किडस एवं पंडित रामगोपाल विद्याराम उमा विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाई-बहन के आपसी स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सुहागनगरी के विभिन्न स्कूल-काॅलेजों में छात्राओं ने अपने सहपाठियों को रक्षासूत्र बांध कर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया। कई शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नगर के किडस कार्नर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने साथियों को राखियां बांधी। वहीं बहनों का टाफी और चाकलेट प्रदान कर उनका मूहं मीठा कराया गया।
राहुल गांधी के काफिले पर पथराव से गुस्साए कांग्रेसी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुजरात में हुये राहुल गांधी के काफिले पर हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कांगे्रसियों ने किया।
गुजरात में हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुये कातिलाना हमले के विरोध् में स्थानीय सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में आसफाबाद पर चल रहे धरना में शामिल हुये। वहीं से तीव्र नारेबाजी करते हुये जुलूस में शामिल कांग्रेसी थाना रसूलपुर चैराहे पर पहुंचे। वहां भाजपा को गूंगी बहरी सरकार बताते हुये उसका पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि जिस पार्टी को अंग्रेज डरा नहीं पाये, उसे ये साम्प्रदायिक ताकतें क्या डरायेंगी। कांग्रेस पार्टी का जीवन लम्बे संघर्ष से भरा पड़ा है।
जच्चा बच्चा अस्पताल में किया गया पौधारोपण
कानपुर, चन्दन जायसवाल। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में चन्द्र कान्त दिवेदी की अध्यक्षता में डफरिन जच्चा बच्चा सरकारी अस्पताल स्थित पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलिल बिश्नोई रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए चंद्रकांत दिवेदी ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण है वृक्षों से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चंद्रकांत दिवेदी द्वारा जच्चा बच्चा अस्पताल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजन करना बहुत ही अच्छा कार्य है क्योंकि वृक्षों की सबसे ज्यादा आवशकता अस्पताल में है।
Read More »डीजल के अभाव में तीसरे दिन भी अस्पताल में खडी रही 108 एम्बुलेन्स
मरीजों को लाने-ले जाने के लिए करना पडा मुसीबत का सामना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत तीन दिन से 108 एम्बुलेन्स की सेवायें कई जिलों में डीजल के अभाव में बधित हो गयी है। जिला अस्पताल में तीसरे दिन भी एम्बुलेन्स खडी रही। चालक भी कमरों में गहरी नीद में सो रहे थे।
सपा सरकार द्वारा जनता की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग से 108 एम्बुलेन्स सेवा चालू की थी। उक्त सेवा के लिए सरकार ने जीवीकेईएमआई कम्पनी से सझोता हुआ था कि आप की गाडियों की सेवा जनता के लिए करेंगे।
युवक की कुल्हाडी से काटकर हत्या
मृतक की मां ने गांव के चार लोगो के खिलाफ दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली में एक युवक को उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाडी से काट कर हत्या कर दी। मृतक की मां ने गांव के ही तीन लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली निवासी 20 वर्षीय शत्रुधन सिंह उर्फ गोवर्धन पुत्र जयमोहन सिंह तौमर आज सुबह घर से शौच क्रिया के लिए निकला था।
नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाला शातिर दबोचा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में छोटे-छोटे बच्चों के साथ युवा पीडि को नशे की लत लगाने वाले माद्यक पदार्थ बिक्रेता को आधा किलो चरस, नौ सौ ग्राम डायजापाम पाउडर के साथ दबोच लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र ने अपनी टीम के साथ गालिब नगर चैराहा से एक नशीले पदार्थ बैचने वाले अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 500 ग्राम नाजायज चरस, 900 ग्राम डायजापान नशीला पाउडर पकडा गया।
Read More »भाजपाइयों ने रक्त समूह परीक्षण शिविर का किया आयोजन
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण की छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल स्थित राष्ट्रीय विद्यालय में भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के अंतर्गत रक्त समूह परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें भाजपा के बूथ लेबल से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुए और लगभग 150 से अधिक लोगों ने अपने रक्त समूह का परीक्षण कराया। इसके बाद अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर भी दर्ज करवाया। रक्त समूह परीक्षण शिविर का उद्घाटन जिलामंत्री एवं मंडल प्रभारी संजय कटियार ने किया। जिलामंत्री संजय कटियार ने बताया कि रक्त समूह परीक्षण का उद्देश्य है कि इसकी एक डायरेक्टरी बना कर रखी जाएगी और जब भी कोई आवश्यकता पड़ेगी तो तुरंत सम्बंधित समूह के लोगों को रक्तदान हेतु भेजा जायेगा।
Read More »पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर जिला जेल में कैदियों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म से लेकर पूरे राजनीतिक सफर एकात्म मानववाद के सिद्धांत को पार्टी की विचारधारा, हमारी कार्य संस्कृति हमारी सरकार का गरीबों के लिए समर्पण आदि विषय पर जिला अध्यक्ष (उत्तर) सुरेंद्र मैथानी ने विस्तार से विचार रखे। इस अवसर पर उन्होंने गिरीश बाजपेई जो लगभग 11 वर्षों से जेल में सजा काट रहे हैं उनको आश्वासन दिया कि उनके आचरण अच्छे आचरण और व्यवहार के कारण से उन्हें रिहा कराने के प्रयास कर प्रदेश सरकार से आग्रह करके उनको कानूनी तरीके से कानूनी व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए आग्रह एक आम नागरिक की तरह किया गया है
Read More »रविवार को निकलेगी विशाल कांवर यात्रा
शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता । विगत वर्षों की भांति चतुर्थ विशाल कांवर यात्रा रविवार को माँ अथैया देवी प्रांगण से बिठूर से गंगा जल भरकर बाबा जागेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा। बम भोला समिति ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार जागेश्वर मन्दिर में बिठूर से गंगा जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेगे। सैकड़ो श्रद्धालु नाच गाना करते हुए। गंगा जल भरने के लिये बिठूर जाते है गंगा जल भरने के बाद लगभग 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद बाबा भोले के दरबार मे आकर जल चढ़ाते है।
Read More »शहर में प्रतिभाओं को मिलेगा नया आयाम
कानपुर, चन्दन जायसवाल। शहर में प्राइड आॅफ इंडिया सीजन – 3 किस्मत की चाबी का आॅडिशन होने जा रहा है यह जानकारी कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान कानपुर आॅडिशन की हेड शिखा शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में छुपी प्रतिभाओं को उजागर करना और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े अवसर, उच्चतम मंच, प्रसिद्धि प्रदान करना है। किस्मत की चाभी कानपुर आॅडिशन मे डांस, माॅडलिंग, गायन, वादन, मंचन, संगीत, फैशन, रैंप वाॅक और जो किसी भी प्रतिभा से ताल्लुक रखता है वह इस आॅडिशन में भाग ले सकता आॅडिशन कि खास बात यह है इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक भाग लेकर इस आॅडिशन में अपनी प्रतिभा को दिखा सकते है।
Read More »