Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूथ कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर

यूथ कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर

फिरोजाबाद। युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्ड़ी होती है। इसी का ध्यान में रखते हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। जिसमें प्रत्येक सदस्य चार वोट डालेगा। जो कि एक प्रदेश अध्यक्ष, दूसरा प्रदेश महासचिव, तीसरा जिलाध्यक्ष और चौथा विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोट करेंगा। यह बात कांग्रेस के पार्टी के जिला कार्यालय पर कोऑर्डिनेटर व प्रभारी यूथ कांग्रेस जोन आगरा के राजकुमार यादव ने कही।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि यूथ कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्ड़ी होती है। इसमें बने हुए कार्यकर्त्ता सदैव पार्टी के हितों की रक्षा करते हैं। यूथ के मजबूत होने से जिले में कांग्रेस को बल मिलेगा। साथ ही 2024 में इंडिया गठवंधन को भारी बहुमत दिलवाने में यूथ कांग्रेस अपनी अग्रण़ी भूमिका निभाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, पीसीसी सदस्य छेत्रपाल सिंह यादव, मुकेश गौड़, यश दुबे, चाँद कुरैशी, मनोज भटेले, वकार खालिक, रामशंकर राजौरिया आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक