Saturday, November 30, 2024
Breaking News

वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में बांटी गई सामग्री

कानपुर देहात, जन सामना। जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम अकबरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त सम्मानित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सचिव सोनाली पूनिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकर कानपुर देहात द्वारा वृद्धजन दिवस को अवसर पर शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को उनके भरण. पोषण तथा वृद्ध नागरिक अधिनियम 2007 से सम्बन्धित विशेष जानकारियां दी गयी तथा उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, कानपुर देहात से वहां उपस्थित वृद्धजनों को पेंशन उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी जानकारी ली गयी। सचिव द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग हमारे लिए ईश्वर समान होते हैं। जिनके आशीर्वाद से हमारा पालन पोषण होता है। उनके प्रति मन में सम्मान व प्रेम होना स्वाभाविक है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण होता है उस अवस्था में उनके साथ होना जब वह असहाय व अक्षम होते हैं यही उनके प्रति हमारे प्रेम और सच्ची श्रृद्धा होती है। इस अवसर पर वृद्धजनों को कपड़े, जूते, सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुए बांटी गयीं।

Read More »

गांधी जयंती पर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर दे लाभ- डीएम

कानपुर देहात, जन सामना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 2 अक्टूबर 2020 को 151वीं जयंती के शुभ अवसर पर कुष्ठ मुक्त भारत का संकल्प सत्यमेव जयते के तहत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ एक रोग है। कुष्ठ रोग जीवाणुओं से होता है, किसी कारण अथवा छुआ.छूत से नहीं होता है। सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं है, सुन्न दाग, लाल चकत्ता, घाव एवं छाले जिनमें दर्द न हो कुष्ठ हो सकता है, अतिशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क जांच कराएं, सभी सरकारी चिकित्सकों में उपचार की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। कुष्ठ रोग छुपायें नहीं उपचार कराएं, कुष्ठ रोग एमडीटी औषधि से उपचार शुरू करते ही कुष्ठ का प्रचार अन्य व्यक्तियों में होने से रुक जाता है। तथा पूर्ण उपचार के उपरांत कुष्ठ रोगी ठीक हो जाता है, कुष्ठ रोग से ग्रसित दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत किया जाता है। कुष्ठ रोग से ग्रसित दिव्यांगजनों को 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है। कुष्ठ रोग से ग्रसित आवास विहीन परिवारों को आवास योजना के तहत सरकार द्वारा आवास मुहैया कराया जाता है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार, जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 फतेह बहादुर को निर्देशित किया, कि 2 अक्टूबर को गांधी जायंती के अवसर पर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करते हुए उनकों सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनों से लाभाविंत करे तथा व्यापक प्रचार प्रसार भी करायें।

Read More »

SDM ने ठेकेदार को साफ सफाई रखने की नसीहत दी 

कौशांबी, जन सामना। पिपरी थाना के मखऊपुर गांव में बने हड्डी गोदाम को लेकर ठेकेदार व ग्रामीणों में विवाद चल रहा है। जिसे लेकर दोनों में अकसर नोंक.झोंक व मार पीट की नौबत रहती है। इसे लेकर ग्रामीणों व ठेकेदार ने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से शिकायत किया था । जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर मसले को सुलझाते हुए हड़ावर ठेकेदार को समय.समय पर दवा डालने व साफ सफाई रखने की नसीहत दी है।  पंद्रह साल पहले विकास खंड नेवादा पिपरी मजरा मखउपुर में गाटा संख्या 802 बंजर भूमि में से लगभग पांच बिस्सा भूमि हड़ावर के नाम अधिग्रहित है। जिसमें क्षेत्र के गौशालाओं से मृत मवेशियों की खाल व हाड़ निकालने और रखने के लिए मखउपुर निवासी तिलकोटी को सौंपी गई है। हड़ावर से निकलने वाली बदबू गांव तक पहुंचती है। साथ कहीं पर भी मवेशियों के चमड़ा निकालने का आरोप है’ । ’जिससे नाराज ग्रामीणों ने हड़ावर ठेकेदार के साथ गाली गलौज व मार पीट की थी । जिसे लेकर तिलकोटी ने 15 सितम्बर को समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से शिकायत किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या ने चौकी प्रभारी चायल रश्मि अग्निहोत्री सहित राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। हड़ावर के ठेकेदार को समय.समय पर दवा का छिड़काव, आस.पास साफ सफाई का सख्त निर्देश दिए है।

