Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहनों ने घर-घर जाकर वितरित किये पूजित अक्षत एवं राम मंदिर के चित्र

बहनों ने घर-घर जाकर वितरित किये पूजित अक्षत एवं राम मंदिर के चित्र

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु घर-घर पूजित अक्षत एवं राम मंदिर चित्र वितरण किये जा रहे। इसी क्रम में रविवार को उर्वशी वर्मा प्रांतीय प्रमुख वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत ने वीरांगना वाहिनी एवं स्थानीय महिलाओं के साथ अक्षत वितरण किए और साथ में अयोध्या मंदिर के पत्रक भी वितरित किए।
इस अवसर पर उर्वशी वर्मा ने बताया कि हम ने सभी को 22 जनवरी के दिन राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के विषय में जानकारी दी। साथ ही सभी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार प्रभु राम लंका से वापस आए थे, उसी प्रकार प्रभु अपने घर 22 जनवरी को आ रहे हैं, तो इस हर्ष के उपलक्ष में हम सभी दिवाली मनाएं। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रेमश्री झा जिला कार्यकारिणी सदस्य का रहा। इस दौरान परी झा, कमलेश, खुशी, सुनीता, रानी, बिमला देवी, शशी, उमा देवी, नीरू आदि बहनें उपस्थित रहीं। वहीं अंबेडकर नगर की श्रीराम बस्ती में अक्षत वितरण अभियान का आज समापन हुआ। इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख वरुण, संयोजक पवन, संयोजक ब्रिजेश लाला, बौद्धिक प्रमुख अर्जुन, संपर्क प्रमुख पवन, शाखा कार्यवाह रवीश, बस्ती प्रमुख सोनू, पूर्व पार्षद गेंदालाल राठौर, संजय भारद्वाज, कुलदीप, रामपाल, संयोजक केशव, प्रचार प्रमुख विजयएवं सभी स्वयंसेवक बंधु ने घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं राम मंदिर के चित्र वितरित किये।