Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आनलाइन ठगी के हुये शिकार, सीआईएसएफ कर्मी बन की ठगी

शोसल मीड़िया पर सस्ता सामान देख खरीदारी करने मे हो गये ठगी के शिकार
फ्रिज और अलमारी खरीदने के लिये दी आन लाईन पेमेंट
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।बर्रा 6 निवासी रेनू शर्मा ने बताया कि ओलेक्स पर एक फ्रिज व एक लकडी की आलमारी विज्ञापन देख उन्होने विग्यापन पर लिखे समर्पक सूत्र मे लिखे फोन नम्बर पर बात की, तो कालर ने खुद को सीआईएसएफ का जावान बताया। और खुद का ट्रांसफर होने पर सामान बेचनें की बात कह पीड़िता रेनू को भरोसे मे ले लिया। जिस पर रेनू ने दोनो सामान की कीमत 12000 हजार रूपये तय कर ली। जिसके बाद कालर द्वारा दिये गये एकाउंट नम्बर मे रेनू को 2000 रूपये डालने को कहा ।

Read More »

कैंसर अब लाइलाज नहीं:डॉस्टर्लिमाब दवा के ट्रायल पीरियड में सभी रोगी हुए स्वस्थ

मानव जगत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पहली बार कोई दवाई कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पर काम कर गयी है. जी हाँ, डॉस्टर्लिमाब नामक इस दवा ने अपने ट्रायल पीरियड में सभी (जिन मरीजों के ऊपर इस दवा का प्रयोग किया जा रहा था) कैंसर पीड़ित मरीजों को ठीक कर दिया है.
वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है. चिकित्सा जगत के लिए सबसे निराशाजनक बात ये है कि कैंसर क्यों होता है, इसके पीछे कोई ज्ञात कारण हीं नहीं है. चिकित्सा जगत सालों से इस बीमारी के लिए कोई ऐसी दवाई ढूंढ रहा था जो इस बीमारी को जड़ से ख़त्म कर सके. ऐसे में यह खबर आशा की एक नई किरण लेकर आई है.मेनहट्टन, न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोअन कीट्टीरिंग कैंसर सेंटर में एक क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा था. जहाँ कैंसर के 18 मरीजों को 6 महीने से डॉस्टर्लिमाब नाम की दवाई दी जा रही थी. इस परीक्षण के परिणाम हैरतअंगे

Read More »

जेम की नन्हीं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एनटीपीसी पहुंची उपायुक्त उद्योग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग कर रही बालिकाओं के हुनर को परखने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा किया। नेहा सिंह ने एनटीपीसी स्थित डीएवी स्कूल में चल रहे बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में नन्हीं बालिकाओं के साथ समय गुजारा तथा उनसे सवाल-जवाब किए। पिछले लगभग एक माह से चल रहे इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने गीत, नृत्य, कला तथा आत्मरक्षा के जिन गुरों को सीखा, उसे देखकर उपायुक्त उद्योग बहुत प्रभावित हुई तथा इन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का यह प्रयास ना केवल बालिका सशक्तिकरण अभियान का एक हिस्सा है बल्कि नारी शक्ति को एक सशक्त अवसर देकर उन्हें समाज व देश में अपना योगदान देने का भरपूर अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र की अन्य बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे अवसर मिलने पर बालिकाओं को शिक्षित करने की ओर उन्मुख होंगे।

Read More »

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही गौशालाएँ-पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री

कानपुर नगर। पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज जनपद भ्रमण के दौरान कान्हा उपवन किशनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गौ पूजन एवं वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के समय मंत्री को अवगत कराया गया कि कान्हा उपवन में 3502 गोवंश संरक्षित हैं। गोवंश के हरे चारे हेतु 05 एकड़ भूमि में नेपियर घास लगाई गई है। जिसे आगे 10 एकड़ तक विस्तारित किया जाना है। गायों के स्वास्थ्य एवं खानपान की व्यवस्था की मंत्री ने प्रशंसा की एवं इन गायों में सेक्स साट्रेढ सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कराने के निर्देश दिए। गौकास्ट मशीन एवं उससे बने गौकास्ट के लठ्ठों को भी देखा एवं इसे वृहद स्तर पर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम डॉक्टर आर0के0 निरंजन, अपर निदेशक कानपुर मंडल डॉ0 आर0एन0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, डा0 विवेक सिंह वाह डॉक्टर शिल्पा सिंह उपस्थित रहे।इसके पश्चात मंत्री ने पराग डेयरी निराला नगर का निरीक्षण किया।

Read More »

उद्यमियों को सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताःधर्मपाल सिंह

