थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी में ग्रामीणों का हंगामा
कीचड से होकर गुजरने को विवश परिषदीय विद्यालय के बच्चे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी के इंतजाम न होने के कारण परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को कीचड से होकर गुजरना पड रहा है। सिकरारी से पमारी तक जाने के लिए आरसीसी रोड बनवाया गया था। उस दौरान गांव के अंदर का मार्ग निचले हिस्से में आ जाने के कारण गांव की नालियों का पानी सडक पर भरना शुरू हो गया।
बैंक में सिक्के न लेने की शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। भाजपा के नगर मंत्री प्रताप सिंह कुशवाह ने बैंक कर्मियों द्वारा सिक्के न लेने की शिकायत एसडीएम से की है। भाजपा नेता का कहना है कि बैंक कर्मचारियों द्वारा सिक्के दिए तो जा रहे हैं लेकिन लिए नहीं जा रहे। सिक्के जमा किए जाने के दौरान कई बार बैंक में कहासुनी तक हो जाती है।
Read More »आरक्षण समाप्त करने को कुचक्र रच रही है प्रदेश सरकार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज आरक्षण समर्थकों की बैठक टैगोर आश्रम पर हुई। जिसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार पर आरक्षण हटाने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया। अध्यक्षता कर रहे अजब सिंह यादव ने कहा कि पिछडे़ और दलितों के आरक्षण को समाप्त करने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कुचक्र रच रहीं हैं। संचालन कर रहे अलकेश सविता ने कहा कि आरक्षण को संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने शुरू किया था।
Read More »लापरवाही पर एसएसपी ने किया मुंशी को निलंबित
लूट की घटनाओं का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी को फटकार
कोतवाली में गंदगी मिलने पर साफ सफाई करने के दिए निर्देश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज एसएसपी ने कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने लापरवाही पर मुंशी को निलंबित कर दिया। वहीं लूट की घटनाओं का खुलासा न होने पर थाना प्रभारी को फटकार लगाई। इस दौरान एसएसपी को कोतवाली परिसर में गंदगी मिली। आज शाम को एसएसपी अजय कुमार पांडेय कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया।
निगम की सीमा में शामिल करने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर नई आबादी कोटला रोड के वाशिंदा सोमवार को नगर निगम पहुंचे। श्रीराम काॅलोनी के वाशिंदाओं ने क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की मांग की। आज कोटला रोड नई आबादी श्रीराम काॅलोनी के दर्जन भर से अधिक महिला एवं पुरूष नगर निगम पहुंचे। हाथ में तख्तियां और नारेबाजी करते हुए लोगों ने नगर निगम अफसरों से क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की मांग उठाई। जानकारी के मुताबिक निगम अफसरों से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है।
Read More »कैबिनेट मंत्री को जमानत मिली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत वर्ष शिकोहाबाद में भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज एक मुकदमें के खिलाफ धरना प्रदर्शन के मामले में एसीजेएम के यहां चल रहे मामले में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल न्यायालय में हाजिर हुए। जहां उन्हें सशर्त जमानत मिल गई। बताते चलें कि गत वर्ष पूर्व भाजपा नेताओं ने तहसील क्षेत्र में एक शासन-प्रशासन के विरूद्व प्रदर्शन किया था। इस दौरान सड़क जाम करने का प्रयास भी हुआ। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा और वृदावनलाल गुप्ता सहित कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के विरूद्व मामला दर्ज किया था। निर्धारित तिथि पर कोर्ट में हाजिर नहीं होेने पर सक्षम न्यायालय ने उनके विरूद्व वारंट जारी कर दिए थे। आज इसकी तिथि निर्धारित थी।
Read More »सिर्फ कागजो तक सीमित रहते थे पहले की सरकार के फैसले: उर्जा मंत्री
कानपुर, महेंद्र कुमार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब 24 घण्टे बिजली पाने को हर नागरिक का मौलिक अधिकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने आज कानपुर में बिजली आपूर्ति इन्तजामों का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की और कहा कि आजादी के बाद भी 24 घण्टे बिजली पाना एक सपना बनकर रह गया है, अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ऐसा करने जा रहे हैं। सूबे के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा आज पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले आद्यौगिक शहर कानपुर पहुंचे तो इस शहर को बिजली कटौती मुक्त क्षेत्र रखने के साथ ही सूबे के लिये भी कई ऐलान किये।
Read More »राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर स्वच्छता, पेयजल आदि विषयों पर हुई चर्चा
डीएम ने एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छता की दिलायी शपथ और कहा संकल्पित होकर सरकार की मंशा के अनुरूप करें कार्य
राष्ट्रीय पंचायत व्यवस्था मजबूती के लिए मोदी व योगी के संकल्पों के अनुरूप करे कार्यः प्रतिभा शुक्ला
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, सीडीओ, बड़ी संख्याओं में महिलाओं को एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा या उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरो को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया।
यमुना नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तेज आंधी के कारण यमुना नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में मृतक मेवा लाल, पूजा तथा शरस कुमार के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। राहत एवं बचाव कार्य तेज करते हुए दुर्घटना में दो घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।उल्लेखनीय है कि करछना तहसील के पालपुर घाट पर रविवार की शाम एक नाव तेज आंधी के कारण यमुना नदी में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी इलाहाबाद श्री संजय कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर सहित जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी करछना विनय सिंह, अपर जिलाधिकारी ग्रामीण महेन्द्र कुमार राय तथा क्षेत्राधिकारी करछना अलका भटनागर मौके पर पहुँच जल पुलिस तथा गोताखोरों की मदद से राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ करा दिया था।
Read More »उप जिलाधिकारी हैण्डपम्प की समस्याओं को जल्द सही करायें-डीएम
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में सूखा तथा संभावित बाढ़ के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठककर आवश्य निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हैण्डपम्प की समस्याओं को तीन दिन के अंदर सही करायें। उन्होंने कहा कि जहां हैण्डपम्प के रिबोर की आवश्यकता हो वहां तत्काल रिबोर कराकर हैण्डपम्प सही कराया जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां नये हैण्डपम्प की आवश्यकता हो वहां भी कार्य प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान भी अपने स्तर से अपने ग्राम सभा में हैण्डपम्पों की स्थिति सही करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनापार की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां ग्राउण्ड वाटर नीचे जा रहा है तथा वहां सूखा की स्थिति उत्पन्न हो रही है इसलिए वहां के उप जिलाधिकारी उसे बुंदेलखण्ड योजना से जोड़कर किसानों की मदद करें।
Read More »