मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । सर्द मौसम में पानी से यारी न तोडें। पानी पीने से तौबा करना आपको भारी पड़ सकता है। खास कर ऐसे लोग जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है वह एक दो घंटे बाद पानी पीते रहें। अन्य पेय पदार्थ भी इसमें मददगार साबित होते हैं। सर्द मौसम में ब्लड प्रेसर के मरीजों की परेशानी बढ जाती है। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों में आम दिनों की तुलना में पहुंचने वाले ब्लड प्रेसर के मरीजों की संख्या बढ गई। जिला चिकित्सालय के सीएमएस मुकुंद बंसल ने बताया कि सर्दी का जो सितम हो रहा है इसमें सीनियर सिटीजन और बच्चों को खास कर घर से जरूरी काम के लिए भी न निकालें। आम जनमानस भी जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें। अपने सिर को और पैरों को ढक कर रखें, गुनगुना पानी पीते रहें जिससे हार्ट अटैक की संभावना नगन्य हो जाती है। ओपीडी में ब्लड प्रेसर के मरीज बढे हैं। सावधानी बरतने की जरूरत है, सर्दियों में ब्लड प्रेशर बढ जाता है। ब्लड प्रेशर के मरीज घर से बाहर न निकलें, नमक का सेवन कम करें और दवा नियमित खाते रहैं। उन्होंने बताया कि पानी पीते रहें, इस मौसम में प्यास नहीं लगती है, जिससे खून के थक्के बनने और हार्ट अटैक की संभावना बढ जाता है। हर दो तीन घंटे पर एक गिलास पानी पीते रहें। सोने से पहले गुनगुना पानी पीएं।
Read More »अंग्रेजी नववर्ष माता रानी पंचांग कैलेंडर का हुआ विमोचन
मथुरा: जन सामना संवाददाता। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर प्रमुख व्यवसाय पप्पू गौतम अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें हर वर्ष की भांति अंग्रेजी नव वर्ष माता रानी पंचांग कैलेंडर का विमोचन संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा दिलीप कुमार पांडे विवेक उपाध्याय मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव सुरेंद्र मुकुट वाले मुरलीधर शर्मा पंकज शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि यह कैलेंडर देश की जाने-माने फिल्मी सितारों के ज्योतिषाचार्य सुरेश चांद वशिष्ठ द्वारा संपादन किया हुआ है। श्री प्रदीप पंत प्रभा दीप निवासी पुणे द्वारा यह कैलेंडर हर वर्ष संस्थान की नेतृत्व में विप्रो को निशुल्क वितरण किया जाता है।
Read More »शाम होते ही रोहनिया सीएचसी बन जाती है डरावनी हवेली !
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । अक्सर आपने कहानियों में डरावनी हवेली का नाम सुना और फ़िल्मों में देखा भी होगा। कहानियों और फिल्मों की देखी और सुनी गई ऐसी डरावनी हवेली को यदि सचमुच देखना है तो आपको रायबरेली जिले ऊंचाहार से सलोन रोड़ पर स्थित रोहनियाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक आना पड़ेगा। यहां दिन तो जैसे-तैसे कट जाता है परंतु शाम होते ही आस पास के लोग और मरीज भी इसके पास आने से डरते होंगे।
बता दें कि हर रोज जैसे ही दिन ढलता है वैसे ही रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी बत्तियां बुझ जाती हैं और फिर सारा स्टॉफ अपने कामों में मगन हो जाता है। रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री के गेट को खुला छोड़कर अस्पताल परिसर के सारे मुख्य गेट चौनल बंद कर लिए जाते हैं।
गौरतलब और चौंकाने वाली बात तो यह है कि जैसे ही ऊंचाहार से सलोन मार्ग पर कोई अनजान चार पहिया वाहन सीएचसी रोहनियां के गेट पर थोड़ी देर के लिए रुकता है और वाहन से उतरकर अस्पताल परिसर के चौनल पास जाकर स्थित को झांकने का प्रयास करता है, वैसे ही रोहनियां सीएचसी की चौतरफा लगी लाइटें जगमगा उठती हैं।
फायर हाई रिस्क एरिया में कान्हा की नगरी, इंतजाम नाकाफी !
