Thursday, November 28, 2024
Breaking News

शराब के जखीरा सहित 2 पकड़े

मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान अरूणाचल प्रदेश की भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक सैन्ट्रो कार को पकड़ा है।
कोतवाली पुलिस के प्रभारी योगेश सिरोही, एसओजी सर्विलांस प्रभारी सुधीर कुमार राघव व चैकिंग स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कंचना फाटक से एक सैन्ट्रो कार संख्या एचआर 51 एम/7205 को पकड़ कर तलाशी के दौरान कार में से 20 पेटी (240 बोतल) अरूणाचल प्रदेश की अवैध तरीके से लायी जा रही शराब को बरामद किया है और 2 युवक राहुल पुत्र बनीसिंह निवासी गांव बिसाहुली थाना इलगास अलीगढ़ व शिवकुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव नागर कलां थाना टप्पल को गिरफ्तार किया है और शराब व कार बरामद की है।

Read More »

भाजपा में हाथरस लोकसभा प्रत्याशी के चयन पर अब स्थानीयता के मुद्दे ने पकड़ा जोर

बाहरी पर रार बरकरार, स्थानीय ही स्वीकार
– पार्टी हाईकमान के साथ ही जिला टीम के भी बदले सुर
– अब भाजपा से हाथरस के चुनावी समर में उतरेगा स्थानीय प्रत्याशी?
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जहाँ देशभर में मोदी लहर चल रही है, वहीं लोकसभा क्षेत्र हाथरस में भाजपा के दावेदार कुकुरमुत्तों की तरह रोजाना उग रहे हैं। बकौल जिलाध्यक्ष इस लोकसभा क्षेत्र पर दावेदारों की संख्या पचपन को पार कर गई है। इनमें अनेक ऐसे दावेदार हैं जो दो-चार-छः महीने पहले सांसद बनने का सपना लिये टिकिट की खातिर ही पार्टी में शामिल हुए हैं एवं पार्टी की रीति-नीति से अनजान हैं और यदि इनको टिकिट नहीं मिला तो इनकी शक्ल यहाँ से ऐसे गायब होगी जैसे गधे के सिर से सींग। ऐसे भी अनेक दावेदार हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी की खिलाफत की या फिर नगर पालिका के चुनाव में जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी के स्थान पर अन्य प्रत्याशियों को खुलेआम चुनाव लड़ाया। बहरहाल, अब यहाँ की स्थिति यह है कि आम जनता से लेकर भाजपा का प्रत्येक छोटे से छोटा कार्यकर्ता स्थानीय प्रत्याशी चाहता है और ऐसा न होने की दशा में वह विरोध का हर तरीका अख्तियार करने पर अमादा है, जिसकी बानगी पिछले दिनों पार्टी के एक बड़े कदधारी नेता के टिकिट फाइनल होने की खबर से शुरू हुए विरोध के रूप में हमें देखने को मिली।

Read More »

जहरीली शराब से हुई मौतों के 8 आरोपी गए जेल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 10 मार्च को देशी शराब ठेके से जहरीली शराब पीकर बीमार हुए लोगों में 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। तथा कई लोग गंभीर अवस्था में अपना इलाज करवा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा भीतर गांव स्थित देशी शराब ठेके से ग्राम खदरी निवासी भोला नाथ पुत्र स्वर्गीय मान प्रसाद ने बीती 10 मार्च को शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, दूसरे दिन 11 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, उसके पुत्र अरविंद ने घाटमपुर थाने में देसी शराब ठेका भीतरगांव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसमें पुलिस ने विवेचना के दौरान सर्वेश कुशवाहा अमित अवस्थी विमल कुशवाहा हरेंद्र यादव उपेंद्र सिंह,सरवर अली, राजू राहुल सुरेश, योगेंद्र कुशवाहा की जहरीली शराब निर्माण में संलिप्तता पाई थी। जिसके बाद सक्रीय हुई पुलिस ने अमित अवस्थी सर्वेश कुशवाहा सरवर अली योगेंद्र कुशवाहा विमल कुशवाहा रामशंकर वीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर पेश किया गया। शेष अरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिसके लिए कई टीमों द्वारा दबिस दी जा रही है। ज्ञात हो जहरीली शराब पीने से रामबाबू उमेश अभिलेख सूर्यकुमार, राम शंकर बब्बू पासी शिव शंकर एवं वीरेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में देसी अवैध शराब, शराब बनाने के केमिकल खाली सीसिया ढक्कन रैपर आदि भारी मात्रा में बरामद किया है।

