Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूरिया का वजन फिर घटा, 45 किग्रा की जगह 40 किग्रा का होगा बैग

यूरिया का वजन फिर घटा, 45 किग्रा की जगह 40 किग्रा का होगा बैग

नई दिल्ली: जन सामना डेस्क। केन्द्र सरकार ने यूरिया का वजन एक बार फिर घटा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब 40 किलो ग्राम की पैकिंग में आएगी।
बता दें अब नीम कोटेड यूरिया 45 किलो ग्राम की जगह सल्फर कोटेड यूरिया 40 किलो के बैग में आएगी। नया उत्पाद औसतन 30 रुपये प्रति बैग मंहगा होगा। वहीं कीमत पुरानी यानि 266.50 (जी एस टी सहित) ही रखी गई है। केन्द्र सरकार द्वारा उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बारे में पत्र भी जारी किया गया है। वैश्विक बाजार की दृष्टिगत उर्वरक की कीमत में बढ़ोत्तरी किये जाने की सम्भावना थी किन्तु सरकार ने कीमत को ना बढ़ाकर बैग का ही वजन कम कर दिया।
बताते चलें कि देश के किसान अपनी फसलों की अधिक पैदावार करने के लिये ज्यादातर फसलों में यूरिया खाद का ही प्रयो करते हैं। यह भी विदित हो कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने विगत 28 जून 2023 को मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने के लिए सल्फर लेपित यूरिया लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।