♦ लगातार खडी हो रही हैं ऊंची बिल्डिंग, बढ़ रही आबादी
♦ सभी तहसील में फायर स्टेशन स्थापित करने की कवायद जारी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । कान्हा की नगरी को विकास के पंख लगे हैं। विकास को देखते हुए जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। हाईराइज बिल्डिंग खड़ी हो रही हैं। हॉस्पिटल, होटल, मोटल, टावरों की श्रृंखला खडी हो गई है। इस पर लगातार काम जारी है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अग्निशमन के इंतजामात बेहद जरूरी हो जाते हैं। इसके अलावा मथुरा वृंदावन सांस्कृतिक धरोहरें हैं। यहां की गलियां कुंज हैं और पुरानी इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है। ऐसे में मथुरा वृंदावन फायर हाई रिस्क एरिया की कैटेगरी में आ जाते हैं। इस दिशा में पिछले कुछ वर्षों में काम शुरू हुआ है लेकिन काम की गति बहुत धीमी है। इस समय मथुरा और कोसी में फायर स्टेशन हैं। इस समय जनपद की सभी तहसीलों में फायर स्टेशन स्थापित करने की कवायद चल रही है। इसके तहत वृंदावन में जगह चिन्हित कर ली गई है और प्रस्ताव तैयार कर नगर आयुक्त को सौंपा जा चुका है। वहीं महावन में भी फायर स्टेशन के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा गोवर्धन, वृंदावन और महावन में फायर टेंडर यूनिट तैनात है। जिससे क्षेत्र में आगजनी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
यूरिया का वजन फिर घटा, 45 किग्रा की जगह 40 किग्रा का होगा बैग
नई दिल्ली: जन सामना डेस्क। केन्द्र सरकार ने यूरिया का वजन एक बार फिर घटा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब 40 किलो ग्राम की पैकिंग में आएगी।
बता दें अब नीम कोटेड यूरिया 45 किलो ग्राम की जगह सल्फर कोटेड यूरिया 40 किलो के बैग में आएगी। नया उत्पाद औसतन 30 रुपये प्रति बैग मंहगा होगा। वहीं कीमत पुरानी यानि 266.50 (जी एस टी सहित) ही रखी गई है। केन्द्र सरकार द्वारा उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बारे में पत्र भी जारी किया गया है। वैश्विक बाजार की दृष्टिगत उर्वरक की कीमत में बढ़ोत्तरी किये जाने की सम्भावना थी किन्तु सरकार ने कीमत को ना बढ़ाकर बैग का ही वजन कम कर दिया।
बताते चलें कि देश के किसान अपनी फसलों की अधिक पैदावार करने के लिये ज्यादातर फसलों में यूरिया खाद का ही प्रयो करते हैं।
25000 के इनामियां हिस्ट्रीशीटर की पुलिस से हुई मुठभेड
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस की अपहरण और बलात्कार के मामले में वांछित 25000 रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हिमाचल पुत्र रामगोपाल निवासी धौनई थाना नगला खंगर फिरोजाबाद पर लूट डकैती चोरी समय अन्य अपराधों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे में वांछित था। वहीं थाना उत्तर क्षेत्र से वह अपहरण और दुष्कर्म के मामले में वांछित था। हिमाचल यादव के विरुद्ध जनपद आगरा, मैनपुरी व जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंदी की पुलिया पर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गयी।
मैया मत मरवावे मोको बंद कुटिया में….
