Sunday, November 17, 2024
Breaking News

साहब! पति आये दिन करता है मारपीट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सदर क्षेत्र के भूरापीर निवासी एक महिला अपने पति द्वारा आये दिन मारपीट व उत्पीड़न की शिकायत लेकर आयी, जहां पीड़ित महिला ने लिखित में अपने पति के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। भूरापीर निवासी अंजना पुत्री रविन्द्र निवासी गाजियाबाद की शादी दो वर्ष पूर्व कोवताली क्षेत्र के भूरापीर निवासी सुमित पुत्र रामप्रकाश के साथ हुई थी, शादी के कुछ समय बाद से ही पति आये दिन मारपीट व गाली गलौज करता रहता है। महिला आज परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाने कोतवाली पहुंच गयी जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर ले ली है।

Read More »

अधिकारी 100 दिन किये गये विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देः सीडीओ

2017.06.23 06 ravijansaamnaडेरापुर ब्लाक में अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी का 29, 30 जून, 1 जुलाई को भव्य तरीके से होगी आयोजित, सघन वृक्षारोपण 5 जुलाई को: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है जिसे भव्य तरीके से मनाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। उन्होंने खंड विकास अधिकारी डेरापुर को निर्देश दिये कि वे अपने विकास खं डमें आयोजित होने वाले अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी का 29,30 जून, 1 जुलाई को भव्य तरीके से आयोजित करें। 

Read More »

डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विशेष अभियान में अपेक्षित सहयोग करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, मंत्री, व उनके प्रतिनिधियों, एसडीएम, तहसीलदार के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान 2017 हेतु शत प्रतिशत पंजीकरण में सहयोग किया जाये। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोई मतदाता न छूटे सूत्र वाक्य के अनुरूप विधानसभा निर्वाचनकों के पंजीकरण के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है इसमें राजनैतिक दल के प्रतितिनिधि अपेक्षित सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों द्वारा मण्डल स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तहसील स्तर पर तथा बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ पर उक्त विशेष अभियान 1 जुलाई से शुभारंभ किया जायेगा। 

Read More »

पं० दीन दयाल उपाध्याय के विचारों तथा संघर्षों को आमजन को बताकर जागरूक करेंः डीएम

2017.06.23 04 ravijansaamnaअन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में पं. दीनदयाल उपाध्याय निबंध प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
डेरापुर विकास खंड में 29, 30 जून व 1 जुलाई को अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी मेले का होगा आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सरवनखेडा ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम भली भांति सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की लगायी गयी स्टालों पर भीड रही। जुलाई माह में होने वाले संघन वृक्षारोपण की जानकारी लोगों ने वन विभाग के लगे स्टाल से प्राप्त की तथा कौन कौन से वृक्षों का रोपण किया जाये ये भी जानकारी प्राप्त की। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जुलाई माह में वृक्षारोपण महात्सव कार्यक्रम मनाया जाता है क्योकि इस माह में पानी भी प्रचुर मात्रा में बरसता है तथा यह माह वृक्षा रोपण के लिए अनकूल भी होता है। 

Read More »

बेदपुरा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का  जखीरा

2017.06.23 03 ravijansaamnaहिस्ट्रीशीटर प्रधान के घर 114 पेटी अवैध शराब बरामद 
प्रधान व उसका भाई मौके से फरार
बरामद शराब की कीमत लगभग 3 लाख 
सैफई ( इटावा), जन सामना ब्यूरो। जनपद में सबसे ज्यादा शराब पकड़ने का रिकार्ड बनाने बाले थानाध्यक्ष बेदपुरा सतेंद्र सिंह यादव को कल बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब की 114 पेटी जिसमे 5472 क्वार्टर थे बरामद की है। कल शाम को मुखबिर ने थानाध्यक्ष बेदपुरा सतेंद्र यादव को सूचना दी कि क्षेत्र के नगला देवसन में प्रधान आदेश यादव लोडर से दारू उतार रहे है आज रात में ही दारू सप्लाई कर दी जाएगी। मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष बेदपुरा सतेंद्र यादव 