Read More »

दबंग कोटेदार गरीब कार्ड धारकों का डकार गया चना

कौशांबी, जन सामना। विकासखंड चायल के जलालपुर गांव के गरीब कार्ड धारकों ने कोटेदार पर चना डकार जाने की शिकायत की हैद्य ग्रामीणों ने बुधवार को चायल तहसील में एसडीएम ज्योति मौर्या से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ जांच कर उचित से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जलालपुर शाना गांव के शिकायतकर्ता शिवलाल, बुधराम, बसंत लाल, गोममदही,कमलादेवी,सुखरानी,शाँतीदेवी आदि ने बताया कि गांव का सँचालन उसके दो बेटे करते हैं। पिछले कई सालों से वह गांव का कोटेदार हैं और उसी का फायदा उठाकर लाखों के सरकारी अनाज पर धांधली कर रहा है। जब सरकारी रेट से अधिक दाम वसूलने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया। तो दबंग कोटेदार मारपीट पर उतारू हो गया। कार्ड धारकों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है, कि सरकार द्वारा तय रेट से दो से 5 रुपए लेकर ही ग्रामीणों को चावल व गेहूं देता है। मनमानी तरीके से कोटेदार घतौली कर ग्रामीणों को अनाज देता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक इस दबंग कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले इस कोटेदार की दबंगई के आगे ग्रामीण का भी वश नहीं चलता है। प्रशासन में कोटेदार के खिलाफ एक्शन लेने से दूर भागते हैं। इसका यह कारण है कि एक्शन लेने वाले अधिकारी को कमीशन नहीं मिलेगा हर महीना सप्लाई इंस्पेक्टर के मिलीभगत से सारा घोटाला होता है। जिसका नतीजा है कि दिन पर दिन कोटेदार राम शंकर यादव की दबंगई बढ़ती जा रही है। और मनमाना दाम लेने पर विरोध करने वाले कार्ड धारकों के साथ रौब के साथ पेश आता है। गांव के लोगो ने कहा कि ऐसे कोटेदार और अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

Read More »

गांधी जयंती के मौके पर मुख्यालय पहुँचकर मौन व्रत रखेगी समाजवादी पार्टी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत | हाथरस में हुई घटना को लेकर सपा कार्यकर्ता शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर मुख्यालय पहुँचकर मौन व्रत रखेंगे। जिसको देखते हुए रसूलाबाद पहुँची लोकप्रिय सपा नेत्री नीलम कठेरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाते हुए कहा प्रदेश में महिलायें सुरक्षित नही है। कानून व्यवस्था चरमरा गई। ऐसे में तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ चार युवकों ने गैंगरेप कर युवती की जीव काट दी। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद देश में निर्भया कांड जैसा एक बार फिर माहौल दिखा। चारों तरफ इस घटना को लेकर आक्रोश ही आक्रोश दिख रहा है। सभी राजनीतिक दल भी दोषियों के खिलाफ खड़े हैं और मृतका को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं। इसी को देखते हुए नीलम कठेरिया रसूलाबाद में सपा नेता अकील अहमद पट्टा के आवास पर पहुंची जहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता की। सपा नेता अकील अहमद पट्टा ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में भाजपाई कानून व्यवस्था को लेकर बहुत चिल्लाते थे। अब जब सूबे में चारों तरफ जंगलराज कायम है तो भाजपाई शांत क्यों है। आखिरकार एक दुखियारी मां की चीजों की पुकार उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस को क्यों नहीं सुनाई दी। परिजनों की बिना अनुमति के रात को आनन फानन में शव का दाह संस्कार क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरीके से फेल है। जनता महिलाओं पर हो रहे लगातार अत्याचारों का बदला लेगी । 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी और कानून का राज चलेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से राम प्रकास, शंकर, दीपक दिवाकर, लालू मंसूरी, अबरार अहमद,गोविंद, भैयालाल,अतीक खान आदि रहे।

Read More »

