सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बैरागी में खेत के बंटवारे को लेकर चार नामजद लोगों ने एक महिला और उसके दो बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया।मीरा देवी पत्नी हरवीर बघेल निवासी गांव नगला बैरागी थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई है कि 24 अप्रैल को शाम 7:00 बजे पीड़िता अपने पुत्र अमित व पुत्री अनीता के साथ खेत पर बैठी थी।
Read More »यातायात नियमों की एसपी ने दी जानकारी
हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत यातायात नियमों के सम्बन्ध में लोगांे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचकर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
Read More »धार्मिक मान्यताओं परंपराओं पर हमलों से विद्वानों में आक्रोश, कठोर कार्यवाही की मांग
हाथरस। विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख के आह्वान पर हाथरस के विद्वतजनों की बैठक आगरा रोड मंगल भवन के सामने आहूत की गई। जिसमें शहर के धार्मिक विद्वान शामिल हुए एवं सभी ने हिन्दू, हिन्दुत्व और धार्मिक मान्यताओं व परम्पराओं पर हुए हमलों पर गहरा रोष प्रकट करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए एवं कठोरतम कानूनी कार्यवाही की मांग की।विहिप के जिला प्रमुख मठ मंदिर एवं धर्माचार्य पं. मनोज द्विवेदी द्वारा सर्वप्रथम संगठन की पद्धति के अनुसार श्री हनुमान चालीसा का पाठ, राम नाम महामंत्र, परिचय एवं बैठक के विषय पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
Read More »सफाई कर्मियों को पेंशन व वेतन दें समय से:दिलीप कुमार
हाथरस। सफाई कर्मियों को समय से वेतन व पेंशन की मांग को लेकर आज स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा से मिला। जिसमें प्रमुख मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व एसीपी का भुगतान समय से नहीं मिल रहा है और सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों का शेष भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read More »वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये श्रमदान
हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में प्रातः 8.30 से 10 बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के वातावरण को स्वच्छ बनाए जाने हेतु कार्यालय में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम कार्यालय में पूरे सप्ताह चलाया जाएगा तथा इसी की तर्ज पर जनपद के समस्त चिकित्सालयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा श्रमदान किया जाएगा और चिकित्सालय का वातावरण स्वच्छ किया आएगा।
Read More »अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर,जुर्माना वसूला
हाथरस। शहर में बढ़ते अतिक्रमण एवं अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और आज प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा जलेसर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने से जहां अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई।
Read More »रोडवेज बस ने खीरा विक्रेता के ठेले को मारी टक्कर
सिकंदराराऊ। नगर के पंत चौराहे के निकट फर्रुखाबाद डिपो की वातानुकूलित बस ने एक ठेले को टक्कर मार दी। जिससे ठेले पर रखे खीरे बिखर गए और ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। खीरे बेचने वाला युवक घायल हो गया । सोमवार की दोपहर को एक युवक ठेले पर खीरे रखकर स्थानीय पंत चौराहे के पास बेच रहा था। तभी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस वहां से गुजरी, बस ने ठेले को टक्कर मार दी , जिससे युवक के पूरे सड़क पर बिखर गए व ठेला क्षतिग्रस्त हो गया तथा वह युवक घायल हो गया। चालक रोडवेज बस को वहां से भगा ले गए ।तत्पश्चात पीड़ित युवक सके उपरांत बस ने ऑटो की सहायता से पीछा करके रोडवेज बस को अलीगढ़ रोड पर मिश्री होटल के सामने पकड़ लिया। परंतु बस को चालक द्वारा ना रोके जाने पर ठेले वाला हाथ में पत्थर लेकर अपनी जान की परवाह न करते हुए बस के आगे खड़ा हो गया ।
Read More »गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में मारी टक्कर,आधा दर्जन घायल
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू रोड पर आज गंगा स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की अर्टिका गाड़ी को एक बुलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अर्टिका गाड़ी में सवार आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये और मौके पर श्रद्धालुओं की चीख-पुकार से लोगों की भारी भीड़ लग गई और सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।बताया जाता है आज राजस्थान के श्रद्धालु गंगा घाट सोरों से गंगा स्नान कर अपनी अर्टिगा कार द्वारा लौट रहे थे।
Read More »भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ
हाथरस | अग्रवाल सेवा सदन में भारतीय जनता पार्टी हाथरस का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ जिसका उद्घाटन प्रदेश मंत्री व सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर जी व जिला प्रभारी चौ० देवेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की व सञ्चालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया | उद्घाटन सत्र में बोलते हुए अंजुला माहौर ने कहा कि प्रक्षिक्षण वर्ग कार्यक्रम से अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है और ये कार्यकर्ता समाज का निर्माण करते है और अच्छे समाज से संगठित राष्ट्र का निर्माण होता है इसी विचारधरा को ले कर के भारतीय जनता पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े राजनितिक संघठन में खडी हुई है जिसकी लोकप्रियता मोदी जी के नेतृत्व में विश्वपतन पर आ रही है |
Read More »अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के क्रम में डाक विभाग ने आयोजित किया काउंटडाउन्स, 663 पोस्टऑफिस जुड़े ऑनलाइन
बीएचयू में कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने योगाभ्यास कर किया लोगों को प्रेरित
वाराणसी।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के क्रम में डाक विभाग ने 25 अप्रैल को काउंटडाउन्स आरंभ किया, जिसमें देश भर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन जुड़े। इसमें उत्तर प्रदेश के 5637 डाकघर 28,187 लोगों के साथ, वहीं वाराणसी परिक्षेत्र में 663 डाकघर 7,335 लोगों के साथ जुड़े। नई दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, सचिव डाक विभाग विनीत पांडेय ने देश के विभिन्न भागों से जुड़े लोगों को योग हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं, वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मालवीय भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, निदेशक मालवीय भवन डॉ. उपेंद्र पाठक और प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव संग इस अभियान में भाग लेते हुए लोगों को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022’ से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम में सुमेधा टेरो, विहाराधिपति, जम्बूदीप मंदिर, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत राय सहित तमाम लोगों ने योग के प्रति प्रेरित किया।
Read More »