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। चंदवार गेट स्थित शिव पैलेस में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्व. चौधरी मक्खन सिंह यादव की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एटा से आई कवित्री कुमारी गीत दीक्षित ने सरस्वती वंदना से किया। इसके पश्चात कलीम नूरी ने पढा “मां बहनों की आज लगी है इज्जत दाँव पर, हास्य कवि मनोज राजताली ने अपनी हास्य कविताओं से सभा मे समाँ बांध दिया। इसके पश्चात वीर रस के राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार बलराम सरस ने पढा “जमाना लाख रोके में जमाने से नहीं डरता” इसके पश्चात कवित्री साकेत कुलश्रेष्ठ ने श्रृंगार रस की रचनाएं सुनते हुए पड़ा “सुखद स्पर्श शीतल मंद झोंकों सा लगा मुझको” जीरो बंदवी ने पढा “मेरे महबूब अगर बात न मानी तो मैं अकेले ही हनीमून पर मना सकता हूं”, इसके पश्चात रामसनेही लाल शर्मा यायावर ने पढा “दरवाजे से पीपल की छांव को मिटाने मत देना”। चंद्रप्रकाश ‘चंद’ ने “नारी भ्रूण हत्या” पर अपना काव्य पाठ किया “मैया मत मरवावे मोको बंद कुठरिया में” इसके पश्चात दिल्ली से आई कवित्री दिव्या यादव ने माता-पिता पर अपना मन मोहक गीत पढ़कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया “मात पिता के स्वप्न संजोए हमको पूरे करने हैं”। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा से पधारी भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डॉक्टर सुधा यादव ने स्व. चौधरी मक्खन सिंह यादव के तेल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके कहा कि आज समाज एवं देश में महिलाओं का सम्मान बढा है। मैं आज जिस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रही हूं वह एक ऐसे समाजसेवी का परिवार है, जो एकल परिवार के युग में भी एक वृहद सम्मिलित परिवार है और लगातार उच्च स्तर पर प्रगतिशील है।
बहनों ने घर-घर जाकर वितरित किये पूजित अक्षत एवं राम मंदिर के चित्र
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु घर-घर पूजित अक्षत एवं राम मंदिर चित्र वितरण किये जा रहे। इसी क्रम में रविवार को उर्वशी वर्मा प्रांतीय प्रमुख वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत ने वीरांगना वाहिनी एवं स्थानीय महिलाओं के साथ अक्षत वितरण किए और साथ में अयोध्या मंदिर के पत्रक भी वितरित किए।
इस अवसर पर उर्वशी वर्मा ने बताया कि हम ने सभी को 22 जनवरी के दिन राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के विषय में जानकारी दी। साथ ही सभी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार प्रभु राम लंका से वापस आए थे, उसी प्रकार प्रभु अपने घर 22 जनवरी को आ रहे हैं, तो इस हर्ष के उपलक्ष में हम सभी दिवाली मनाएं। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रेमश्री झा जिला कार्यकारिणी सदस्य का रहा। इस दौरान परी झा, कमलेश, खुशी, सुनीता, रानी, बिमला देवी, शशी, उमा देवी, नीरू आदि बहनें उपस्थित रहीं।
सरकारी सेवा में चयनित हुए अभ्यार्थियों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। प्रजापति एकता महासभा द्वारा समाज के सरकारी विभाग में चयनित हुए अभ्यार्थियों का सम्मान समारोह लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नीतू गोला ने भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ंचंद्र प्रजापति ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र और उनके माता पिता को शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया। नीतू गोला ने कहा कि बेटा-बेटी मे कोई फर्क न करे। आज कल बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर मुकाम हासिल कर रही है। सतीश चंद्र प्रजापति (राजा भईया) ने कहा कि जब समाज के बच्चे नाम रोशन करते हैं तो खुशी मिलती है। मेघ सिंह प्रजापति ने कहा कि युवा पीढ़ी अब मेहनत लगन से हर क्षैत्र में अपना योगदान दे रही है। हरि सिंह प्रजापति ने कहा कि समाज के बच्चें प्रशासन विभाग में कार्यरत होंगे, तो समाज को एक नई दिशा मिलेगी। महासभा द्वारा सरकारी विभाग में चयनित हुए समाज के नौ बच्चो को सम्मानित किया गया।
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चला हस्ताक्षर अभियान
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से रविवार को जिला ब्रांड एंबेसडर (स्वीप) डॉ.संध्या द्विवेदी के नेतृत्व में सुभाष तिराहा, जैन मंदिर फिरोजाबाद पर मैं भी हूं मतदाता, जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कई सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया।
हस्ताक्षण अभियान का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने हस्ताक्षर कर किया। लोगों को मतदान के लिए जागरूकता लाने के लिए शपथ दिलाई। मतदाताओं से मतदान हेतु मतदान बूथ पर जाने तथा मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने भी हस्ताक्षर करवाएं। इस अवसर पर सेवा पथ जन कल्याण समिति, फिरोजाबाद सेवा समिति, प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट, भारतीय जनकल्याण सेवार्थ समिति तथा चिराग सोसाइटी आदि संस्थाओं सदस्यों ने भाग लिया। एनएसएस की छात्राएं भी शामिल हुई।