पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के सौजन्य से एनटीपीसी ऊंचाहार में श्स्वच्छ वायु- दीर्घ आयुश् थीम पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही यूपीपीसीबी के मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉ. राम करन, तकनीकी सलाहकार आर. के. सिंह व प्रभागीय निदेशक आशुतोष जायसवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यशाला का विषय ‘रायबरेली जिले के वायु प्रदूषण के नियंत्रण और उपशमन के लिए सर्वाेत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ रहा।
डॉ. राम करन ने यूपीपीसीबी की उपलब्धियों, कार्य-योजनाओं तथा कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले जनपदों का आंकलन किया है, जिसमें रायबरेली का भी चयन किया गया है। मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉ. राम करन ने एनटीपीसी द्वारा मिल रहे सहयोग व इस कार्यशाला के आयोजन में योगदान की भूरि-भूरि सराहना की तथा प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में एनटीपीसी की कार्य-प्रणाली से अन्य उद्योगों को प्रेरणा लेने की बात कही।
समारोह के मुख्य अतिथि समैयार ने प्रदूषण नियंत्रण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार विद्युत ग्रह कोयला आधारित विद्युत ग्रह होने के बावजूद शत-प्रतिशत पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरंतर संवेदनशील रहता है। विद्युत ग्रह की सभी इकाइयों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ईएसपी सिस्टम निरंतर कार्य करता है। इसके अलावा हानिकारक गैसों को नष्ट करने के लिए एफजीडी सिस्टम चालू किया गया है। परियोजना की फ्लाई ऐश को सड़क व सीमेंट निर्माण तथा अन्य क्षेत्रों में शत-प्रतिशत उपयोग में लाया जा रहा है। इसके साथ ही परियोजना परिसर तथा आसपास हरियाली बनाए रखने के लिए निरंतर वृक्षारोपण का कार्य चलता है। इस साल हमने लगभग पचास हजार पौधों का रोपण किया है।
जीएलए विश्वविद्यालय ने ब्रज का नाम दुनिया में रोशन कियाः कुलाधिपति
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का लक्ष्य वर्तमान व भावी शैक्षिक तथा व्यावसायिक क्षेत्रों में नवीनतम शैक्षिक अनुसंधान व तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए एकेडमिक श्रेष्ठता के नये मापदण्ड स्थापित करना है। आज हर क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाऐं उपलब्ध हैं। इन सम्भावनाओं को सच्चाई में बदलकर आज का युवा न केवल स्वयं सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है, बल्कि देश-समाज और मानवता के हित में भी बहुत कुछ कर सकता है। बात है सिर्फ उचित मार्गदर्शन और सही अवसर की।
जीएलए विश्वविद्यालय अपने छात्रों व स्कालर्स को सर्वश्रेष्ठ दिशा निर्देशन तथा आधुनिकतम तकनीकी ज्ञान के साथ साथ पूरी तरह सही अवसर उपलब्ध कराने को दृढ़ प्रतिज्ञ है। 110 एकड़ में शोर शराबे से दूर, प्रदूषण मुक्त एवं हरी भरी भूमि पर स्थापित मथुरा का जीएलए विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के शैक्षिक इतिहास में सही अर्थों में एक मील का पत्थर है। विश्वस्तरीय तथा सुविख्यात संस्थानों जैसे कि आईआईटी, एनआईआईटी से जुड़े रह चुके युवा शोधार्थियों तथा अनुभवी शिक्षकों को जीएलए विश्वविद्यालय की फैकल्टी में शामिल किया गया है। जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षक न केवल लैक्चर तक ही सीमित है, बल्कि हर पक्ष हर बिन्दु को पूरी तरह व्यावहारिक तथा प्रायोगिक ढंग से समझाते हैं, ताकि जीएलए के छात्र छात्राऐं अपने विषयों पर गहराई तक पूरी पकड़ प्राप्त कर सकें। जीएलए विश्वविद्यालय का मूल मन्त्र ‘परफैक्ट टीचिंग के साथ साथ परफैक्ट लर्निंग’ भी है। अपने छात्रों को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जॉब अपॉर्च्युनिटी एवं प्लेसमेन्ट हेतु पूरी तरह योग्य व सक्षम बनाने के लिए हमने हर विषय व ब्रान्च का पाठ्यक्रम तैयार करते समय नैसकॉम, मैकिन्जी व वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट्स को भी पूरी तरह ध्यान में रखा है। इन रिपोर्ट्स में प्रस्तुत आंकड़ों एवं सुझावों को ध्यान में रखकर तैयार किए गये ’पाठ्यक्रम’ के कारण हमारे छात्रों के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों की सम्भावनाओं में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी हो रही है।
कानपुर देहात महोत्सव के माध्यम से साहित्यिकारों को मिलेगी पहचान- नेहा जैन