Read More »

डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का हो रहा था कारोबार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम खदरी में डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार चोरी छुपे किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल कुशवाहा की गिरफ्तारी के पश्चात उसकी निशानदेही पर जब पुलिस ने अमित अवस्थी के निवास स्थान खदरी में छापा मारा तो वहां हाते एवं डेयरी फार्म में बने टीन शेड के भीतर आर बी आयल तथा माल्टो जैकसन पाउडर द्वारा भारी पैमाने पर डेयरी फार्म की आड़ में अवैध रूप से सिंथेटिक मिल्क व नकली शराब बनाकर बेची जा रही थी। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 231/ 19 धारा 272 व सात /72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। तथा फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Read More »

जहरीली शराब कांड के तीन अभियुक्त और गए जेल

घाटमपुर कोतवाली पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ व कार्यवाही की
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक सप्ताह पूर्व परचून की दुकान से खरीदी गई जहरीली शराब पीकर बीमार होने एवं कई मौतों के बाद सक्रिय हुए पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध शराब माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ दिया। और भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल पाउडर आदि सामान बरामद कर दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 8 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम सुखैयापुर स्थित राजू सिंह की परचून की दुकान से इसी गांव के शिव शंकर वीरेंद्र नागेंद्र आदि ने देसी जहरीली शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन शिव शंकर और वीरेन्द्र की मौत हो गई, मृतक शिव शंकर के भाई हरि शंकर ने गांव के ही राजू राहुल व सुरेश के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था।

Read More »

30 लाख की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बीती रात महावलपुर स्थित एक चाय की दुकान के पास से दो शातिर हेरोइन तस्करों को 295ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ पकडने में सफलता पायी है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए दिये गये आदेश के क्रम में मुगलसराय कोतवाल व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु०सलीम ग्राम बरैना थाना बरदह आजमगढ़ हाल पता फातमान गेट सिगरा वाराणसी तथा शहबाज खान निवासी घुंघरानी गली थाना चौक को हेराइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत तीस लाख आंकी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।

Read More »

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम, एसपी पहुंचे खीरों थाने

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी किये जाने के बाद ही खीरों थाने पहुचे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के कोई कार्य न करे एैसा कोई कार्य न करे और चेताया साथ ही लोगों को अचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी वही डीएम नेहा शर्मा ने लोगो से कहा छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी सतर्क पैनी नजर रखना उसको संवाद में जरूर तब्दील करना सिर्फ नजर रखकर अपने पास रखकर नही बैठ जाना है। कोई चीज आपको असामाजिक गतिविधि नजर आती है, चाहे वो अवैध मदिरा का संचालन हो लोगो को वोट करने को प्रेरित किया जाता हो एैसी कोई भी गतिविधि नजर आती है। आप अपने थानाध्यक्ष को या एसडीम को या सीओ को या सीधे आप हमको अवगत करा सकते है। और उस पर तोवरित गति से कार्यवाई करने का जो दायित्व है। वो हम सबका है। और ये जिम्मेदारी को हम बखूबी समझते है। और ये जिम्मेदारी से आपको भी ये विसवास पैदा होना चाहिए कि आपकी बताई हुई सूचना पर सूचना जाया नही जाएगी उस पर प्रेरित गति से कार्यवाई होगी तो उस साहस को अपने अंदर विकसित करदो कोई गलत चीज होती है। तो गलत को गलत कहता हुआ जरूर टोकये और उसको टोकते हुए उच्चधिकारी को जरूर अवगत कराइये ये मेरा आप लोगो से विषेस आवाहन होगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »

2019 में मतदाताओं की संख्‍या के आंकड़े

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपलब्ध प्रकाशित मतदाता सूची- 2019 के अनुसार इस समय देश में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 15064824 है। अब तक 99.36 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। मौजूदा समय देश में जनसंख्या/मतदाता औसत 631 और पुरुष/महिला मतदाता औसत 958 है।
राज्यवार आंकड़े देखने के लिए यहां क्लिक करें – http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/1Electoral%20Roll%20Data%20for%202019%20(Based%20on%20Formats%201-8)%20(1).pdf

Read More »

उपराष्‍ट्रपति शांति और सतत विकास को बढ़ावा देने के बारे में राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान चलायेंगे

आतंकवाद विश्‍वशांति की राह में गंभीर चुनौती पेश कर रहा है – उपराष्‍ट्रपति
​​​​​​​संयुक्‍त राष्‍ट्र को अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद के बारे में व्‍यापक वार्ता का शीघ्र समापन करना चाहिए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने घोषणा की है कि वे कानून का शासन, लोकतंत्र, सतत विकास और शांति को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान शुरू करेंगे।
यू‍निवर्सिटी फॉर पीस, कोस्‍ट राइसा द्वारा डॉक्‍टर आनोरिस कासा का सम्‍मान मिलने के बाद आज स्‍वर्ण भारत ट्रस्‍ट विजयवाड़ा द्वारा आज आयोजित सम्‍मान समारोह में उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि मानद डाक्‍ट्रेट प्राप्‍त करने पर वे दो गुना सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। विश्‍व गांधी जी की 150वीं जयंती का स्‍मरण कर रहा था।
गांधी जी ने विश्‍व के सामने अहिंसा की शक्ति का प्रदर्शन किया था। श्री नायडू ने कानून के शासन को मजबूत बनाने, भ्रष्‍टाचार को समाप्‍त करने, शांति और सतत विकास को बढ़ावा देने तथा क्षेत्रीय और सामाजिक असमानताओं को समाप्‍त करने के महत्‍व के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया। श्री नायडू ने घोषणा की कि वे अन्‍य देशों में अपनी यात्राओं के दौरान आतंकवाद को दूर करने के लिए संयुक्‍त कार्रवाई करने की जरूरत के साथ-साथ इन सभी मुद्दों को भी उठायेंगे।

Read More »

किसानों की कठिनाइयां दूर करने के लिए संगठित प्रयासों की जरूरत: उपराष्ट्रपति

कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए अवसंरचना विकास प्रमुख कारकों में से एक
किसानों की सहायता के लिए सिंचाई अवसंरचना, निवेश और बीमा क्षेत्रों को मजबूत बनाने की जरूरत;
किसानों और वैज्ञानिकों के सम्मेलन को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम.वैंकेया नायडु ने कहा है कि देश के सभी किसानों की कठिनाइयां मिटाना सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक हितधारक द्वारा संगठित प्रयास करने की जरूरत है।
वह आज अतकुर, विजयवाड़ा में स्वर्ण भारत ट्रस्ट में आयोजित किसानों और वैज्ञानिकों के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन का आयोजन आचार्य एन.जी.रंगा कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से स्वर्ण भारत ट्रस्ट द्वारा किया गया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि को लचीला, टिकाऊ और लाभदायक बनाने के जरिए किसानों की आमदनी को दोगुना किया जाना देश की सबसे प्रमुख जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें इस पहलू को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए केंद्र और राज्यों में ढांचागत बदलाव लाने की जरूरत है।”
किसानों को सशक्त बनाने में अवसंरचना द्वारा प्रमुख भूमिका निभाने पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण सड़क संपर्क में सुधार, और ज्यादा गोदामों, कोल्ड स्टॉरेज की सुविधाओं की स्थापना, पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना उन प्रमुख उपायों में शामिल हैं जिन्हें लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Read More »