कानपुर नगर। पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री कानपुर मंडल धर्मपाल सिंह ने विकास भवन के सभागार में उद्यमियों व्यापारियों से संवाद किया तथा ओडीओपी, विश्वकर्मा, श्रम सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबंधित चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए तथा बंद पड़े उद्योगों को पुनः क्रियाशील कराया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग वही पनपता है जहां सामंजस्य होता है कानपुर को देश की उद्योग नगरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापार के लिए तीन चीजें बहुत आवश्यक है सुरक्षा कनेक्टिविटी इलेक्ट्रीसिटी और यह तीनों चीजें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने व उद्यमियों की सहायता हेतु सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल को बनाया गया है। जिसमें उद्यमी आसानी से अपना कार्य करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर को उद्योग के साथ.साथ पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जाएगा

Read More »

महिला संबंधित मामला किसी भी विभाग में नहीं रहना चाहिए लंबित-पूनम कपूर

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक,आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश में जागरूकता चौपाल शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

चिकित्सक वर्ग ने कोरोना काल में देश को दी संजीवनी:- MLC अवनीश

कोरोना काल में सेवा देने वाले पचास डॉक्टर और सहकर्मी सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोरोना काल में महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सक और उनके सहकर्मी बराबर डटे रहे सरकार ने उनके मनोबल को तो बढ़ाया ही साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी उनका प्रोत्साहन किया। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे ही चिकित्सकों और उनके सहकर्मियों को सम्मानित किया गया।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने सेवा देने वाली चिकित्सकों को संबोधित किया।मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने संजीवनी का काम किया है उन्होंने जिस तरह से आम नागरिकों की सेवा की है उससे सरकार को सहयोग मिला है साथ ही आम जनता को भी डर से मुक्ति मिली है।इसलिए चिकित्सा जगत से जुड़े हुए सभी आयामों के लोग प्रशंसा के पात्र हैं।

Read More »

नगर पालिका परिषद की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं लोग

सिकंदराराऊ।नगर पालिका परिषद की लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। पंत चौराहे के पास नगर पालिका द्वारा गंदे पानी के निकास हेतु जीटी रोड पर नाले तथा पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन उसके बाद न तो नाले का मुंह खोला गया है और न ही अभी तक वहां पड़ा मलबा हटाया है । जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि जीटी रोड पर पंत चौराहे के पास काफी लंबे अरसे से नाला क्षतिग्रस्त हालत में था। जिससे लोगों के नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता था और रास्ता भी अवरुद्ध रहता था। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा जीटी रोड पर दोनों साइड नाले तथा पुलिया का निर्माण कराया गया। निर्माण प्रक्रिया के दौरान पालिका कर्मियों ने नाले का मलवा खोदकर सड़क पर पटक दिया तथा नाला निर्माण हेतु दोनों तरफ से नाले का मुंह अवरुद्ध कर दिया गया। जिससे गंदे पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया। नाला निर्माण के कई दिन बाद भी अभी तक ना तो मलवा हटाने के बारे में कोई सुध ली गई है और ना ही नाले का मुंह खोला गया है। जिससे कि गंदे पानी का निकास सुचारू हो सके।

Read More »

बैंक से लौट रही महिला से दिनदहाड़े मोबाइल छीना

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला खिदरगंज में बैंक से वापस लौट कर घर जा रही महिला से बाइक सवार उचक्के एक मोबाइल छीन कर भाग गए । महिला चीखती चिल्लाती रह गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।नगर के मोहल्ला नौखेल निवासी अर्चना देवी सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते में रुपए जमा करने के लिए घर से गई थीं, जब वह बैंक से वापस घर लौट रही थीं तो बाइक सवार दो युवक उनके पीछे लग गए और रास्ते में मोहल्ला खिदरगंज में छीना झपटी करके महिला से मोबाइल लेकर भाग गए ।

Read More »

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

सिकंदराराऊ ।स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सफाई मजदूर कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके अवशेष भुगतान की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि कर्मचारियों के सभी अवशेषों का शीघ्र भुगतान किया जाए ।ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ में कार्यरत कर्मचारियों के अवशेषों जैसे बोनस, एरियर , एसीपी भुगतान, ऑफिस में कार्यरत लिपिक वर्ग के अवशेष वेतन का भुगतान , सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन का भुगतान , ठेका सफाई कर्मियों का अवशेष वेतन का भुगतान, पालिका में अपने फंड में एनपीएस जमा कराना आदि अवशेषों का का भुगतान अति शीघ्र किया जाए।

Read More »