Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मानक से ज्यादा ध्वस्ती करण पर विरोध प्रदर्शन

घाटमपुर व्यापार मंडल ने प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को सौंपा 3 सूत्री ज्ञापन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं नेयवेली पावर प्लांट के लिए डाली जा रही अंडरग्राउंड पाइपलाइन की खुदाई से आम जन जीवन को आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के नेतृत्व में इलाके के सैकङों व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्री ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव को सौंपा। जिसमे व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका व पी0एन0सी द्वारा की गयी माप में वर्तमान में सड़क की माप 19 मीटर पायी गयी है। जो की निर्धारित 55 फिट से अधिक है, जिसके लिए सभी व्यापारी बंधू सहर्ष तैयार हैं। परंतु राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए यदि ध्वस्तीकरण किया जाता है। तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हजारों लोगो के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। जिसे वे शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए व्यापारियों ने मांग की कि ध्वस्तीकरण के बजाय बाईपास निकाला जाए जिससे लोगों के रोजगार पर असर न पड़े। तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव द्वारा शीघ्र ही उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर एक सैकड़ा व्यापारी और कामगार मौजूद रहे। संगठन ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेज कर न्याय की पुकार लगाई है।

Read More »

पैराडाइज किड्स के बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय कैंपस में स्थित पैराडाइज किड्स प्रीस्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर दही हांडी कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन विद्यालय प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पैराडाइज किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विद्यालय में आयोजित समारोह में रंगारंग प्रस्तुति देकर आए मेहमानों अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ का मन मोह लिया गया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की छवि में खूब तालियां बटोरी। प्रधानाचार्य चांदनी खातून व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों ने दही हांडी फोड़ने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण राधा गोपियों के रूप में नृत्य व संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति देने पर विद्यालय प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह प्रधानाचार्य चांदनी खातून व कालेज स्टाफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया है।

Read More »

श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाने कानपुर इस्कॉन मंदिर पहुंचे सुमेध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। स्टार भारत का लोकप्रिय शो राधा कृष्ण राधा और कृष्ण के जीवन का महाकाव्य कहानियों पर आधारित है इस कहानियों में दोनों के प्रेम की गहराई को समझाया गया है। जिस कारण आज भी दोनों एक हैं इस कड़ी में स्टार भारत के लिए कलाकार सुमेद मुदगकर कृष्ण और मल्लिका सिंह राधा ने आज पूर्ण भाव इस्कॉन मंदिर में अपने दर्शकों को जन्माष्टमी का महत्व समझाया, हाथी उन्होंने दर्शकों को समझ राधा और कृष्ण की भव्य रासलीला भी प्रस्तुत की कृष्ण जन्माष्टमी को न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके ध्यान रखते हुए हमारा राधा और कृष्ण ने पुर के दर्शकों के लिए न केवल राष्ट्रीय कलाकार बल्कि कृष्ण गोपाल बनकर कृष्ण की हांडी भी तोड़ी ऐसे में कानपुर वासियों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर रहा जहां उन्होंने रियल लाइफ राधा और कृष्ण की मुलाकात की कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने कानपुर इस्कॉन मंदिर पहुंचे सुमेध ने बताया कि कानपुर आना मेरे लिए बहुत उत्साह पूर्वक रहा कानपुर के स्थान मंदिर में कृष्ण भगवान की आलौकिक लीलाओं से अवगत हुआ। अपने फ्रेंड से मिलकर भी मुझे बड़ी खुशी हुई और यहां किस वाजिद खाने का तो अपना अलग ही एक अंदाज है। राधा कृष्ण शो में राधा का किरदार निभा रही मल्लिका सिंह बताती हैं मैं कानपुर वासियों से मिलकर बहुत खुश हूं यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं मैं हमेशा से कृष्ण जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ने वाला उत्सव देखना चाहती थी मैं इस शो में राधा का किरदार निभाकर भगवान श्री कृष्ण की भक्त बनी गई हूं।

Read More »

जिलाधिकारी ने बैठक कर गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण की जानी प्रगति

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में निराश्रित,बेसहारा गोवंश आश्रय स्थल व उनके संरक्षण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक में गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण की प्रगति, वहाॅ रखे गये पशुओं के लिए आवश्यक प्रबन्ध, चारा-पानी, उनके स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान चकिया विकास खण्ड के ग्राम चकचुहियाॅ में अस्थायी गोवंश स्थल की साफ-सफाई के लिए तैनात सफाईकर्मी द्वारा काफी दिन से साफ-सफाई न करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को विभागीय कार्यवाही करने, बाड़े को सही कराने, पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सैयदराजा के वार्ड नं0 8 व 9 में अस्थायी गोवंश गौशाला स्थल में अधिक पशु रखने की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि अधिक पशु हो तो उसे नजदीकी आश्रय स्थल पर भेजे जाय चारा, पानी सहित अन्य किसी प्रकार की पशुओं को दिक्कत न होने पाये इसके लिए सख्त निर्देश दिया।

Read More »

सीबीटी ने ईपीएस, 1995 में संशोधन की अनुशंसा के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