कानपुर। कानपुर देहात महोत्सव के माध्यम से जनपद के साहित्यिकारों को पहचान मिलेगी यह जानकारी देते हुए जिला अधिकारी नेहा जैन ने कहा कि जनपद के समस्त साहित्यकार एवं कवि अपनी रचनाओं के साथ कानपुर देहात महोत्सव में सादर आमंत्रित हैं। दिनांक 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 2 बजे के मध्य “निपुण युवा महोत्सव” में वह अपनी भागेदारी निभा सकते हैं, जहां वह अपनी साहित्यिक रचनाओं से जनता को ओत प्रोत करेंगेद्य जो भी साहित्यकार इस सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभाग करना चाहता है वह सूचना विभाग के मोबाइल नंबर 7985269464 एवं 9453005385 पर संपर्क कर स्थापित कर सकते हैं।
Read More »आग लगने से लाखों रुपये की कीमत का पेंट जला
कानपुर देहात। अकबरपुर नगर पंचायत के माती रोड पर संचालित रहमत पेंट स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपए का पेंट जलकर खाक हो गया। वही आग इतनी भयानक थी कि अगल बगल में संचालित दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया जबकि बगल में ही इंडियन गैस सर्विस की एजेंसी संचालित है। सूचना पर पहुंचे फायर के जवानों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अकबरपुर नगर पंचायत के माती रोड पर संचालित रहमत पेंट स्टोर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया वही आग की भयानक लपटें देख अगल बगल में संचालित दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल मच गया। जब कि पेंट स्टोर के बगल में इंडियन गैस सर्विस की एजेंसी संचालित है। जहां काफी भारी संख्या में गैस सिलेंडर रखे रहते हैं। सूचना पर फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का पेंट जलकर खाक हो गया।
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को आगे बढा रहे कांग्रेसी
⇒कलेक्ट्रेट परिसर व दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं को बांटे पत्र
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को कांग्रेसी आगे बढा रहे हैं। राहुल गांधी के हस्तलिखित पत्र व भाजपा के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट जिसमें भाजपा सरकार के कामों को काले कारनामों बताया गया है को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर व दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर पर जाकर राहुल गांधी के हस्तलिखित पत्र व भाजपा के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट जिसमें भाजपा सरकार के काले कारनामे अंकित किए गए हैं अधिवक्ताओं के चौंबर्स पर जाकर बांटे गए। इस दौरान जनपद के सभी ब्लॉकों व तहसीलों पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमें कि कांग्रेस के पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा गांव गांव जाकर राहुल गांधी के हस्तलिखित पत्र भाजपा सरकार की चार्जशीट व स्टीकर को वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा एड. के द्वारा सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों पर आकर आंदोलन करना होगा।
डेहरुआ फाटक से 48 घंटे में दबोचा हत्यारोपी
⇒थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम की हुई मुठभेड़
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी युवक को 48 घंटे के अंदर दबोच लिया। संयुक्त टीम की थाना जमुनापार क्षेत्र में डेहरुआ फाटक के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि इस दौरान उसके दो अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस दोनों को तलाश कर रही है। 29 जनवरी को जमुनापार की शिव नगर कॉलोनी में युवक नितेंद्र भारद्वाज की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसका आरोप कृष्णा व उसके अन्य साथियों पर लगा था। धारा 147, 148, 149, 307, 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया था। गिरफ्तार हत्यारोपित के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा व चार जिंदा कारतूस तथा एक स्कूटी (बिना नम्बर) की बरामद की गई है। वांछित अभियुक्त कृष्णा चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह उर्फ सुक्को निवासी शिवनगर कालौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथी अभियुक्त तन्नु उर्फ प्रशान्त पुत्र सुनील निवासी शिवनगर कलौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद तथा गोपी किशन पुत्र शिवनंदन निवासी नगला भोली थाना हाईवे जनपद मथुरा मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है।
जनवरी में हर दूसरे दिन होती रही बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
⇒तीन जनवरी से 31 जनवरी की रात तक 14 बार हुई भिड़ंत
