Saturday, September 21, 2024
Breaking News

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज, रायबरेली। लाठी डंडों से पीट-पीट कर बुजुर्ग की हत्या करने के मामलें में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा था, जिसमें बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसके बेटे को भी अधमरा कर दिया गया था। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरुदत्त मजरे ज्योना गांव निवासी 65 वर्षीय लाल बहादुर पाल सुबह नित्यक्रिया के लिए खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी विपक्षियों से कहासुनी हो गई। बस इतनी सी बात पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला बोलकर लाल बहादुर को घायल कर दिया। परिजन और पुलिस ने लाल बहादुर को सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मामले में महराजगंज पुलिस द्वारा हेमराज पुत्र दयाराम, देश राज पुत्र दया राम, संतोष पुत्र दया राम, राम प्रसाद पुत्र गजोधर निवासीगण पूरे गुरुदत्त मजरे ज्योना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Read More »

“देश की आबो-हवा”  

कवि की सृजनात्मकता हो,
या कुंभकार की अद्भुत कला।
शिल्पकार की कल्पना हो,
चित्रकार की चित्रकारिता।
जब ये अपने पर आ जाते हैं,
तो देश क्रांति में हो जाता है।
सत्य की ओर उन्मुख हो जाते,
तो उभर के आती छुपी भावना।
कोई हाथों से रेखा खींचकर,
बनाता अनेक अनेक तस्वीरें।
कोई गढ़-गढ़ उन्हें सजाता है,
अपने पूर्वजों की दुर्लभ धरोहर।
कोई रेखा खींच यहां पर,
रचता है प्रेरणा के सुंदर गीत।
किसी की हस्त रेखाओं ने,
दिखाया है उसको गगनचुंबी।

Read More »

सीएचसी में संचालित होने वाले स्वास्थ्य मेले का अभिलाष कौशल ने निरीक्षण किया

ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि का चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान आयुष्मान भवः के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होने वाले स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करते हुए उन्होनें स्वास्थ्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और विभिन्न पटल पर ओपीडी, टीकाकरण, वैक्सीन, पंजीकरण पटल व अन्य कक्ष में संचालित जांच आदि की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को देखा व अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना।

Read More »

गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया सम्मानित

रायबरेली। आयुष्मान भवः अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायबरेली क्लब में दिनांक 23 सितंबर 2023 को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिह ने क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली देने वाली कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर राही रायबरेली की अध्यापिका एवं गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह के द्वारा प्रस्शति पत्र भेजा गया, जिसे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उन्हें देकर सम्मानित किया गया, साथ ही शुभकामनाएं दी गई।

Read More »

राधारानी किया गया श्रंगार, सजाया भव्य फूल बंगला

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में वृषभान दुलारी राधा रानी का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में राधारानी का पंचामृत से अभिषेक कर श्रंगार किया गया। वहीं भव्य फूल बंगला सजाया गया। जो कि अलग ही छटा विखेर रहा था। महिलाओं ने उपवास रखकर राधारानी का पूजा आराधना की।
सदर बाजार जीवाराम चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में वृषभान दुलारी राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पं. विजय उपाध्याय ने राधारानी का अभिषेक किया। समाजसेवी अभिषेक, हरेंद्र बंसल, अन्नू बंसल ने राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया। वहीं मंदिर महंत ने राधारानी को पोशाक धारण कराकर श्रंगार किया। सांयकाल चार बजे मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण राधे-राधे के जयकारों से गुजायमान हो रहा। पूरे मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी विद्युल झालरों एवं फूलों से सजाया गया।

Read More »

यूथ कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर

फिरोजाबाद। युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्ड़ी होती है। इसी का ध्यान में रखते हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। जिसमें प्रत्येक सदस्य चार वोट डालेगा। जो कि एक प्रदेश अध्यक्ष, दूसरा प्रदेश महासचिव, तीसरा जिलाध्यक्ष और चौथा विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोट करेंगा। यह बात कांग्रेस के पार्टी के जिला कार्यालय पर कोऑर्डिनेटर व प्रभारी यूथ कांग्रेस जोन आगरा के राजकुमार यादव ने कही।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि यूथ कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्ड़ी होती है। इसमें बने हुए कार्यकर्त्ता सदैव पार्टी के हितों की रक्षा करते हैं। यूथ के मजबूत होने से जिले में कांग्रेस को बल मिलेगा।

Read More »

किशोरियों को एनीमिया मुक्त करेगी उमंग

फिरोजाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत किशोरियों को एनीमिया मुक्त करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उमंग अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सिविल लाइंस पर हुए आयोजन में सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि किशोरियों को एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य तय करते हुए यह विशेष अभियान उमंग का संचालन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न्याय पंचायत, वार्ड स्तर पर एनीमिया टेस्टिंग व मासिक धर्म स्वच्छता की जागरूकता हेतु किए जाएंगे। साथ ही एनीमिया टेस्टिंग में सेनेटरी नैपकिन व एनीमिया से सम्बन्धित दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलप्रीत कौर ने कहा कि एनीमिया से महिलाओं में कई प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं। एनीमिया हो जाने पर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने लगती है जिससे शरीर में कमजोरी व सर दर्द रहना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने मेडिकल कॉलेज में टिन शेड लगवाया

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा स्वशासी मेडिकल कॉलेज में टिन शेड लगवाया गया।
जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ बलबीर सिंह और सीएमएस डॉ नवीन जैन द्वारा फीता काटकर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सौम्य चौहान, यूनिट डायरेक्टर अनु बंसल ने किया। अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि यह 1100 स्क्वायर फीट टिन शेड मेडिकल कॉलेज परिसर में लगवाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य मेडीकल कॉलेज में उपचार कराने आने वाले मरीजों की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें बरसात, धूप से बचाने के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है।

Read More »

आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। गरीओं के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एक मील का पत्थर साबित हो रही है। गरीब लोग पांच लाख तक का अपना इलाज किसी भी प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त करा सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन नगर के एनसीएल इंटर कॉलेज सैलई पर किया गया। शिविर में गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवायें गये।

Read More »

उत्तम सत्य धर्म की हुई आराधना

फिरोजाबाद। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर दस लक्षण महापर्व की बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें उत्तम सत्य धर्म की आराधना की गई।
सर्वप्रथम प्रातः छह बजे पीत वस्त्र धारी इंद्र ने श्रीजी को पनडु्कशीला पर विराजमान करके अभिषेक किया। इसके पश्चात शांति धारा की गई। उसके पश्चात भगवान की समक्ष बड़े भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई। भगवान पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

Read More »