जोधपुर, राजस्थानः जन सामना ब्यूरो। हिंदी साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए युवा साहित्यकार व ब्लाॅगर सुश्री आकांक्षा यादव को मौन तीर्थ सेवार्थ फाउण्डेशन, उज्जैन द्वारा ‘मानसश्री सम्मान -2017’ से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मानस्वरुप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शाल और पाँच हजार एक सौ रूपये की राशि दी गई। सामाजिक और साहित्यिक विषयों के साथ-साथ नारी-सशक्तिकरण पर प्रभावी लेखन करने वाली आकांक्षा यादव की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लेखन के साथ वे ब्लाॅग और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी रचनाधर्मिता को प्रस्फुटित करते हुये व्यापक पहचान बना चुकी हैं। भारत के अलावा जर्मनी, श्रीलंका और नेपाल इत्यादि देशों में भी सम्मानित हो चुकी हैं। आकांक्षा यादव राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव की पत्नी हैं, जो कि स्वयं चर्चित साहित्यकार और ब्लाॅगर हैं।
इससे पूर्व भी उत्कृष्ट साहित्य लेखन हेतु आकांक्षा यादव को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पचास से अधिक सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है। इनमें उ. प्र. के मुख्यमंत्री द्वारा ’’अवध सम्मान’’, विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार द्वारा डाक्टरेट ;विद्यावाचस्पतिद्ध की मानद उपाधि, भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ‘’डाॅ. अम्बेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान‘‘,
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया आयोजन
कानपुर,प्रियंका तिवारी: एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वावधान में प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 की छात्राओं द्वारा बनवाए गए मॉडलों की तीन समूह कक्षा 6 से 8 कक्षा 9 व 10 तथा कक्षा 11 व 12 में दिशावर प्रदर्शित किया गया। तीनों वर्गो व समूह हो समूहो की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट 200 मॉडलों व चाटू का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत छात्रों द्वारा स्वागत गीत द्वारा किया गया।
Read More »सेवा भारती द्वारा सिलाई कोर्स प्रमाण पत्र वितरित
हाथरसः जन सामना संवाददाता। नवल नगर स्थित सेवा भारती कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीनगर, नई बस्ती में संस्था द्वारा संचालित महिला सिलाई केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 27 महिलाओं को दक्षता प्रमाण पत्र दिए गए। सीयल बस्ती में नवीन सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धसैन आर्य ने की तथा मुख्य अतिथि पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं मार्गदर्शक जिला प्रचारक उमेश थे। आशीष शर्मा ने कहा कि सेवा भारती द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष कदम उठाये जा रहे हैं। सेवा भारती द्वारा दलित बस्तियों में सेवा केंद्रों का संचालन करते हुए उनको शिक्षित किया जा रहा है। बालिकाओं ने स्वागत गान व स्वागत नृत्य पेश किया। सेवा भारती के संरक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सेवा भारती लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं से भी अपील की कि वे अपने घरों पर न बैठें बल्कि आस पड़ोस की रहने वाली युवतियों व महिलाओं को भी प्रशिक्षित करें, ताकि वह भी आत्मनिर्भर बन सकें। नवीन सिलाई केंद्र हेतु संस्था द्वारा नियुक्त शिक्षिका रजनी को दो सिलाई मशीन सौंपकर सीयल क्षेत्र में नए केंद्र की शुरुआत कराई गई। जिला प्रचारक उमेशजी ने संघ व सेवा भारती के उद्देश्य व कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हिन्दू एकता, समरस समाज की स्थापना के प्रयत्नों को राष्ट्र की अखंडता अत्यन्त आवश्यक है। अध्यक्ष देवेन्द्र मोहता, लीला पुन्ढीर, डा. सुधा कुलश्रेष्ठ, सभासद रीनेश मिश्र, अंजलि शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
बस लूटकाण्ड में 10-10 हजार ईनामी दबोचे
सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत कोतवाली सिकन्द्राराऊ पुलिस ने बस लूटकाण्ड के आरोपी व 10-10 हजार रूपये ईनाम के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है और जेल भेजा है।
पुलिस कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील कुमार घुले ने बताया कि सिकन्द्राराऊ कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बीती रात्रि को बरामई बम्बा नहर पुल से गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 10-10 हजार रूपये ईनाम के 2 शातिर बदमाशों छोटे पुत्र देवीसिंह व अखिलेश उर्फ छोटे पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण गांव बरामई सिकन्द्राराऊ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों काफी समय से वांछित चल रहे थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त दोनों शातिरों ने आरोपी मुकेश पुत्र सियाराम निवासी गांव बरामई के साथ मिलकर 31 अगस्त 2016 को रोडवेज बस संख्या यूपी 93 एटी/9694 उरई डिपो के चालक व सवारियों से लगभग 25 हजार रूपये, टिकट काटने की मशीन, कई मोबाइल फोन व जेवरात आदि की लूटपाट की थी।
तहसील दिवस में आई 44 शिकायतें निस्तारित
सिकन्द्राराऊः जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न तहसील समाधान दिवस में दर्ज 207 प्रार्थना पत्रों में से 44 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। तहसील दिवस में कमिश्नर सुभाषचन्द शर्मा, पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने भी भाग लिया।
सिकन्द्राराऊ तहसील में आज जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के डाक्टरों द्वारा जांच करने के उपरान्त 40 दिव्यांगजनों को मौके पर ही विकलांग प्रमाणपत्र जारी कर लाभांवित किया गया।
इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में छटवीं बार चोरी
हाथरसः जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही बदमाशों की कारगुजारियां तेज हो जाती हैं और अब बदमाशों ने बेखौफ होकर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक इलैक्ट्रोनिक्स शोरूम को 6 वीं बार निशाना बनाकर हजारों कीकीमत का सामान पार कर ले गये। घटना से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक मधुगढी चिन्ताहरण मंदिर के सामने वाली गली निवासी मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रमेशचन्द्र वाष्र्णेय की चिन्ताहरण महादेव मंदिर के पास ही न्यू गुप्ता इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से शोरूम है तथा शोरूम में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 6 वीं बार कूमल लगाकर प्रवेश पा लिया और हजारों रूपये कीमत के 4 मिक्सी, 6 प्रेस, 4 टीवी, स्टेब्लाइजर एवं दानपात्र में रखे करीब 15 सौ रूपये की नगदी को चोरी कर ले गये।
प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर किया खुशी का इजहार
हाथरसः जन सामना संवाददाता। हिमाचल प्रदेश और गुजरात मै बहुमत आने के बाद पूरे देश मे भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना नही था। हर जगह भाजपाइयों ने अपने अपने अंदाज में इस खुशी के इजहार को लोगो के बीच रखा, लेकिन हाथरस में भाजपाइयों ने तो खुशी का इजहार इस तरीके से किया कि अब लोगो के बीच उनका इजहार चर्चा का विषय बनता जा रहा है। यहां सांसद पत्नी और अन्य वरिष्ठ भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रख ली, और उस पर माला चढ़ाकर खुशी का इजहार किया। जैसे ही ये नजारा कैमरे में कैद हुआ तो चर्चाओं में शामिल हो गया। अब भाजपा के जिलाध्यक्ष मामले की आलाकामन को जानकारी देकर समीक्षा की बात कर रहे है।
आपको बतादें नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर माला पहनाने का यह वाक्या भाजपा में नये शामिल होने वालों ने नही किया बल्कि यह कारनामा तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं , सभासदों ने किया है। यहां तक कि इस कर्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा सांसद राजेंश दिवाकर की पत्नी स्वेता दिवाकर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था। उन्होंने ही इस तस्वीर पर माला पहनाई थी। भाजपा सांसद के प्रतिनिधि मुकेश पौरुष भी मौजूद थे।इस कारनामे के बाद इस मामले में कुछ भी बोलने से भाजपा के शीर्ष नेताओं ने चुप्पी साध ली है। यहां तक कि जिले के जिम्मेदार नेता भी इस मामले में बोलने से बच रहे है, क्योंकि इस मामले में भाजपा सांसद राजेंश दिवाकर की पत्नी जो मौजूद है।
जिलेट ने उत्तर प्रदेश में ‘सफलता अपनी मुट्ठी में’ किया लाॅन्च
कानपुर, प्रियंका तिवारी। भारत की अग्रणी मेंस ग्रूमिंग ब्रांड, जिलेट ने जिलेट गार्ड सफलता अपनी मुट्ठी में अभियान का तीसरा एडिशन प्रारंभ किया। यह उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 600 काॅलेजों में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवा विद्यार्थियों के लिए नौकरियों के अवसर निर्मित करना और उनकी जिंदगी में परिवर्तन लाना है, जो काॅर्पोरेट दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। इस प्रोग्राम के द्वारा उद्योग के विशेषज्ञ युवा भारत को सफलता की यात्रा की तैयारी करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिलेट गार्ड सफलता अपनी मुट्ठी में अभियान विद्यार्थियों को उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा कॅरियर प्लानिंग और पर्सनल ग्रूमिंग के सत्रों के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगा।
अंतिमवर्ष के ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को नौकरी का टेस्ट देने और सामूहिक चर्चा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम उ.प्र. में 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचेगा। पिछली बार यह प्रोग्राम अगस्त 2016 से मार्च 2017 के बीच आयोजित किया गया और उ. प्र. में 47 जिलों के 600 काॅलेजों में 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचा।
स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों का परीक्षण
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। मथुरा रोड स्थित रवि हास्पीटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. धर्मवीर सिंह व भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डा. अविन शर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि जिला होम्यो चिकित्साधिकारी डा. गोविन्द नारायन सिंह थे। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 250 मरीजों को परामर्श, चिकित्सा व जांचें की गईं। शिविर में डा. रवि चैधरी,डा. नूर मोहम्मद, डा. ममता कौशल, डा. दीपक अग्रवाल ने मरीजों को देखकर परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि डा. अविन शर्मा ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से समाज के गरीब और वंचित लोगों को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क उपचार मिल जाने से उन्हें लाभ मिलता है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. धर्मवीर सिंह ने कहा कि गरीब बस्तियों में ऐसे ही शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिये। डा. गोविन्द नारायण सिंह ने कहा कि असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथिक एवं आयुष की अन्य पद्धतियों से सफलता पूर्वक किया जाता है।
योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में मांगी जानकारी
हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा सत्र के दौरान आयुष मंत्रालय से देश में वर्तमान में कार्यरत सरकारी योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान के विषय में जानकारी मांगी। सांसद ने पूछा कि वर्तमान में कार्यरत सरकारी योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों का राज्यवार ब्यौरा क्या है तथा सरकार का देश के विभिन्न भागों में और अधिक योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों की स्थापना का विचार क्या है एवं सरकार द्वारा योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं।
आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद येसो नाईक ने बताया कि इस समय केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद एक केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान रोहिणी, नई दिल्ली में चला रहा है। केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद देश में योग व प्राकृतिक चिकित्सा सम्बन्धी अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने के लिये निम्न कार्य कर रही है। झज्जर, हरियाणा और नागमंगला, कर्नाटक में 200 बिस्तर वाले योग व प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल सहित योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों की स्थापना।