सांसद सुब्रत पाठक को जिला मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत । भारतीय जनता पार्टी में युवाओं में लोकप्रिय और जुझारू नेता शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक से बैठकर क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में अवगत कराया। साथ ही एक ऐसी सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की। जिससे 2 दर्जन से अधिक गांव कानपुर नगर व माती मुख्यालय से जुड़ेंगे। भाजयुमो जिला मंत्री के इस कार्य की लोगों ने सराहना की। साथ ही कन्नौज लोकसभा सांसद पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रस्ताव भेजकर सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कानपुर देहात के जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक को पत्र सौंपकर कुर्सी खेड़ा भीतरगांव से करोम होते हुए असनीपुरवा शिवराजपुर गहिरा मार्ग तक सड़क बनवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इन सब गांव के बीच लगभग 6 किलोमीटर कच्चा संपर्क मार्ग है। बरसात के दिनों में तो आवागमन बिल्कुल बंद रहता है और उक्त मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाता है। जबकि यह सड़क 20 से 25 गांव को जिला मुख्यालय माती कानपुर देहात व कानपुर शहर को जोड़ती है। सड़क मार्ग पक्की न होने से ग्रामीणों को 20 से 25 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी फसल का विक्रय करने के लिए बाहर नहीं जा पाते है। छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए बाहर जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने इस मार्ग को प्रमुखता से बनवाए जाने की मांग रखी है। गौरतलब हो कि युवा भाजपा नेता व समाजसेवी शोभित दीक्षित हमेशा ही क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं। शोभित दीक्षित ने कहा कि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे किनारे पर स्थित कुर्सी व भीतरगांव क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता है। क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे अपने प्रयास जारी रखेंगे।

Read More »

गलियों का निरीक्षण कर साफ सफज्ञई का दिया निर्देश

फिरोजाबाद। शहर के वार्ड नं0 64 मौ0 शीशग्रान में विगत लगभग 35 वर्ष से पेयजल की गम्भीर समस्या बनी हुई थी। उक्त समस्या के निराकरण हेतु वार्ड की विभिन्न गलियों में उ0प्र0 जल निगम, फिरोजाबाद द्वारा पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज महापौर नगर निगम नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं0 64 शीशग्रान की विभिन्न गलियों का निरीक्षण उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, महाप्रबन्धक (जल) रामबाबू, सहायक अभियंता (जल) शिवराज वर्मा व अवर अभियंता उ0प्र0 जल निगम फिरोजाबाद अनीश तथा सफाई निरीक्षक संजीव चैरसिया के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय महापौर द्वारा उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को निर्देश दिए गये कि उक्त वार्ड की विभिन्न गलियों के निवासियों की पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु उक्त वार्ड की विभिन्न गलियों में अविलम्ब गुणवत्तापरक पाइप लाइन बिछाते हुए क्षेत्रीय निवासियों को अविलम्ब पेयजल के कनैक्शन करवाना सुनिश्चित करें। उक्त पाइप लाइन बिछवाने एवं पेयजल के कनैक्शन होने के उपरान्त विगत वर्षों से चली आ रही पेयजल की गम्भीर समस्या का निराकरण हो जाएगा।

Read More »

हसीना या करिश्मा, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में कौन खुद को बेहतर एसएचओ साबित करेगी

अपने दिल को अपने हाथों में लेकर चलने वाली, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ की चार महिला पुलिस अधिकारी उनके पुलिसिंग करने के अनोखे अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी भी असफल नहीं हुई हैं। अपने अनूठे अंदाज से कई मुश्किल मामलों को हल करने के बाद, करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर) लखनऊ में महिला पुलिस थाने में एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) बन गई है, जो प्यारी हसीना मलिक (गुलकी जोशी) के साथ है। अब उस पुलिस स्टेशन में दो एसएचओ हो गए हैं, दोनों अपनी-अपनी अलग विचारधाराओं का उपयोग करके मामलों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि करिश्मा अस्थायी एसएचओ है, वह यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि उसके पुलिसिंग करने का तरीका हसीना से बेहतर हैं। पुलिस स्टेशन में आए नए केस के साथ, करिश्मा और हसीना दोनों को यह मौका मिला है कि वह इसे अपनी तरह से संभाल सकें। दो सोशल मीडिया हस्तियों ने एक-दूसरे पर उनकी चीजे चुराने का आरोप लगाया और अब सच्चाई का पता लगाना इन दोनों एसएचओ पर निर्भर है।
करिश्मा अपने तरीके से चोर को पकड़ने के लिए चोरों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है, लेकिन वह चोर को पकड़ने में नाकाम रहती है. अब हसीना यह काम अपने ऊपर लेती है। वह एक पार्टी का आयोजन करती है जहां असली चोर के आने की उम्मीद होती है, लेकिन वहां अचानक कुछ और ही हो जाता है।
क्या वह चोर को ढूंढ पाएंगे या उनके बीच का ये कॉम्पिटशन पुलिस स्टेशन के लिए समस्या पैदा कर देगा?

