कहा-सुधर जाओ वरना होगी जेल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शनिवार दोपहर दो बजे सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने नगर के पाली इंटर कॉलेज में चुनावी जन सभा में कहा कि भाजपा एक पारदर्शी समाज बनाना चाहती है। जिस समाज में ऊंचए नीचए भेदभाव का कोई स्थान न हो। शिकोहाबाद.फिरोजाबाद को नकल का अड्डा बताया। माफियाओं को सुधर जाने को कहा। चेतावनी दी अगर नकल कराते पकड़े गये तो विद्यालय को डिबार किया जाएगा और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिले को औद्योगिक क्षेत्र में आलू चिप्स तथा चूड़ी उद्योग को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।जन सभा में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा भाजपा जो कहती हैए वो करती है। सरकार बनते ही किसान का कर्जा माफ करने की घोषणा कीए जिसे पूरा किया। शिकोहाबादए फिरोजाबाद को नकल का अड्डा बताते हुए इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा नकल कराते पकड़े जाने पर स्कूल को डिबार किया जाएगा। धिकारी की के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज को पारदर्शी बनाना है। निकाय चुनाव के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। विधान सभा और लोकसभा चुनाव में गड़बडी हुईंए लेकिन निकाय चुनाव में नहीं होने दी जाएगी। सरकार क्षेत्र में औद्योगिक विकास चाहती है। इसके लिए आलू चिप्स की फेक्ट्री और फिरोजाबाद के कांच उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार रोजगार के क्षेत्र में वृहद स्तर पर काम करेगी। महिला और युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाएंगे। सरकार बगैर किसी भेदभाव के चैमुखी विकास चाहती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा नगर का विकास कराना है तो मनोरमा गुप्ता को विजयी बनाना होगा। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी मनोरमा गुप्ता के लिए वोट मांगे।
निकाय चुनावों में दोहराना होगा विधानसभा का प्रदर्शन – दिनेश शर्मा
⇒नगर के विकास का वादा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की और विपक्षियों पर बोला हमला
⇒निकाय चुनाव बडे चुनावों का होते है आधार, सभी जगह भाजपा की सरकार बनने से साफ होगा विकास का रास्ता
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। निकाय चुनावों में विधानसभा का प्रदर्शन दोहराना होगा। नगर में विकास की गाथा लिखने के लिए पालिका या निगम में भाजपा के व्यक्ति का होना जरूरी है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है यदि पालिका या महापौर के चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याशी जीतते है तो तीनों सरकारों का ऐसा समन्वय बनेगा जो विकास के मार्ग में आने वाली हर बाधा को दूर कर देगा। उक्त विचार प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा ने संकल्प रैली के दौरान सिरसागंज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में व्यक्त किये।
नगर के इटावा रोड स्थित बस स्टैंड मैदान पर शनिवार को भाजपा की संकल्प रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा का पालिका प्रत्याशी सोनी शिवहरे, अविनाश सिंह भोले, डा. चंद्रसेन जादौंन, अमित गुप्ता, केशव प्रसाद व ठा. गजेंद्र सिंह 51 किलो की माला पहिनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार है और प्रदेश में योगी की सरकार है। अब बारी है पालिका, महापौर या पंचायत के चुनावों की। यह चुनाव बडे चुनावों का आधार होते है इसलिए इनमें जीत जरूरी है। ताकि विकास के मार्ग की बाधा पूरी तरह साफ हो सके और ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपा की सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मानसिकता इतनी गिरी हुई है कि इशरत को बेटी, दाउद को भाई, अफजल गुरू को गुरू और कन्हैया कुमार को अपना बेटा कहते है। ऐसी मानिकसता वाले लोग लोगों को बांटने का कार्य करते है। आप सोनी शिवहरे को जिताईये और नगर के विकास में कोई बाधा आती है तो मुझसे आकर लखनऊ मिलिये पूरा समाधान होगा।
भाजपा ने सदैव जातिगत एवं दलगत नीतियों से हटकर की राजनीति-सतीश महाना
लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को भैरवनाथ मंदिर के निकट भाजपा प्रत्याशी केसी गुप्ता के प्रचार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार, भय और भूख लेकर राजनीति नहीं की है। जिस प्रतिनिधि से हमें डर लगे उसे कभी नहीं चुनना चाहिए। भाजपा का हर कार्यकर्ता मणि के समान है। मणि के प्रकाश से ही हम विकास कर रहे हैं। जाति, संप्रदाय, घृणा से हटकर विकास की राजनीति भाजपा ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास नारा लेकर कार्य कर रहे हैं। केंद्र, यूपी, सरेनी विधान सभा में भाजपा विधायक के बाद अब नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भी भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएं।
पूर्व न्याय एवं विधि मंत्री गिरीशनारायण पांडेय ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार समाप्त करने का कार्य कर रही है। देश व प्रदेश को विकास की राह से जोड़ा है।
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएं।
सपा से विद्याशंकर यादव ने किया जनसम्पर्क
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु सपा प्रतयाशी श्रीमती नसरीन के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद करने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्या शंकर यादव एडवोकेट के नेतृत्व में प्रचार टीम ने करीब आधा दर्जन मोहल्ला में सघन सम्पर्क किया। यादव बाहुल्य इन मोहल्लों के मतदाताओं ने कहा कि वे प्रत्याशी को नहीं मुलायम सिंह यादव को जानते हैं, और साइकिल निशान पर मुहर लगायेंगे। वरिष्ठ नेता विद्याशंकर यादव के साथ पूर्व सदर प्रत्याशी आर0पी0 यादव राजेश चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल, प्रधान राजकुमारी आदि ने अहिया रायपुर, अहिरन का पुरवा, भोंदू का पुरवा, छेदी का पुरवा, बरवारीपुर, रतापुर, बैरिहा का पुरवा, खसपरी, गड़रियन का पुरवा, कांसीराम कालोनी में घर-घर जाकर श्रीमती नसरीन के लिए वोट मांगा। अधिवक्ता श्री यादव ने मतदाताओं से कहा कि इस परीक्षा की घड़ी में सपा को इसलिए चुनना है, क्येांकि सपा ने ही पेंशन योजना का जहाँ सही क्रियान्वयन किया है, वहीं किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त कर दी, सपा ने श्वेत क्रांति व हरित क्रांति का इतिहास रचा, इसलिए सपा ही जनता की हितैसी है। श्री यादव के तर्को से प्रभावित मतदाताओं ने एक स्वर से साइकिल पर मुहर लगाकर प्रत्याशी को जिताने का वचन दिया।
Read More »स्वामी स्वात्मानन्द ने किया सुदामा और कृष्ण की मित्रभाव की व्याख्या
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत हृदय नवाह्न परायण कथा के अंतिम सोपान नौंवे दिन वीतराग ज्ञानागार संत स्वामी सूर्य प्रबोधाश्रम (स्वामी स्वात्मानन्द) ने कृष्ण सुदामा मित्रभाव की अत्यन्त विशद् व्याख्या की। उन्होंने कहाकि परमात्मा रूप श्रीकृष्ण जीव भाव अल्पज्ञ साथियों के साथ समता भाव से क्रीड़ा करते हैं। वे अपने साथियों के मध्य अपने वैभव का प्रदर्शन नहीं करते। स्वामी जी ने कहाकि प्रभु श्रीकृष्ण की मित्रता में समता की वैशिष्टता के दर्शन स्पष्ट रूप से होते हैं। उन्होंने कहाकि भगवान श्री कृष्ण तथा ब्राहम्ण सुदामा की मित्रता लोक सिद्ध है। इस मित्रता में असमान धनस्थिति के कारा आत्मीयता का अभाव रहता है। प्रभु कृष्ण अतीत धनवान हैं और सुदामा अतीव जनहीन हैं। सुदामा भिक्षा पर आश्रित जीवन जीते हैं और श्रीकृष्ण जी अपार समृद्धशाली जीवन जीते हैं। स्वामी जी ने कहाकि सुदामा जब अपने मित्र से मिलने जाते हैं तो मित्र को भेंट में देने के लिए उनके घर में कुछ नहीं होता है। वे उधार के टूटे चावल लेकर मित्र कृष्ण से मिलने जाते हैं। ऐसे सुदामा का परमात्मा कृष्ण आत्मविभोर होकर स्वागत करते हैं। वे अपने से आयु ज्येष्ठ और गुरू सानिध्य में अधिक समय तक रहने वाले सुदामा का जिस तरह स्वागत करते हैं वह व्यक्ति के अनुकरणीय है। स्वामी जी ने कहाकि सुदामा प्रभु कृष्ण के द्वारा दिए अतीव सम्मान और आत्मीयता से अभिभूत होते हैं और इसे अपने लिए कुछ ज्यादा मानते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि आपने गुरू सानिध्य में मुझे ज्यादा समय बिताया है। साथ आपे विद्या धन में मुझसे अधिक धनवान हैं।
Read More »बिना भेदभाव के करायेंगे नगर पंचायत ऊॅचाहार का विकास -हरिपाल सिंह यादव
ऊॅचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। ऊॅचाहार नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याषी हरिपाल सिंह यादव का प्रचार प्रसार अपने पूरे सबाब पर पहुॅच गया है। वहीं नगरवासी उनके समर्थन में समूह बनाकर वोट मांगने निकल पड़े है। वहीं सम्भ्रान्त लोग भी उनके लिए वोट मांगने निकल पड़े है। और घर घर जाकर टोटी नल के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याषी हरिपाल सिंह यादव ने कहा कि नगर का विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा। हरिपाल यादव के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग चल रहे है। उन्हें बूढे बुजुर्गो का आर्षीवाद प्राप्त हो रहा है। वहीं नौजवानों का साथ भी हरिपाल यादव को मिल रहा है। हरिपाल यादव ने कहा कि नौजवानों का साथ जिसे मिल जाता है वह जीत की तरफ बढ जाता है।
Read More »कांग्रेस के दिग्गजों ने अनूप बाजपेई के समर्थन में की नुक्कड़ सभा