Read More »

विकलांग की पुकार करेगा शबनम शेख का सम्मान

2017.06.23 01 ravijansaamnaमुंबई, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांग, साहित्य, कला, संस्कृति तथा मानवता के लिए समर्पित अखबार विकलांग की पुकार ने छात्रा शबनम शेख का सम्मान करने का फैसला किया है। अखबार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी ने बताया कि गुरुनानक हाई स्कूल की छात्रा शबनम रफीक शेख ने बेहद प्रतिकूल हालातों में पढ़ाई कर एसएससी की परीक्षा में 93 फीसदी अंक प्राप्त किए। उसे जल्दी ही आयोजित होने वाले विकलांग की पुकार के कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र की ट्राफी व नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। खार पूर्व की इंदिरा नगर, गोलीबार झोपड़पट्टी में रहने वाले शबनम के पिता रफीक शेख इस दुनिया में नही हैं। उसका एक भाई रिजवान और बहन सबा भी गुरुनानक में पढ़ते हैं। बड़ी सन्तान होने के नाते शबनम ही अपने भाई बहनों के लिए रोल मॉडल है।सामाजिक विज्ञान, गणित तथा विज्ञान व टेक्नालॉजी शबनम की रूचि के विषय हैं। उसने मराठी में भी काफी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ता परेशान

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बिजली विभाग के कारण शिवली सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाही की बात करे तो बिजली विभाग की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं के पिछले दो महीने का बिल भी जुड़ कर आया तो उपभोक्ता परेशान होकर अधिकारियों के चक्कर लगाने लगे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बहला कर वापस भेज दिया। शिवली सब स्टेशन में बिल न जमा होने की चर्चा ने तूल क्या पकड़ा की अधिकारी उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब देने से बचने लगे। एक ओर जंहा पिछले दो महीने का बिल जुड़ कर आ रहा है। 

Read More »

400 के0वी0 के विद्युत उपकेन्द्र का ऊर्जा मंत्री द्वारा लोकार्पण

2017.06.22 03 ravijansaamnaबिजनौर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने गुरूवार को जनपद बिजनौर में 400 के0वी0 के स्वाहेड़ी खुर्द विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही प्रदेश व केन्द्र की सरकार के बीच 24×7 पावर फार आॅल सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गये ताकि अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के प्रत्येक घर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में जनपद बिजनौर के ग्राम स्वाहेड़ी खुर्द में 400 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र व तत्संबंधी लाइनों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि यह उपकेन्द्र पी0पी0पी0 माडल के तहत उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 और मैसर्स वेस्टर्न यू0पी0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 द्वारा निर्मित किया गया है। 

Read More »

युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिये विशेष अभियान के संबंध में बैठक 27 जून को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिये विशेष अभियान-2017 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 27 जून 2017 को मध्यान्ह 12 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की एक बैठक आहुत की गई है। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान जिले में आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक संचालित किया जायेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं मंत्री से कहा है कि वह कलक्ट्रेट सभागार में दिनांक 27.06.2017 को मध्यान्ह 12 बजे से अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

Read More »

योग दिवस को अधिक यादगार बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण

2017.06.22 02 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय का संदेश समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के परिवेश में ज्यादा है प्रसांगिक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जनपद में सभी विकास खंडों व जिलास्तर पर आयोजित किये जा रहे विभिन्न तिथियों में अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को अधिक यादगार बनाने व जुलाई माह से शुरू हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में पाम, आम, नीम, अशोक, पीपल आदि वृक्षों का रोपण गढ्ढे में गोवर की खाद व पानी डालकर किया। उन्होंने नाजिर सहित सहित अर्दली सजय कुमार, ओएसडी रजनीश, सेन, सहित समाजसेवी केएस चौहान आदि जनों से कहा कि लगाये गये वृक्षों को अक्सर आकर देखे, पानी आदि देकर संरक्षण व सवंर्धन करें। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी 

Read More »