Friday, November 29, 2024
Breaking News

बेटियों के साथ साथ बेटों को भी संस्कारवान बनाएं – निर्मला दीक्षित

हाथरस। जनपद में  निर्मला दीक्षित मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन सदर तहसील हाथरस सभागार कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में सदस्या की अध्यक्षता में महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से आयोजित जनसुनवाई में कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र महिला उत्पीड़न, 3 जमीन , 2 आवास, तथा 1-1 विद्युत विभाग, राशन विभाग, शौचालय व पेंशन से संबंधित रहे।

Read More »

 पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हुई कांग्रेस में शामिल

सिकंदराराऊ। हसायन कस्बा में मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली एवं जिला सचिव संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्यता कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित केशव देव शर्मा, पंडित ऋषि कुमार कौशिक एवं हरिशंकर वर्मा मौजूद रहे । कैंप में 234 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कांग्रेस पार्टी गांव गांव, नगर नगर सदस्यता अभियान चला रही है और प्रियंका गांधी के प्रतिज्ञा पत्रों का वितरण कर रही है। प्रत्येक कैंप में प्रतिदिन सैकड़ों लोग कांग्रेस के सदस्य बन रहे हैं ।आम जनमानस विशेष रूप से महिला वर्ग प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रभावित है।

Read More »

अधिवक्ता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट खारिज न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

सिकंदराराऊ। सिविल बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को बार कक्ष में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता नंदकिशोर शर्मा ने की। बैठक में बार के सदस्य अंकित यादव के साथ गत 3 दिसंबर को हुई घटना में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी न होने और अंकित यादव एवं उनके परिवार के विरुद्ध झूठी व मनगढ़ंत तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। उक्त झूठी रिपोर्ट को खारिज कराने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय पुलिस 3 दिन के अंदर झूठी रिपोर्ट निरस्त करके पूर्व में अंकित यादव द्वारा कराई गई रिपोर्ट पर प्रभावी कार्रवाई करें अन्यथा 10 दिसंबर से सिविल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

Read More »

टीकाकरण शिविर में 248 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका

सिकंदराराऊ। राशन वितरण में कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता किए जाने के बाद यकायक कोविड टीकाकरण कराने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है । टीकाकरण को लेकर नगर पालिका परिषद के सभासद अभिषेक वार्ष्णेय के द्वारा कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी में स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है

Read More »

चौहान गुट द्वारा खाद एवं बीज के लाइसेंस का कराया गया नवीनीकरण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल(चौहान गुट)द्वारा रायबरेली में खाद एवं बीज के लाइसेंस का नवीनीकरण विगत कई माह से लंबित रहा जिसका तत्काल प्रभाव से नवीनीकरण कराया।जिसका व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जी. सी. सिंह चौहान से शिकायत की जिसमें दिन सोमवार 06/12/2021 विकास भवन जिला कृषि कार्यालय में बुलाया गया।जिसमें चौहान कार्यालय पहुंचकर स्टाफ से जानकारी लिया।जिसमे महिला बाबू ने बताया कि नए या नवीनीकरण के कोई भी लाइसेंस निर्गत नही होंगे।इस मामले को लेकर ए.डी.एम. प्रशासन अमित कुमार से वार्ता हुई उन्होंने पूरी जानकारी दी।ए.डी.एम. प्रशासन ने जिला कृषि अधिकारी को फोन पर अवगत कराया और लंबित कार्य तत्काल प्रभाव से कराये जाये।

Read More »

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार युवती हुई घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहे के निकट ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार युवती घायल हो गई।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के कोट मजरे रामसांडा गांव शत्रुघ्न मौर्य की पुत्री काजल मौर्या 22 वर्ष साइकिल से जमुनापुर चौराहा दूध देने जा रही थी।

Read More »

सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद से दो पक्षों में हुई मारपीट

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के लालचन्द्रपुर इकछनिया मजरे मदारीपुर गांव में सहन की जमीन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।घटना में दोनों पक्षों से तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग घायल हो गये।एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

शॉर्ट सर्किट से गरीब की गृहस्थी जलकर राख

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के सठियाना मजरे उसरैना गांव में एक गरीब के घर में शॉट सर्किट से आग लग गई।जिसमें घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।ग्राम प्रधान की सूचना पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया है।सोमवार की देर रात गांव निवासी पंचम पुत्र मेघई के घर में अचानक बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।जानकारी होने पर ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद मौके पर पहुंचे।

Read More »

सड़क निर्माण की मांग पर अवर अभियंता ने लगाई गलत आख्या

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि भूमिधरी जमीन पर नहीं हो सकता निर्माण।सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ही रोड़ा बने हुए है।गंगा तट पर स्थित शिव मंदिर के लंबित मार्ग निर्माण की मांग।वहां के प्रधान ने समाधान दिवस में बताया कि गलत आख्या रिपोर्ट लगाकर मामले की इतिश्री कर दी गई है ।मामला क्षेत्र के बादशाहपुर गंगा घाट स्थित शिव मंदिर तक मार्ग निर्माण का है।क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव के प्रधान नरेंद्र यादव ने तहसील समाधान दिवस में एक पत्र देकर कहा था कि इस महत्वपूर्ण मार्ग में सालों से बोल्डर पड़ा हुआ है,मार्ग बदहाल है।

Read More »

27 गांवों में मनरेगा की धीमी रफ्तार पर डीसी ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। गांवों के गरीबों की जीविका के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा का ऊंचाहार में बुरा हाल है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के कुल 27 गांवों में यह योजना हांफ रही है। रविवार को ऊंचाहार ब्लॉक मुख्यालय में मनरेगा की समीक्षा करने पहुंचे डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा के सामने हकीकत खुली तो उन्होंने एक-एक को जमकर लताड़ा और चेतावनी दी।रविवार को अवकाश के बावजूद डीसी मनरेगा ऊंचाहार में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी गांवों के वीडीओ व अन्य जिम्मेदारों को बुलाया गया था।

Read More »