लालगंज, रायबरेलीः राहुल यादव। आगामी 29 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनूप बाजपेयी के समर्थन के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व प्रतापगढ सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज के आचार्य नगर मे नुक्कड सभा को सम्बोधित किया। सभा में मौजूदा सरकार के ऊपर निशाना साधते हुये प्रमोद तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के क्रिया कलाप से तंग आकर जनता 2019 में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। जनता से अनूप बाजपेयी के हाथ को मजबूत करने की अपील की और कहा यहां की जीत गुजरात चुनाव में डंका बजाएगी भाजपा के वादे को दोहराते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उस झूंठे वादे को युवा इस चुनाव में मुँहतोड़ जवाब देगी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि हिमांचल प्रदेश व गुजरात में एक साथ चुनाव होते हैं। यह साजिश की गई है कि निकाय चुनाव के बाद गुजरात चुनाव होंगे उन्होने कहा कि एक नौजवान राहुल गांधी ने गुजरात में बिरोधियों के छक्के छुडा रखे है और शिकारी शिकार करने के लिए जंगल में बकरी बांध आता है उसी तरह वर्तमान सरकार चुनाव के समय राम को बीच मे लाकर हिंदू ,मुस्लिम के बीच विवाद फैलाने का काम कर रही है। विजय शंकर अग्निहोत्री ने कहा कांग्रेस ने रायबरेली को पांच नेशनल हाइवे ,गेगासों व डलमऊ गंगा नदी सेतु आधुनिक रेलकोच कारखाना व एम्स दिया है। राजबब्बर ने भाजपा में रहे रोहित सोनी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह ,रवीन्द्र सिंह ,महेश शर्मा, दीपेन्द्र गुप्ता, राकेश सिंह भदौरिया, ऊषा सिंह ,स्नेहलता शुक्ला, विवके शर्मा, शीलू त्रिवेदी, रोहित सोनी, सुनील त्रिवेदी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »एनसीसी कैडिटों ने किया रक्तदान
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। एनसीसी दिवस पर आज कई स्कूलों के एनसीसी कैडिटों द्वारा बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान किया गया और रक्तदान करने वाले एनसीसी कैडिटों लडके व लडकियों में रक्तदान को लेकर भारी उत्साह दिखा।
एनसीसी दिवस पर आज आयोजित रक्तदान शिविर बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर आयोजित किया गया तथा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ 9 उ.प्र. वाहिनी के सूबेदार मेजर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर सुभाष ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कैडिटों को महत्व बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है और इस बात का एहसास तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिन्दगी और मौत के बीच जूझता है और उस वक्त हम उसको बचाने के लिए खून के इंतजाम के लिए जद्दोजहद करते हैं। इसलिए हम आज से ही दूसरों की भलाई के लिए सोचते हुए रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने को लोगों को जागरूक करें।
क्रिकेट प्रतियोगिता:डीपीएस स्कूल अलीगढ़ फाईनल में
हाथरसः जन सामना ब्यूरो । सीबीएसई संबद्ध डीपीएस हाथरस द्वारा आयोजित द्वितीय न्.14 इण्टर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरेे सेमी फाइनल मैच में डीपीएस अलीगढ़ ने विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा को 10 विकेट से हराकर मेजबान डीपीएस हाथरस के साथ फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का गलत फैसला आज विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा ने लिया और पूरी टीम सिद्धार्थ चैधरी की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 27 रन पर ही सिमट गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या पर नहीं पहुँचा। सर्वाधिक 13 रन अतिरिक्त के रुप में आए। अक्षय वशिष्ठ ने 3/2, पवन मदन 5/3, सिद्धार्थ 2/5 विकेट लिए। जवाब में डीपीएस अलीगढ़ ने आवश्यक रन 9.5 ओवरों में ही वगैर विकेट खोए प्राप्त कर लिए। आदर्श मिश्रा ने 17 रन का योगदान दिया। मानव भारद्वाज ने 4 रन बनाए। मैच के अंत में सिद्धार्थ चैधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
Read More »क्षत्रिय महासभा की बैठक 9 को
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा बैठक का आयोजन आगामी 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से मैंडू रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला पर किया जा रहा है। जिसमें क्षत्रिय शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जी की शोभायात्रा में क्षत्रिय बंधुओ द्वारा किये गये सहयोग करने वाले सभी क्षत्रिय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को आभार पत्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किये जायेंगे।
Read More »