Thursday, November 28, 2024
Breaking News

चिलचिलाती धूप में लगता है भीषण जाम, राहगीर होते हैं परेशान

कानपुर नगर। इसे विभागो की लापरवाही कहें या फिर असफल योजना जो वर्षो से जाम से जूझ रहे इस शहर को निजाद नही दिला पा रहे है। बातें तो बडी-बडी की जाती है लेकिन सडकों की हकीकत कुछ और है। वाहनो की आडी-तिरक्षी चाल, अतिक्रमण यह सब जाम लगाने के मुख्य कारण है। नगर निगम द्वारा यदि अतिक्रमण अभियान चलाया भी जाता है तो हालत यह कि दुबारा उससे भी ज्यादा सडकों पर कब्जा हो जाता है। स्थानीय पुलिस वसूली के कारण अवैध कब्जा करने वालो को संरक्षण देती है।
शुक्रवार को सुबह नौबस्ता सागर हाइवे पर भीषण जाम लग गया। जाम इस कदर कि लोग पैदल भी नही निकल पा रहे है। सूरज चढने के साथ जाम की स्थित और भी भयावह होती गयी और सडक पर वाहनो की लंबी कतारे लग गयी, जिसे जहां जगह मिलती गयी वो उधर से निकलने की कोशिश में लग गया। घंटो चले इस जाम को पुलिस ने खुलवाया। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो गया।

Read More »

विभिन्न समस्याओं के लिए भाकियू ने दिया ज्ञापन

घाटमपुर, कानपुर नगर। समस्याओं से जूझ रही स्थानीय जनता किसानों, मजदूरो, आदि की समस्याओं को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम रजा उर्फ भोलू बादशाह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार हरिशचंद सोनी को सौंपा जिसमें किसानों के खेतों में आग लग जाने से फसलें राख हुई है, जिनकी जांच करवाने के बाद फसलों के लागत मूल्य को जोड़कर मुआवजा दिलाए जाने, पड़ रही भयंकर गर्मी लू लपट के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पड़े पोखरों, तालाबों में पानी भरवाए जाने की मांग की गई, भीषण गर्मी होने के कारण किसान जानवर परेशान है इस समस्या का निराकरण कराए जाने,ग्रामीण इलाकों में लिंक रोडो, सड़कों की मरम्मत कराए जाने, क्षेत्र में अवैध हरे पेड़ों का कटान व्यापक रूप से किया जा रहा है। जिसे तत्काल बंद करवाए जाने, क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों में अवैध कटान के पेड़ों को ठिकाने लगाया जाता है। ऐसी आरा मशीनों को तत्काल बंद करवाने,उन्हेअवैध घोषित करने की मांग की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष आशिक मिस्त्री जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल देवी प्रसाद गोस्वामी संजय संखवार सेवा कली, शीला गोस्वामी खलील अहमद देवी प्रसाद गोस्वामी आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की गोष्ठी सम्पन्न

कानपुर। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की क्षेत्रीय इकाई रावतपुर केंद्रीय कार्यशाला द्वारा संगठन का क्षेत्रीय अधिवेशन एवं परिवहन विकास गोष्ठी का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास के नेतृत्व में संपन्न हुआ! प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई सभा में परिवहन निगम विकास हेतु सहायता के रूप में गुजरात सरकार की तरह यूपीएसआरटीसी को भी सरकार 1000 करोड़ रुपए बजट में अनुदान प्रदान करें 1988 तक यूपीएसआरटीसी की राज्य सरकार द्वारा 22.50 करोड़ का अनुदान मिलता था चर्चा में प्रदेश महामंत्री जसवंत सिंह द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित 16 सूत्री मांग पत्र प्रबंधक निर्देशक महोदय को दिया और यह भी कहा कि समस्याओं का निदान जल्द नहीं होता है तो जून माह में 1 अजार कर्मचारी के साथ मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और फिर भी समस्या को समाधान नहीं होता है तो कठोर आंदोलन कर बसों का चक्का जाम किया जा सकता है!

