राघवेंद्र सिंह,कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको एवं कच्ची व मलिन बस्तियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 112 हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं को हो रही घरेलू हिंसा, दहेज के लिए प्रताड़ित करना व अन्य अपराधो से बचाव के तरीके बताए व समझाएं गए। जिस दौरान पुलिस टीम मे प्र0नि0 रोहित तिवारी, उप0नि0 छत्रपाल सिंह, म0 का0 मनीषा, का.0 नीलू यादव मौजूद रहे। साथ ही नाटक करने वाले 5 लोग महेश, दीपक, आरती, निधि, अलका उपस्थित रहे। जिन्होंने नाटक कर विभिन्न कॉलम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समझाया कि ’सावधान रहें सुरक्षित रहें जरूरत पड़ने पर महिला हेल्पलाइन 1090 व 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जरूर करें।
Read More »नियति का न्याय
कभी-कभी हम न चाहते हुए भी किसी पर अंधा विश्वास कर जाते है। वैसे तो बढ़े-बूढ़े यानि बुजुर्ग कह गए है की हर कदम फूँक-फूँक कर रखना चाहिए, पर राम तो अपनी बेटी के विवाह के समय अपने मित्र पर अंधा विश्वास कर गया। बेटी का विवाह हो गया, पर कुछ समय पश्चात ही परिवार की संकीर्ण सोच उमा पर हावी होने लग गई। उमा सदैव ही माता-पिता के प्रति समर्पित लड़की थी। तलाक जैसे शब्द तो उसके शब्दकोष में थे ही नहीं। उमा उस परिवार में स्वयं को असहाय महसूस करने लगी, पिता के प्यार के कारण वापस घर आना भी उसे स्वीकार नहीं था। अतः अंतिम निर्णय उसने स्वयं को समाप्त करना चुना।
Read More »सोशल मीडिया का सही उपयोग हो
हम में से कितने लोग सोशल मीडिया से कुछ अच्छी बातें सीखते है? या सोशल मीडिया का उपयोग नीतिमत्ता से करते है, शायद बहुत कम। ज़्यादातर ये मंच झूठी तारीफ़, झगड़े, दुष्प्रचार और किसी को नीचा दिखाने के लिए ही उपयोग होता है।
सोशल मीडिया का गलत तरीके से उपयोग करते कुछ लोग अफ़वाहें और झूठी खबरें फैलाकर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करते है। भ्रामक और नकारात्मक जानकारी साझा करते है जिससे जनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। और कई बार तो बात इतनी बढ़ जाती है कि सरकार सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल करने वालों पर सख्त हो जाती है।
माँ
बहुत ही पुरानी बात हैं,जब गावों में बिजली नहीं होती थी,मकान कच्चे होते थे,रसोई में चूल्हे पर खाना बनता था और सुख सुविधा के नाम पर एक चार पाई बिछी रहती थी। साल में एक ही बार दर्जी घर में आके पूरे साल के कपड़े सील जाता था।
ऐसी सादगी की जिंदगी हुआ करती थी। उन्ही दिनों की बात हैं,एक गांव में मास्टरजी अपने छ: बच्चे और बीमार पत्नी के साथ रहते थे। एक कमरा, रसोई घर और बड़ा सा औंसारा ये था उनका कच्चा सा घर। पढ़ाने जाने से पहले खाना बना के जाते थे और घर के बाकि के काम वह बच्चों की मदद से कर लिया करते थे। वैसे बहुत मुश्किल था ऐसी गृहस्थी निभाना पर निभ रही थी जैसे तैसे।
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की भूख हड़ताल
फिरोजाबाद। किसान आंदोलन से अलग राह पर चलने वाले भारतीय किसान यूनियन भानु ने अब मांग पूरी न होने पर आंदोलन की राह पकड़ ली है। भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कुछ माह पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री भाकियू के आंदोलन में पहुंचे थे। जहां मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया।
Read More »कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार स्थित कार्यालय पर कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व जनपद प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि जब देश आजाद हुआ उस वक्त देश के हालात विषम परिस्थितियों में थे। देश में गरीबी, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य व गुलामी की दासता से मुक्ति पाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में की गई थी।
Read More »विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड
पुलिस ने अवैध हथियार और बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
टूंडला, फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले टूंडला पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने अवैध हथियार और बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सीओ टूंडला अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर टूंडला राजेश पांडे ने मुखबिर की सूचना पर लाइनपार क्षेत्र के गांव अनवारा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को देखकर हथियार बना रहे आरोपी भागने लगे।
जीएसटी करों की बढ़ रही दरों के विरोध में व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
सिकंदराराऊ। जीएसटी विभाग द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरें बढ़ाई जा रही है। बढ़ती करो की दरों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को सौपा। सौपे गए ज्ञापन में वक्ताओं ने कहा है कि पैकिंग के लिए तैयार की जाने वाले बॉक्स पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है। आम जनता के प्रयोग में आने वाले फुटवेयर पर जीएसटी की दरें 5% से 12% कर दी गई । कपड़े रेडीमेड में होजरी पर 5% से जीएसटी दर बढ़ाकर 12% कर दी गई। सोने के आभूषणों पर जीएसटी दरें 3% से बढ़ाकर 5% कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लगाए जाते समय सरकार ने वादा किया था कि पर्याप्त कलेक्शन होने पर जीएसटी की दरें कम की जाएंगी ।
Read More »ग्राम प्रधान ने किए कंबल वितरित
सिकंदराराऊ। ग्राम मुबारिकपुर में शीत लहर को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर लेखपाल धीरेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान रूम सिंह , रिंकू शर्मा , मनवीर पुंडीर, शिवकुमार शर्मा, पुष्पेंद्र, अमोल शर्मा ,धर्मवीर पुंडीर, शैलेश पुंडीर ,मोहन , अनिल आदि उपस्थित रहे।
Read More »ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा की गई चेकिंग
हाथरस। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक,जनपद हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस में ग्राम नहरोई तथा ग्राम लहरा मै दबिश/चेकिंग की गई कहीं से भी कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। दोनों ग्रामों में ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने का अनुरोध किया गया। तथा ग्राम में कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री होने की सूचना तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को देने का अनुरोध किया गया। नगला भूस चौराहे पर वाहनों की तलाशी ली गई।
Read More »