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। नये साल में पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत का सिलसिला जारी है। जनवरी महीने में पुलिस और बदमाशों के बीच एक दर्जन से अधिक मुठभेड़ हुईं। पहली मुठभेड़ तीन जनवरी की रात को हुई थी। 31 जनवरी की रात को भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना जमुनापार क्षेत्र में यह एक महीने के अंदर कुल 14 वीं मुठभेड़ थी। 30 जनवरी की रात को बरसाना पुलिस की फरार 15 हजार के इनामी अन्तर्राज्यीय वाहन चोर शकील पुत्र साहबुद्दीन निवासी खड़खड़ी थाना ताबडू जिला नूंह मेवात हरियाणा के साथ मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद इसे दबोच लिया गया था। 28 जनवरी की रात को पुलिस की बदमाशों के साथ दो मुठभेड़ हुईं। 25 हजार के इनामी गैंगस्टर साहून और शातिर वाहन चोर सोनू को पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किया। तीन जनवरी की रात को पुलिस की नए साल में पहली मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है। 28 जनवरी की रात तक पुलिस की एक दर्जन मुठभेड़ हो चुकी थीं। फरह व सर्विलांस टीम ने इमरान पुत्र तस्लीम निवासी स्टेट बैंक वाली गली रफीक नगर कोतवाली हापुड़ को रैपुरा जाट पुल के नीचे से गिरफ्तार किया था। 21 जनवरी की रात को पुलिस की दो मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने सुरीर क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश बग्गा सहित चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा।
अमृतकाल का पहला बजट: नौकरीपेशा लोगों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार
⇒मनरेगा पर लगा ग्रहण, रोजगार के दिखाये रंगीन सपने
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। संसद में पेश किए जाने से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, इस अवधि में यह नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पाली का आखिरी बजट था। सीतारमण का पांचवां बजट है।
उन्होंने 2024 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। सर्विस क्लास को खुश करने के लिए बजट के टैक्स रिजिम में बड़ी घोषणा की गई है। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म करने का ऐलान किया।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसे पेश कर दिया गया। बजट में महंगाई और मुद्रा स्फ़ीति में इज़ाफा है जिसपर ध्यान देना चाहिए था। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलेगी। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 प्रतिशत से 1.98 प्रतिशत करना हानिकारक है।
जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता – पोस्टमास्टर जनरल
वाराणसी। जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता होने के साथ-साथ बचत और निवेश का एक सुरक्षित माध्यम है। डाक जीवन बीमा देश की सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसकी शुरुआत 1884 में हुई थी। इसका लाभ सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था के सभी स्नातक/डिप्लोमा धारक भी उठा सकते हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने श्डाक जीवन बीमाश् की 140वीं वर्षगांठ पर व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने नए बीमा धारकों को डाक जीवन बीमा बॉण्ड सौंपकर उनकी हौसला आफ़जाई की। विभिन्न मण्डलों में भी जन-जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया गया और ग्राहकों को जोड़ने हेतु मेलों का आयोजन किया गया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जीवन बीमा के क्षेत्र में भी डाक विभाग नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। डाकघरों में लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से जीवन बीमा की तमाम योजनायें हैं, जिनमें सुरक्षा, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्ड्रेन पालिसी शामिल हैं। डाक जीवन बीमा के तहत 20 हजार से 50 लाख रुपए तक का बीमा करवाने की सुविधा देश भर के डाकघरों में उपलब्ध है। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की कुल 1.50 लाख से ज्यादा पॉलिसियाँ हैं। एक अभिनव पहल करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के 379 गाँवों में सभी योग्य लोगों का बीमा करते हुए ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बना दिया गया है।
सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक को सम्मानित किया
महराजगंज, रायबरेली। मंगलवार को तहसील परिसर में सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक के विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार अनिल पाठक सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार त्रिवेदी के कार्यकाल में प्रकाश डाला। साथ ही फूलों की माला पहनाकर व उपहार देकर उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दी।
तहसील सभागार में सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक का नम आंखों से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा की सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार त्रिवेदी बेदाग छवि के व्यक्ति हैं। इन्होंने कभी शिकायत का मौका नहीं दिया।