Read More »

घरेलू विवाद के चलते बाइक सवार को लात मार कर किया घायल

रात साढे नौ बजे की घटना, सडक पर गिरकर युवक हुआ बेहोश
डाक्टरों न बताया रीढ की हड्डी में हुआ फैक्चर, बिस्तर से तीन महीने लगा रहेगा पीडित
कानपुर नगर, आज के समय मेें अपसी रिश्तों में दरार पडने के बाद एक दूसरे को नीचा दिखाने या बुरा करने में कोई संकोच नही किया जाता। किसी भी प्रकार जीतना लोगो का ध्येय बन जाता है और तब यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है जब बदला लेने की धुन सवार हो जाती है और लोग जान के दुश्मन बन जाते है। इसी प्रकार के एक मामले में अपने आॅफिस से रात को बाईक से घर जाते बीमार यवुक को उसके सगे साले के साले ने पहले रास्ते में गाली-गलौज की बाद में गुस्से से उसकी बाइक पर जोरदार लात मार दी, जिससे बाइक सडक पर गिर गयी और यवुक बेहोश हो गया। युवक की बाइक चला रहे आॅसिफ के एक लडके ने युवक के परिजनो को खबर की। होश में आने के बाद युवक ने 100 नं0 डायल किया लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची, जिसके बाद उसे किसी प्रकार हैलट ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टर ने रीढ की हड्डी में फैक्चर बताया तथा तीन-चार माह बिस्तर पर लेटे रहने की सलाह दी।
मेस्टन रोड निवासी अंकुर गुप्ता रात लगभग साढे नौ बजे नौबस्ता बाईपास अपने आॅफिस से वापस बाईक से अपने घर लौट रहे थे। उन्होने बताया कि बीमारी के कारण कार्यालय में कार्यरत अजय मिश्रा उन्हे छोडने के लिए आता है क्यांेकि बीमारी के कारण व बाईक नही चला सकते है। अंकुर गुप्ता ने बताया कि जब उनकी बाइक शनिदेव मंदिर के पास पहुंची तो वहां पहले से खडा उनके साले का साला प्रदीप ओमर, उसकी बुआ का लडका तथा एक अन्य व्यक्ति जो हैलमेट पहने था बाईक पर खडे थे। बताया कि उन्होने पहले तो गाली-गलौज की और रंगदारी मांगने के लिए रास्ते में ही रोक लिया। पीडित ने बताया कि वह किसी प्रकार वहां से निकले और कोई झगडा न हो इसलिए ध्यान न देकर हम लोग आगे बढते रहे लेकिन उनके साले ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और रास्ते में गाली देते रहे साथ ही बाइक भी रोकने का प्रयास किया। बताया कि जैसे ही किदवई नगर जगंली देवी मंदिर के पास पहुंचे साले के साले प्रदीप व उसकी बुआ के लडके ने मिलकर मेरी बाइक पर जोरदार लात मार दी जिससे बाइक सडक पर गिर गयी। अंकुर को घर ले जा रहे अभय मिश्रा ने बताया कि बाइक गिरते ही अंकुर बेहोश हो गये। घबडाकर परिजनों को फोन किया गया तथा किसी प्रकार उन्हे होश आया, जिसके बाद 100 नं0 पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नही आयी। परिजन तथा दोस्तों के मौके पर पहुंचने पर उन्हे हैलट अस्पताल ले जाया गया। वहीं जांच के दौरान डाक्टरो ने बताया कि अंकुर की रीढ की हड्डी में फैक्चर हुआ है और ऐसे में उन्हे तीन-चार महीने बिरस्तर पर आराम करना होगा।

Read More »

