Friday, November 29, 2024
Breaking News

उधार के 2 लाख रूपये मांगने पर हुई थी राकेश की हत्या,2 गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में गत 6 दिन पूर्व घर में एक व्यक्ति की मिली लाश की घटना का आज एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में घटना का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 2 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे व निशानदेही पर 3900 रूपये, मृतक का मोबाइल फोन व चाकू, दरांती, ईट का अध्धा (आलाकत्ल) आदि सामान बरामद किया है।

Read More »

छात्राओं को दिलाया स्वच्छता का संकल्प

हाथरस। एन.एस.एस. कैम्प का आयोजन सरस्वती डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा एम.एस.एस. कैम्प में जाकर सभी छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी छात्राओं को संकल्प दिलवाया गया कि हम सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्र व नगर को साफ रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करायेगें और कूडे को कूडेदान में ही डालेगें।

Read More »

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों का निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में केनारा बैंक की मुख्य शाखा पर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फोरम की जिला इकाई के संयोजक बी. एस. जैन ने कहा कि आजादी के बाद आर्थिक रूप से देश काफी पिछड़ा हुआ था। बुनियादी रूप से आर्थिक विकास समय की मांग थी। तत्कालीन बैंक निजी हाथों में थे और उनमें से कई बड़े औद्योगिक और व्यापारिक घरानों के स्वामित्व में थे।

Read More »

बागला महाविद्यालय में मुक्केबाजी आयोजित

हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयी मुक्केबाजी पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कालेज प्राचार्य डा. महावीर सिंह छोंकर, विशिष्ट अतिथि विपिन चौधरी, इंसपैक्टर महिला थाना ने भगवान बजरंग बली के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। कोरोना काल के उपरांत विश्वविद्यालय का खेलों का यह प्रथम सत्र है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. महावीर सिंह छोंकर ने विद्यार्थियों को मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता के नियमों का पालन कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

शिक्षा के माध्यम से ही हम हर क्षेत्र मे बढ़ सकते है आगे: जिलाधिकारी

अनुशासित शिक्षा ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने दायित्व निभाने को खोलती है रास्ता
कानपुर देहात। कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत संचालित राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में निगमित सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत फ्रन्टियर स्प्रिंग्स लिमिटेड रनियां द्वारा लगभग 25 लाख की लागत से राजकीय महाविद्यालय मे आरसीसी रोड, बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य, पेंटिंग, पार्क, साैंदर्यीकरण व वाटर कूलर इत्यादि का मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लोकार्पण एवं विद्यालय की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, प्रबंध निदेशक फ्रन्टियर कपिल भाटिया आदि ने भी प्रतिभाग किया।

Read More »

प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने निराला नगर और आईआईटी का किया निरीक्षण

कानपुर। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर असीम अरुण जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर अतुल कुमार समेत आला अधिकारियों ने नगर रेलवे ग्राउंड का निराला नगर किया निरीक्षण। पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर असीम अरुण ने कार्यो की जानकारी ली और निरीक्षण से संबंधित आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर मैट्रो स्टेशन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी, अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी और साथ ही अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर अतुल कुमार तथा मेट्रो रेल के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Read More »

संतानों को इन्वेस्टमेंट समझने वाले मां-बाप इसे न पढ़ें

सभी मां-बाप से मेरा एक सवाल यह है कि मानलीजिए कि आप का शादीशुदा बेटा अचानक एक दिन सुबह आप से कहे कि ‘मेरी आमदनी कम है, मैं पूरे घर का खर्च नहीं चला सकता। इसलिए मैं अपनी पत्नी को ले कर अलग रहने आ रहा हूं।’ उस समय आप का पहला रिएक्शन क्या होगा? आप उसे अलग रहने के लिए जाने देंगे या ‘मैं ने अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे पीछे खपा दी, अब हमरा कौन है’, यह कह कर रोक लेंगें? या पत्नी के आते ही मां-बाप को किनारे लगाने का आरोप लगाएंगें?

Read More »

पेंशनर्स ने मूक धरना देकर DM के माध्यम से PM & CM को प्रेषित किया 13 सूत्रीय ज्ञापन

कानपुर देहात| संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद कानपुर देहात के पेंशनर्स ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मूक धरना देकर प्रधानमन्त्री तथा मुख्यमन्त्री को सम्बोधित तेरह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है|
जनपद कानपुर देहात के माती स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सोमवार को अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर भारी संख्या में इकट्ठा हुए पेशन धारकों ने संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में दोपहर 12 से 3 बजे तक मूक धरना देकर प्रधानमन्त्री तथा मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा|

Read More »

राजनेता कैसा होना चाहिए

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सियासती घमासान मचा है, हर पार्टी के कार्यकर्ता अपने लीडर की तारीफ़ों के पूल बाँधते जनता के दिमाग को धोने की कोशिश कर रहा है। जब जब किसी भी राज्यों में चुनावी माहौल होता है तब परिस्थिति युद्ध वाली बन जाती है।
अवाम को एक बात समझ लेनी चाहिए की उनको कैसा नेता चाहिए? अपनी सोच और पसंद से अपना नेता चुनना चाहिए। न चंद पैसों के बदले वोट देने चाहिए, न एक बोतल दारु के बदले, न धर्म के नाम पर, न जात-पात के नाम पर। धर्म और जात-पात पर वोट बटोरने वालों को जनता को एकमत होकर बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

Read More »

खाद के लिए केंद्र पर पर लगी अन्नदाताओं की भीड़

पुलिस की मौजूदगी में प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। क्षेत्र के ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक कोआपरेटिव सोसाइटी में हर दिन खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ती है लेकिन हर दिन यह भीड़ बढ़ती ही चली जा रही है। किसानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें खाद मिल भी रही है लेकिन क्षेत्र के किसानों की हजारों की संख्या में उमड़ती भीड़ से सरकार और प्रशासन की कोरोना के लिए बनाई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है।

Read More »