Read More »

ज्ञान डेयरी ने अध्यात्म नगरी बनारस में शुरू किया अपना नया प्लांट

हर सुबह बनारस के लोगों तक पहुंचेगा ताजा दूध
बनारस के लोग अब पा सकेंगे ताजा और स्वादिष्ट दूध का बेहतरीन अनुभव
बनारस। यूपी के सबसे पसंदीदा डेयरी ब्राण्ड ज्ञान ने बनारस शहर में अपने नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। प्लांट का संचालन शुरू होने से बनारस में ही दूध की प्राप्ति, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग होगी, जिससे शहर के उपभोक्ता रोज सुबह ताजा और स्वादिष्ट दूध का आनंद उठा सकेंगे। ताजा दूध न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए, ज्ञान अपने इस नए प्लांट के माध्यम से शहर के उपभोक्ताओं को ताजा और स्वदिष्ट दूध उपलब्ध कराएगा।
अध्यात्म नगरी के नाम से विख्यात बनारस को इसकी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। बनारस के ज्यादातर व्यंजनों में दूध का इस्तेमाल होता है और यह बनारस के लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। लोगों की इसी जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए, ज्ञान बनारस के उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
बनारस में स्थित यह नया और आधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट उपभोक्ताओं के घर तक ताजे दूध की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगा। शहर में प्लांट लगाए जाने से लोग पौष्टिक दूध एवं अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकेंगे। दूध एवं अन्य सभी डेयरी प्रोडक्ट्स की प्राप्ति, प्रोसेसिंग एवं पैकिंग के दौरान सुरक्षा और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है।

Read More »

हाथरसः देश की बेटी का गैंगरेप प्रकरण…

‘‘प्रेम प्रसंग-मारपीट-मौत ?’’
99 प्रतिशत फेसबुकिया मठाधीशों को नहीं पता होगा कि ये पूरी घटना क्या है? लेकिन इस घटना पर विचार करें तो यह घटनाक्रम शुरुआत से ही बेहद पेचीदा एवं संस्पेंस पूर्ण रहा है। मृतका की माँ के बयान के अनुसार बिटिया (मृतका) खेत में काम कर रही थी और वहीं कुछ दूरी पर उसकी भी मौजूदगी थी! मृतका की माँ का कहना है कि मेरी बेटी (पीड़िता) को संदीप नामक युवक बाल पकड़कर खेतों में ले गया और एक घंटे बाद मेरी बेटी विक्षिप्त अवस्था में मिली…!
वहीं जब पुलिस ने प्रश्न किया कि आप वहां मौजूद थी तो आपने पीड़िता की चीख पुकार क्यों नहीं सुनी ?
तो पीड़िता की माँ का कहना था कि उसे सुनाई नहीं देता है यानिकि उसे कम सुनाई पड़ता है! इस लिये वह बेटी की चीख-पुकार नहीं सुन पाई।
वहीं आरोपी पक्ष के पैरोकारों का कहना है कि मृतका व आरोपी संदीप के बीच प्रेम प्रसंग था और इससे पहले भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार वाद-विवाद हो चुका था। लेकिन प्रेमी युगल किसी की मानने को तैयार नहीं थे।
वहीं सूत्रों की मानें तो घटना के दिन भी पीड़िता/मृतका अपने प्रेमी संदीप से मिलने गईं थी। इसकी भनक जब पीड़िता के परिजनों को लग गई तो उन्होंने मौके पर जाकर सब कुछ वही देखा जिससे उन्हें ऐतराज था। आक्रोश में आकर उन्होंने ही पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी। जिससे पीड़िता की हालत गंभीर हो गई। वहां के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां की है। हालांकि इस घटना के बावत मिली जानकारी की सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर रहे बल्कि स्थानीय स्तर के लोगों ने जो बताया है वही लिख रहे हैं। सत्य क्या है यह तो जाँच का विषय है?

Read More »