सीबीटी की 225वीं बैठक 21 अगस्‍त, 2019 को हैदराबाद में आयोजित हुई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय भविष्‍य निधि संगठन के न्‍यासी बोर्ड ने 21 अगस्‍त, 2019 को हैदराबाद में हुई बैठक में ईपीएस, 1995 में संशोधन की अनुशंसा के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। बैठक में 15 वर्षों से राशि प्राप्‍त करने के बाद पेंशनभोगियों के पेंशन की रूपान्‍तरित राशि की पुनर्स्‍थापना का निर्णय लिया गया है। इससे 6.3 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। यह पेंशनभोगियों की लंबे समय से मांग रही है।
केन्‍द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने सीबीटी को संबोधित करते हुए कहा कि ईपीएफओ 91 प्रतिशत से अधिक दावों का निपटारा ऑनलाइन कर रहा है। श्री गंगवार सीबीटी के चेयरमैन भी हैं। उन्‍होंने मृतक सदस्‍यों के परिजनों के दावों को निपटाने में संगठन के प्रयासों की सराहना की।

Read More »

एसीसी ने अजय कुमार भल्‍ला को गृह सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री अजय कुमार भल्‍ला, आईएएस (असम-मेघालय:1984), विशेष कार्य अधिकारी, गृह मंत्रालय को गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। वे श्री राजीव गाबा, आईएएस (झारखंड : 1982) का स्‍थान लेंगे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत

चंदौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के पचवनियां गांव निवासी रंगलाल चौहान 30वर्ष नामक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि रंगलाल किसी बात को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था। उसी डिप्रेशन में रंगलाल ने बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसके अन्य परिजनों ने उसका इलाज किसी निजी नर्सिंग होम में कराये,लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना जब कोतवाल संतोष राय को लगी तो उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्ट मार्टम की कार्यवाही में जुट गये। इधर मृतक की पत्नी ने इस घटना के लिए दोषी अपने पति के चाचा, चाची और एक अन्य महिला को माना है, जिनके खिलाफ उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में मृतक की बहन मंजू देवी निवासी खदरामपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी ने बताया कि मृतक पचवनियां का रहने वाला था, जो हमारा भाई था वह एक बच्चे का पिता था।

Read More »

एमवे ने जयपुर में आयोजित किया ‘एटीट्यूड फैशन फिएस्टा’ फैशन शो

लक्ष्मी और राकेश जैन को एथनिक कपल राउंड्स का विजेता घोषित किया गया, जबकि जया द्विवेदी ने वेस्टर्न सोलो राउंड जीता
जयपुर, जन सामना ब्यूरो। देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने आज जयपुर में एक चकाचौंध भरे फैशन शो ‘एटीट्यूड फैशन फिएस्टा’ का आयोजन किया। यह शाम असंख्य रंगों और प्रतिभाओं केअद्भुत प्रदर्शन से सुसज्जित थी, क्योंकि इस आयोजन के दौरान एमवे के डायरेक्ट सेलर्स ने जयपुर की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुश्री रीना जैन द्वारा कोरियोग्राफ्ड सीक्वेंसेज पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर चहल कदमी की।
फैशन शो में थीम-आधारित राउंड – एथनिक सोलो राउंड, एथनिक कपल राउंड और वेस्टर्न राउंड के माध्यम से युवापन और जीवंतता का अद्भुत नजारा दिखा। महिला प्रतियोगियों ने जहां एटीट्यूड के जीवंत रंगों में एक से बढ़कर एक आकर्षक लिबास पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं पुरुष प्रतियोगियों ने अपनी अलग ही आकर्षक शैली में रैंप पर वाक किया, जिसने माहौल को चकाचौंध से भर दिया।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब किसान की ग्यारह हजार वोल्ट से हुई मौत

करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। करारी थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव मे फतेह बहादुर सिंह नाम का किसान रहता था। वह केले की खेती कर अपने घर का पालन पोषण करता था। उनके खेत के ही आस पास ग्यारह हजार वोल्टेज की तार थी जो लटकी हुई थी कई बार प्रधान व ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दिए। जिसके चलते बुधवार की रात रोज की तरह किसान फतेह बहादुर सिंह गाँव की तरफ अपने केले की खेती की रखवाली के लिए गए, तभी अचानक वही ग्यारह हजार बोल्टेज तार से उलझ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गरीब किसान केले की खेती कर किसी तरह अपना परिवार पालन पोषण करता था। किसान फतेह बहादुर सिंह की मौत से परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर आ गए। किसान फतेह बहादुर सिंह मौत की सूचना जब परिवार वालों को चली उनके होश उड़ गए परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »

छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु करे आनलाइन आवेदन: डा0 प्रियंका अवस्थी 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा पंजीकरण/सत्यापन वेबसाइट http://www.scholarships.gov.in में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर करते हुए पंजीकरण की प्रति नोडल की फोटो चस्पा कर, अपलोड आईडी की छायाप्रति मान्यता की छायाप्रति, प्रधानाचार्य का नाम, मोबाइल नम्बर तथा संस्था का यूडाइस नम्बर सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात के कक्ष संख्या 202 विकास भवन माती में दिनांक 31 अगस्त 2019 तक पूर्ण कर अपने संस्था का लागिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लें।
उपरोक्त जानकाकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि उसके पश्चात प्री मैट्रिक (कक्षा 01 से 10 तक) में अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 एवं पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु छात्र, छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 तक छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आनलाइन कर सकते है।

Read More »