Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डीएम ने एसडीएम व लेखपाल को वीवीपैट के प्रदर्शन से पहले डुग्गी पिटवाने के दिये निर्देश

बूथ लेवल एजेन्ट को नियुक्त कर राजनैतिक दल मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने में करें सहयोग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजनैतिक मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवम्बर 2018 तक तथा निस्तारण दिनांक 10 दिसम्बर 2018 के स्थान पर अब दिनांक 22 दिसम्बर 2018 एवं अन्तिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर अब 31 जनवरी 2019 आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है।

Read More »

फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर, अवरुद्ध करने पर दी चेतावनी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानों के आगे फड़ लगाने वाले दुकानदार सड़क को भी घेर लेते हैं। ऐसे दुकानदारों को प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी दी और फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर उनका चालान काटने के लिए कहा।
नगर में बुध बाजार का एरिया बढ़ता जा रहा है। कटरा बाजार तक लगने वाला बुध बाजार गरीब लोगों की पूर्ति के लिए अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में दुकानदार बाजार लगा कर जहां अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, वहीं सस्ती दर पर चीजें उपलब्ध कराकर गरीब जनता की जरूरत को पूरा कर रहे हैं। लेकिन दुकानदार दोनों तरफ से सड़क को घेर लेते हैं, जिससे बाजार में जाम के हालात रहते हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।

Read More »

नकाब लगा कर मोबाइल शॉप की दुकान संे हजारों की चोरी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। मैनपुरी तिराहा स्थित स्टार मोबाइल में बीती रात चोरों ने नकब लगा कर दुकान में रखा हजारों रुपये के मोबाइल, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर स्थानीय दुकानदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
नगर के मैनपुरी तिराहा पर सरफराज पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला गढैया की स्टार मोबाइल के नाम से दुकान है। मंगलवार को सरफराज दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब नौ बजे दुकान खोली, तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा देख हैरान रह गया। दुकान में रखे मोबाइल सैट गायब थे। जब उसने अंदर दरवाजा खोल कर देखा तो दुकान के पीछे दीवार में नकब लगा था।

Read More »

युवक ने खुद को गोलीमार कर की आत्महत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बनवारा में एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव बनवारा निवासी 28 वर्षीय नीलेश पुत्र सुरेश कुमार जो कि वर्तमान प्रधान रविकुमार का भाई बताया गया। जिसने आज सुबह अपने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते स्वंय को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आबाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। कमरे में देखने पर पता चला कि नीलेश का शव लहुलुहान हालत में जमीन पर पडा हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानवीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

गरीबों को सर्दी से बचने के लिए महिला शक्ति ने किया रैन बसेरा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति फिरोजाबाद के द्वारा बुधवार को बस स्टेण्ड पर गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए रैन बसेरा की शुरूआत की है। रैन बसेरा का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर एवं एसपी सिटी राजेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।
जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति की नवनिवार्चित अध्यक्षा वर्तिका जैन कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए महिला शक्ति की सदस्यों द्वारा रैन बसेरा का शुभारम्भ किया गया है। जिससे गरीब लोग सर्दी से बचने के लिए रात गुजार सकेंगे। प्रशासनिक निर्देशिका पूनम गुप्ता ने कहा कि महिला शक्ति हमेशा से सेवा कार्य में अग्रणी रही है। वहीं महापौर नूतन राठौर ने कहा कि महिला शक्ति के द्वारा महिलाओं एवं पुरूष के लिए अलग-अलग रैन बसेरा की व्यवस्था की है।

Read More »

