखा तो रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना भोगनीपुर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की शादी को 9 वर्ष हो चुके हैं दो बच्चे बताए जा रहे हैं मृतक की पत्नी लगभग 15 दिन से किसी लायक सिंह नामक व्यक्ति के साथ फरार हो गई थी।
Read More »जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु दिये निर्देश
कानपुर देहात। जनपद की स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़, सजग, संवेदनशील बनाने के लिए जिलाधिकारी लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण व जिले में हो रही नशबंदी की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आकस्मिक वार्ड में गई जहां उन्होंने रनिया क्षेत्र में हुए बस दुर्घटना में घायल मरीजों से मिली तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी घायल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी दौरान वह औषध वितरण कक्ष से दवा ले रहे।
Read More »