आम जनता की जेब में डाका डाल रहे जन सेवा केन्द्र संचालक

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। शिवली कस्बे में संचालित जनसेवा केंद्रों की मनमानी के आगे आम जनता बेहाल है जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आम जनता की जेब में डाका डाल रहे जन सेवा केन्द्र संचालक। आप को बताते चले कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में जन सेवा केन्द्र संचालक जबरदस्त लोगों के जेब काटने का काम कर रहे है। अहम बात ये भी है कि बिजली बिलों को जमा करने के लिए जन सेवा केंद्रों को निर्देश है कि बिलो को जमा धन जन सेवा के माध्यम से जमा कर अतिरिक्त कोई भी चार्ज देय नहीं होगा। उसके बाद भी जन सेवा केंद्र संचालक उगाही करते देखे जा रहे है। जन सेवा केन्द्र के माध्यम से जन सेवा केन्द्र वाले आम जनता का पैसा लूट घासोट मचाये हुए है। आखिर शिवली कस्बे की बात करे तो जन सेवा केंद्र संचालक सरकार को बेवकूफ बना कर एक ही नाम से चार चार जन सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है शिवली कस्बे में आस पास के गांव के नाम पर जन सेवा केन्द्र लेकर कस्बा शिवली में संचालित किया जा रहा है। शिवली कस्बे में जन सेवा केंद्रों की बाढ़ सी आ गयी है। जन सेवा केन्द्र संचालक लूट घसोट मचाये हुए है।

Read More »

शिवली क्षेत्र में स्थाई रूप से फायर स्टेशन स्थापित करवाए जाने की मांग

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। हर वर्ष बदलते मौसम सूर्य की तपिश के साथ अप्रैल मई माह में जब ग्रामीण किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार होती है तब किसी न किसी कारणवश आग लगने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के पास न तो पर्याप्त साधन है और ना जरूरत भर के लिए दमकल गाड़ियां। इसी कारण होने वाले अग्निकांडो में अपेक्षाकृत भारी धन हानी हर वर्ष होती है। इस समस्या का सबसे अधिक सामना शिवली क्षेत्रवासियों करना पड़ता है। शिवली क्षेत्र में स्थाई रूप से फायर स्टेशन स्थापित करवाए जाने की मांग क्षेत्रवासी करते चले आ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की लापरवाही पूर्ण कार्य शैली के चलते अब तक शिवली क्षेत्र में फायर स्टेशन नहीं बन सका है जिसका परिणाम है कि जहां कहीं भी आग लगती है जब तक गाड़ी पहुंचती है तब तक सब कुछ जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका होता है। मैथा शिवली क्षेत्र के ग्रामीण अपने ही निजी साधनों से आग पर जितना काबू पा पाते हैं पाने का प्रयास करते हैं अन्यथा शासन प्रशासन को कोसते हुए अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहा कर रह जाते हैं। मैथा एवं शिवली क्षेत्र के लोगों ने शिवली में फायर स्टेशन खोले जाने की मांग की है।

Read More »

गर्मी से राहत पाने के लिये, नहरों में डुबकी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आसमान से बरस रही आग से बिलबिलाए लोगों ने नदी, नहरों में डुबकी लगाकर कर राहत महसूस कर रहे है।
आप को बताते चले कि ऐसा ही नजारा केसरी निवादा गाँव के पास रामनगंगा नहर में डुबकी लगा रहे कुछ युवक दिखाई पड़े। सूर्य की तेज किरणों के आगे सब बेअसर दिखाई पड़ रहा है वही गांवों में लोग दोपहर के समय पेड़ों की छाया में एक जुट होकर गुफ्तगू करते नजर आते है वही सड़कों में सन्नाटा सा पसरा नजर आता है। सबसे बड़ी समस्या तो उन मासूम बच्चों को उठानी पड़ती है जो गांवों से कोसो दूर पैदल चल कर स्कूलों में पढ़ने प्रतिदिन आवागमन करते है। परन्तु सूर्य की तेज धूप के आगे सब लाचार है मार्केटों में सन्नाटा पसरा रहता है दुकानदार झपकी लगाने में मशरूफ रहते है। दिन पर दिन बढ़ रही गर्मी से पशु पक्षियों से लेकर मानव तक बेचैन है।

Read More »

उर्स की तैयारियां जोरों पर कव्वाली का भी आयोजन

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे में स्थिर बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे 105वे सालाना उर्स तीन दिवसीय उर्स की तैयारी जोरों पर है। यह उर्स 12 जून से 14 जून तक चलेगा। यह उर्स हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की याद में मनाया जाता है। इस मे सभी धर्म के लोग शामिल होते है। दरगाह हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे में मेल-मिलाप, भाईचारा, आपसी कौमीएकता की प्रतिक हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे दरगाह परिसर में दरगाह कमेटी की ओर से 12,13,14 जून को सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उर्स के मौके महफिल-ए-शमा(कव्वाली प्रोग्राम) का आयोजन भी होगा, जिसमें एटा कव्वाला फैज़ान रज़ा अजमेरी के कव्वाला शबनम बानो दिल्ली, कव्वाल इन्तेजार सबरी नागपुर, के कव्वाला नेहा नाज़ कलकत्ता, अपने कलामों की प्रस्तुतियां देंगे। दरगाह कमेटी के सदर शिबू खान ने बताया कि उर्स 12 जून स्थल पर बुधवार की रात बादे नमाज़ ईशा महफिल-ए-शमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उर्स में आसपास के दर्जनों गांवों, कस्बों से मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज के लोग भी भाग लेंगे।

Read More »

गौवंश आश्रय स्थलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी क्षम्य: डीएम

कानपुर देहात । जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौवंश आश्रय स्थल व उनके संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एडीएम, एसडीएम, बीडीओ, सचिव, पशु चिकित्सक आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश आश्रय स्थलों में पानी, सेड, भूसा आदि सभी व्यवस्थायें 15 मई तक हर हाल में हो जानी चाहिए। अगर इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के कार्य में शिथिलता व लापरवाही पायी जायेगी तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने बीडीओ राजपुर की अनुपस्थिति पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।  जिलाधिकारी ने बैठक में तहसीलबार व विकास खण्डबार बिन्दुवार में बने गौवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिस भी गौवंश आश्रय स्थल में पानी, चरही, चारा आदि की व्यवस्थों को पूर्ण कर ले जिससे कि आगे कोई दिक्कत न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि अभी किसानों के गेंहू कट रहे है जिससे कि अभी पर्याप्त मात्रा में भूसा मिल जायेगा। जिससे सभी गौवंश आश्रय स्थलों में भूसा का भण्डारण कर ले।  जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पशु चिकित्सकों की ड्यूटी गौवंश आश्रय स्थलों में लगी है व प्रतिदिन गौवंश स्थलों का निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट भी देंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि गौवंश स्थलों में जिन डाक्टरों की ड्यूटी लगी है अगर जानवरों में दिक्कत होती है तो उनका उपचार किया जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी गौवंश स्थल में पानी की समस्या है तो वह बोरिंग करा ले तथा चारा आदि की व्यवस्था पहले से ही रखे जिससे की कोई दिक्कत न हो। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

Read More »

क्षत्रिय शिरोमणि महापुरूष शोभायात्रा 9 को

हाथरस। क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती 9 मई को शहर में विशाल तृतीय क्षत्रिय शिरोमणि महापुरूष शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से गौशाला रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से निकाली जायेगी तथा शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण करली गई हैं।
उक्त जानकारी आज सासनी गेट स्थित महक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. योगेन्द्र सिंह गहलौत व शोभायात्रा के संयोजक सुरेन्द्रपाल सिंह सेंगर ने देते हुये बताया कि कल शहर में तृतीय विशाल क्षत्रिय शिरोमणि महापुरूष शोभायात्रा श्रीकृष्ण गौशाला से दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगी तथा शोभायात्रा में भव्य 21 झांकियां, 3 बैण्ड, 21 घोड़े तथा 4 ऊंट आदि होंगे वहीं महाराणा प्रताप की आकर्षक झांकी आकर्षण होगी।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त अजय दीप सिंह करेंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरसिंह भदौरिया होंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, महासभा प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, यशपाल सिंह चैहान, राजवीर पहलवान, पूर्व एमएलसी डा. राकेश सिंह राना व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्र सिंह एड. भाग लेंगे।

Read More »