बाल्मीकि समाज का सम्मेलन 21 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सजाजवादी पार्टी की तरफ से बाल्मीकि समाज का एक सम्मेलन नगर निगम के पालीवाल हाॅल में 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सपा सांसद अक्षय यादव रहेगें।
पूर्व सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उप्र के शैलेन्द्र बाल्मीकि एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सपा के विनय बाल्मीकि ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 21 दिसम्बर को बाल्मीकि समाज का सम्मेलन आयोजित किया है। जिसमें मुख्य अतिथि सपा सांसद अक्षय यादव रहेंगे। साथ ही कहा कि जब भी प्रदेश में सपा की सरकार रही है जब-जब सपा ने बाल्मीकि समाज का सम्मान रखा है। सांसद अक्षय यादव ने बाल्मीकि समाज का हमेशा सम्मान किया है। प्रदेश में जब भी सपा की सरकार बनी हो चाहे मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव रहे हो उन्होंने बाल्मीकि समाज के लोगों को लखनऊ में बुलाकार सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने बाल्मीकि जयंती की छुट्टी को खत्म करने का कार्य किया है। वार्ता के दौरान प्रिंस बाल्मीकि, प्रमोद बाल्मीकि, विशाल बाल्मीकि, राहुल बाल्मीकि, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, योगेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस ने बोला झूंठ, राहुल को करें लोकसेवक पद से मुक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राफेल विमान सौदे में केन्द्र की भाजपा सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेवजह आरोपों से आहत भाजपाईयों का आज सब्र टूट गया और कांग्रेस मुखिया को घेरते हुये उनके खिलाफ कलैक्टेªट पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा राहुल गांधी को लोक सेवक के पद से मुक्त करने की मांग की।
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राफेल खरीद समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्न खड़ा करके उसे दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।

Read More »

कपूरा में लगा पशु मेला 386 का परीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का पशुपालन विभाग के सौजन्य से जिले के मुरसान ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कपूरा में मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन कपूरा ग्राम प्रधान श्रीमती कान्ति देवी पत्नी नरायन हरि एवं हरप्रसाद द्वारा सरस्वती पूजन करते हुऐ गौमाता को तिलक व गुड़ खिलाकर और फीता काट कर किया गया।
पशु मेले में पशु चिकित्सक डा. एम सी पी पाल, डा. अनिल शर्मा, डा. आर के गुप्ता, डा. प्रीती, डा. हरपाल, डा. तनुजा व डा. आशीष शर्मा मौजूद रहे। पशु मेले में पशु चिकित्सकों द्वारा 386 भैंस, भेड़, बकरी, बछिया, बछड़ों, घोड़ों, की चिकित्सा, कृमिनाशक, बांझपन निवारण व कृत्रिम गर्भधान, सम्बन्धी समस्याओ को लेकर डॉक्टरी परीक्षण किया गया। पशु मेले में ग्राम पंचायत कपूरा के साथ-साथ रंगपुरा, भुतपूरा, कुवरपुर, नगला बांस, और ग्राम पंचायत कोटा के ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर डॉक्टरी परीक्षण के लिये पहुंचे।

Read More »

नगला मयां में ग्रामीणों का तीसरे दिन भी अनशन जारी

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव मयां में खारे पानी की समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा व्यवस्था के खिलाफ गांव में ही भूख हडताल पर बैठकर किया जा रहा अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा और अनशनकारी चन्द्रपाल सिंह के स्वास्थ्य को लेकर उनके चेकअप हेतु डाॅक्टरों की टीम भी पहुंच गई साथ ही एसडीएम व सीओ आदि अधिकारी पहुंच गये लेकिन अनशनकारी ने चिकित्सकों से अपना कोई चेकअप नहीं कराया है।
गांव नगला मयां में खारे पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं और समस्या के समाधान हेतु ग्रामीण पहले भी काफी लम्बा आन्दोलन कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और फिर से आन्दोलन की राह पकडते हुए खारे पानी की समस्या के समाधान हेतु आमरण अनशन चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में शुरू कर दिया है और अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा तथा अनशन स्थल पर एसडीएम सिकन्द्राराऊ अंजुम बी, सीओ आशीष प्रताप सिंह, थाना हसायन प्रभारी अवधेश कुमार आदि अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई लेकिन अनशनकारी चन्द्रपाल ने चिकित्सकों से न उपचार लिया और न ही कोई चेकअप कराया गया।

Read More »

सादाबाद में दुकान से लाखों की चोरी

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सर्दी में कडक बढते ही चोर भी तेजी से सक्रिय हो गये हैं और बीती रात्रि को कस्बा के राया रोड स्थित एक इलैक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर की दुकान का दरवाजा काटकर लाखों रूपये कीमत के सामानों को चोरी कर ले गये। घटना से इलाके में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कस्बा के राया रोड निवासी रामकिशोर पुत्र बलराम सिंह की इसी रोड पर भूपेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड राधारानी फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे स्थित दरवाजे को काटकर सेंध लगाते हुए प्रवेश पा लिया और दुकान में रखीं करीब 18 एलईडी, 2 हाम थिएटर व 20 प्रेस आदि सामान को चोरी कर ले गये। उक्त सामान लाखों रूपये का बताया जाता है।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »