Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भाजपा के टूंडला विधानसभा प्रत्याशी के चुनाप कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ श्रीगणेश

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद के विधानसभा टूण्डला के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर का चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ बेनीवाल गार्डन टूण्डला पर हवन पूजन कर किया गया।  ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री टूण्डला विधानसभा प्रभारी बी.एल. वर्मा एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष टूण्डला विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने एक किसान के बेटे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता प्रेमपाल सिंह धनगर को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। उपचुनाव में प्रत्येक बूथ पर एकजुटता के साथ पार्टी का झंडा लहराना है और सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर टूंडला उपचुनाव को रिकॉर्ड मतों से जीतना है। इस दौरान जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर व टूण्डला विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से देश बाहर निकल चुका हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक व सामरिक शक्ति समपन्न बन रहा है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से हम सभी अपना संकल्प जोड़कर साथ चले। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार व क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि योगी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार सभी वर्गों, विशेष रूप से किसान, नौजवान, महिला, गरीब, वंचित तथा उपेक्षित वर्ग के लिए हम पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान डॉ रामकैलाश यादव, जिला महामंत्री दीपक चौधरी, अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, चेयरमैन सोनी शिवहरे, भाजपा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, टूण्डला विधानसभा संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, दीपक राजोरिया, अरविंद पचौरी, हनुमंत सिंह बघेल, महिला आयोग की सदस्य  सुमन चतुर्वेदी, नीलम दिवाकर, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, वृंदावनलाल गुप्ता, रामतीर्थ सिंह चक, लोकेश जादौन, तरुण शर्मा, नगर अध्यक्ष टूण्डला रूपेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डॉ पूरन सिंह, विनोद प्रताप सिंह, महावीर सिंह बघेल, सुशील पौनिया, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, विकास पालीवाल, गोपाल कृष्ण सिंह, शेलेन्द्र वाल्मीकि, डॉ मधुरिमा गुप्ता, साहिब सिंह कुशवाहा, मुन्ना लाल कुशवाहा, रामसेवक वैघ, सुनील टण्डन, राजेश चौहान, संजय परमार, दीपक गुप्ता कालू एवं डा.एसपी लहरी मौजूद रहे।

Read More »

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जन आधार कल्याण समिति द्वारा उसायनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बन रही कॉलोनी के पार्क में पौधरोपण का पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अधिशासी अभियंता कप्तान सिंह ने वृक्षारोपण कर बताया कि प्राणियों के लिए जीवन दायिनी ऑक्सीजन व जल दोनों ही कुदरत का अनमोल उपहार है। वर्तमान में मानव निर्मित अत्याधुनिक तकनीक वाले संसाधनों के लगातार प्रयोग से जल, वायु अशुद्ध होती जा रही है। यदि समय रहते ध्यान न दिया तो भविष्य में बहुत सी परेशानियों व बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक नीम, पीपल या बरगद का वृक्ष लगाकर परिवार सहित उसकी देखभाल व पूजन करना चाहिए। जो हमें निःशुल्क जीवन दायनी ऑक्सीजन देते हैं और बिषैली गैसों का प्रभाव कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं। जूनियर इंजीनियर राकेश तौमर ने पौधरोपण करते हुए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते किए। जनआधार कल्याण समिति के सदस्य गौरव वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी नगर वासियों से सहयोग करने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर सुनील राजौरिया, प्रमोद कुमार एवं जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित साइट सुपर वाइजर राघवेंद्र सिंह, रोहित गोस्वामी, अखलेश कुमार, वैजनाथ साहू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

शहर में चल रहे सट्टे को बंद कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी (गौ प्रकोष्ठ) के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौंपा है। शहर में चल रहे अवैध सट्टे को बंद कराने की मांग की है।  राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदुवादी पं. हर्देश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया है। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि थाना रसूलपुर, दक्षिण, उत्तर, रामगढ़ एवं लाइनपार क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टा को बंद कराने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया, मंडल सचिव अतुल उपाध्याय, महानगर संगठनमंत्री राहुल गर्ग, सुरेन्द्र गुप्ता, हिमांशु गर्ग आदि मौजूद रहे।

Read More »

टिकट कटने के बावजूद धर्मेंद्र कठेरिया भाजपा के लिए सक्रिय

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रबल दावेदार के रूप में जाने जाने वाले भाजपा प्रत्याशी के रूप में कई महीनों से घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रीय प्रबल दावेदार धर्मेंद्र कठेरिया ने आज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों का अपने समर्थकों के साथ तूफानी दौरा कर पार्टी हाईकमान द्वारा घोषित भाजपा प्रत्याशी के लिए सपोर्ट एवं वोट मांगे तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताते हुए कहा की यह सरकार देश हित में देश का विकास करने वाली पार्टी है। उनके साथ मौजूद एबीवीपी सदस्य एवं समर्थक हिमांशु कश्यप, पवन सिंह, नीतू गुप्ता, अतुल सिंह, शिवम साहू, अमन ठाकुर आदि ने बताया की कई महीनों की कड़ी मेहनत तथा क्षेत्र में सक्रियता एवं प्रयास के बावजूद टिकट ना मिलने से मायूसी तो है। लेकिन पार्टी हित में सीट तो निकालना ही है। इस मौके पर उनके साथ शिव कुमार सिंह, जय लाल, अतुल सिंह ,अमन ठाकुर, ज्ञानी पवन सिंह, निशु गुप्ता, शिवम साहू, हिमांशु कश्यप आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर धर्मेंद्र कठेरिया ने कहा की पार्टी हित ही सर्वोपरि है|

Read More »

करारी ईओ ने चलाया विशेष सफाई अभियान

करारी/कौशांबी जन सामना। आदर्श नगर पंचायत करारी के प्रत्येक वार्डों में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया! विशेष सफाई अभियान के साथ प्रत्येक मोहल्लों के नालियों में ब्लीचिंग पावडर डालकर व सड़कों में झाड़ू लगाकर सफाई करवाई गई! विशेष सफाई अभियान के दरम्यान स्वयं उपस्थित करारी अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा ने सफाई कर्मियों से कस्बे के लोगों के संक्रमण बीमारी से बचाव हेतु कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में सफाई कराई गई! कोरोना से बचाव व रोकने के लिए शुरू से ही निरंतर कस्बे में सेनेटाइज दवा छिड़काव फॉगिंग करवाया गया जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी कस्बे में न फैल सके। करारी ईओ अंजनी मिश्रा के शक्रियता का ही असर है जो कस्बे में बेहतरीन सफाई बनी रहती है। और ईओ खुद निरंतर सफाई पर गंभीरता दिखाते हुए हर वार्डों में सफाई करवाते रहते है ! और साफ कहा गया है कि साफ सफाई पर लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नही कि जाएगी। करारी ईओ अंजनी मिश्रा के इसी कड़वे लगन का परिणाम है जो कस्बे में बेह्तरीन सफाई बनी रहती है! इसी दरम्यान उपस्थित अंजनी मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मियों के कड़ी मेहनत व लगन से ही करारी में आज सफाई में बेहतर सुधार हुआ है! साथ ही ईओ ने कहा कि इसी तरह कस्बे में बेह्तरीन साफ सफाई करवाते रहेंगे| जिससे कस्बे में किसी भी प्रकार का संकरण न फैल सके। इस मौके पर सभासद महताब अंसारी लालमन आदि मौजूद रहे।

Read More »

हरिद्वारः सुराज सेवा दल और अभिभावको का धरना प्रदर्शन

हरिद्वार,मदन यादव। रमेश जोशी ने सरकार को घेरते हुये कहा कि जब कोरोना चरम पर है, तो क्या स्कूल खोलना उचित है ।सरकार आज जो कैविनेट में फैसला लेने जा रही है क्या वह बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ नही है क्या, जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग लगातार जानकारी दे रहा है, कि कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चो, बूढ़ो और बीमार लोगो पर हो रहा है, अगर ऐसे में बच्चो को कुछ हुआ तो क्या सरकार भरपाई करेगी । जिस प्रकार स्कूल प्रबंधक कह रहे है, कि अभिभावक अपने रिस्क पर बच्चो को स्कूल भेजे, स्कूल प्रबंधक कितनी घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है, कोई भी माँ बाप अपने बच्चो की जान का जोखिम उठाएंगे क्या ।अभिभावकों को पैसो के लालच में मजबूर कर रहे है। अभिभावकों के लिए ये कोई गर्म दूध से कम नहीं है की न तो निगल सकते और न ही उगल सकते, गले की फास बना दी है। स्कूल प्रबंधक ये बताये कि स्टाफ की जिम्मेदारी किस की होगी । हाइकोर्ट ने दिशा निर्देश जारी किए कि केवल ट्यूशन फीस ही ली जानी चाहिए । तो सारे खर्चे ट्यूशन फीस पर ही कियु डाल दिये गए । जिसकी आडिट कैग दुआरा कराया जाना चाहिए । सरकार द्वारा स्कूल की एक न्यूनतम फीस तय की जानी चाहिए, ताकि मध्यम वर्गीय व निम्न बर्गीय परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सके। सबसे बड़ी बात ये की सरकारी अफसरों को गाड़ी सरकारी चाहिए। सरकारी सुविधाएं चाहिए तो फिर सरकारी अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूल में क्यू नही ।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त हो सरकार को कम से कम शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण चीजे व्यापार से हटा देनी चाहिए, तभी इस देश का भविष्य सुधरेगा । मीडिया प्रभारी ज्योति पंवार ने कहा कि एक तरफ सरकार विदेश नीतियों की बात करती है वही दूसरी तरफ मूलभूत सुविधाएं तक प्रदान नही कर पा रही। पंवार ने सरकार से मांग की है कि कम से कम तीन महीने की फीस माफ कर अभिभावकों की जेब को राहत प्रदान करे । इस प्रदर्शन में राजकुमार सिंह, सचिन,चंद्रप्रकाश जोशी, रविन्द्र राणा, विकास धीमान, दीपा, गोविंद कामली, दुआरिका, सीमा, टिंकल, संदीप शर्मा, हरवीर सिंह,कमल गुप्ताए विकास गुप्ता, शिवम आदि मौजूद रहे ।

Read More »

पति ने साली संग मिलकर पत्नी व बेटी को उतारा मौत के घाट

दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
कौशांबी, जन सामना। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में विधायक निवास से कुछ दूरी पर मंगलवार को मां बेटी का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था दोहरे हत्याकांड की घटना पर पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड के पीछे मृतक युवती के पति का साली से प्रेम -प्रसंग बताया जाता है जीजा के प्रेम में पागल युवती ने जीजा के साथ मिलकर अपनी सगी बहन और भतीजी को मौत के घाट उतार दिया है।महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा बाजार निवासी अजय कुमार साहू पुत्र रामहित साहू ने सरिता साहू से प्रेम विवाह किया था। इसी बीच सरिता को एक बेटी हुई, लेकिन इस दांपत्य जीवन में अजय साहू की साली बाधक बन कर आ गई, और जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा दोनो को कई बार रंगरेलियां मनाते एक साथ देखने पर जब इस बात का विरोध सरिता साहू ने किया, तो उन्हें रास्ते से हटाने की योजना जीजा साली ने बना डाली और योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को सरिता देवी उम्र 30 वर्ष और उसकी पुत्री तनु उम्र 8 वर्ष की बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था मामले की सूचना सरिता के पिता राजेश चंद्र पुत्र संगम लाल निवासी मलाका थाना चरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए जीजा साली को जेल भेज दिया है

Read More »

लोक निर्माण विभाग के बाबू पर लग रहा है पैसा मांगने का आरोप

लोक निर्माण विभाग के आला अफसर भी रहते हैं इसमे शामिल
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में बने उनके ही विभाग लोक निर्माण विभाग कार्यालय का एक बाबू अपने ही विभाग में काम कर रहे। अधिकारियों से पीएफ, जीवन बीमा और रिटायरमेंट से लेकर जितनी भी सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध है। उन सुविधाओं को लाभ उठा रहे आला अफसर से वहा का बाबू सुविधा देने के नाम पर ले रहा है पैसा। वही पर काम कर रहे नाम न छपने की शर्त पर एक सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे जो सरकार के तरफ से मेडिकल की सुविधाएं मिली है। उन सुविधाओं के नाम पर बाबू करता है पाँच प्रतिशत की मांग और यही नहीं उसने यह भी बताया कि जितने लोगों को भी यह सब सुविधाओं में लाभ मिलता उन सब से लोक निर्माण विभाग का बाबू करता है पैसे की मांग। आला अफसरों को चेताया जा रहा है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें। लोक निर्माण विभाग के इस बाबू का नाम राजकुमार पाल है आरोप है कि अधिशासी अभियंता अधिकारी प्रांतीय खंड कौशांबी को बार-बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती बातों को सुनकर अनसुना कर दिया जाता है।

Read More »

आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रसूलाबाद तहसील सभागार में रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक का जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निर्देशों के आधार पर ही कार्यक्रम संपन्न होंगे।
जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तहसील स्तर के अधिकारियों ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बीते दिनों में हम अपने कबीर महामारी से जन जन की सुरक्षा के लिए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ठीक उसी प्रकार जो भी गाइडलाइन परिवारों को मनाने को लेकर आई है उसका पालन करते हुए त्योहार मनाए उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा त्यौहार है जिसमें शासन द्वारा बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन उसकी कुछ शर्ते हैं।

Read More »

कहिंजरी से बनीपारा रूरा सड़क न बनने से लोगों में आक्रोश

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कहिंजरी से बनीपारा रूरा होते हुए मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते लोगों का चलना और निकलना तक दूभर हो जाता है। पिछले कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या के बाबत जानकारी दी गई। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते योगी सरकार के तमाम संकल्प बेमतलब साबित हो रहे हैं। कहिंजरी वाया बनीपारा से रूरा को जाने वाले मार्ग के बीच में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जहां मामूली सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जिससे निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Read More »