Monday, November 25, 2024
Breaking News

कौशल विकास योजना के दिए प्रमाण पत्र

कानपुर। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ‘कौशल विकास योजना’ के तहत 2100 छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रमाण पात्र वितरण समारोह रूमा स्थित एक्सिस कालेज में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. पी नायक उपस्थित रहे।
  डायरेक्टर ट्रेनिंग गुरुप्रीत सिंह सैनी ने बताया कि विश्व की बढ़ती हुई औद्योगिक मांग को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने कौशल विकास योजना की शुरुआत की है। इस योजना को और विकसित रूप में लाने के लिए ऐसे पाठ्यक्रमों को लाया गया जो थ्योरी से अलग प्रयोगात्मक शिक्षा पर आधारित हैं। भारत सरकार ने इस योजना को गरीब एवं आर्थिक रूप से अक्षम एवं बेरोजगार युवक – युवतियों को सुनहरा भविष्य प्रदान कराने के लिए लागू किया है। इसी कड़ी में प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र एवं रोजगार समारोह एक सफल प्रयास है ।

Read More »

ए जिंदगी तेरे वास्ते वीडियो होगी जल्द लाॅंच

2016-09-26-2-sspjsजिले के नवोदिक कलाकार करेंगे इसमें अभिनय
फिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। नगर के स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित वार्ता के दौरान रेड कलर फिल्म एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शाहरूख साहिल खान ने जानकारी देते हुये बताया कि जल्द ही एक वीडियो एलबम की शुरूआत की जायेगी जिसमें नवोदित कलाकारों को मौका दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिये कुछेक कलाकार चयनित हो गये हैं और कुछ का चयन होना अभी बाकी है। वीडियो एलबम जिंदगी तेरे वास्ते के नाम से होगी। जिसमें सुुहागनगरी के नवोदित कलाकारों को मौका दिया गया है। उन्होंने इसकी अभिनेत्री सोनी शर्मा से भी परिचय कराया।

Read More »

इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत

महिला अस्पताल में वापिस लौटाने पर हुई हालत खराब
विधायक के कहने पर किया था पुनः भर्ती-हुुआ हंगामा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के जिला महिला अस्पताल में लापरवाहियों का अंबार है, मरीजों अगर खर्च करने वाला हो और संपन्न हो तो उसकी खूब आव-भगत की जाती है और अगर कोई गरीब का केस आ जाये तो उसे पहले ही हालत गंभीर कहकर वापिस लौटा दिया जाता है, कारण वह उनकी आवभगत नहीं कर पायेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ जिला महिला अस्पताल में उस वक्त जब एक गरीब गर्भवती महिला को पहले वापस लौटाया गया, फिर वे प्राइवेट नर्सिंग होम गये वहां खर्चा ज्यादा होने के कारण भर्ती नहीं करा सके तो नगर विधायक के घर पहुंचे, जहां से फोन जाने पर महिला अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में आक्रोश छा गया और उन्होंने महिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

Read More »

टीना का जादू सिर चढ़कर बोला

2016-09-26-1-sspjsहाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 105 वें महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पण्डाल में बाॅलीवुड कलाकारों द्वारा आयोजित विशाल संगीत सम्मेलन (म्यूजिकल नाइट) में टीवी सीरियल उतरन की इच्छा (टीना दत्ता) का जादू जहां सिर चढकर बोला वहीं बालीवुड गायिका विनती सिंह के गानों ने भी धूम मचा दी जबकि रसियन डांसर ऐलीना का बैलून डांस व मस्त अदाओं ने हजारों की भीड को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत सम्मेलन में उमडे जनसैलाब को संभालने में पुलिस को भारी पसीना बहाना पडा लेकिन शांति के साथ हुए कार्यक्रम ने मेला में चार चांद लगाकर ऐतिहासिक बना दिया।
लक्खी 105 वें मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पण्डाल में आयोजित बाॅलीवुड द म्यूजिकल नाइट संगीत सम्मेलन में उमडा जनसैलाब जहां देखते ही बनता था वहीं संगीत सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामजीलाल सुमन द्वारा फीता काटकर किया गया।

Read More »

“ वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा “

kanchan-pathakपंछियों का बसेरा नियत काल तक
पिंजड़े का बखेड़ा नियत काल तक
कौन आया है रहने यहाँ पर सदा
चक्रजीवन जजीरा नियत काल तक
वक्त की करवटों पर पिघल जाएँगे
कल चमकते सितारे भी ढल जाएँगे
आज अट्टालिकाएं हैं जो तनकर खड़ी
खण्डहर में इमारत बदल जाएँगे
तब ये पूजन ये तर्पण पितरपक्ष से
ताप मरुथल का क्या सिक्त हो पाएगा !
बुझ गया जो अतृप्ति में जलकर दीया
वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा !!

Read More »

भारत प्रथम ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी का करेगा आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ब्रिक्स फ्रेमवर्क के अंतर्गत 26 से 30 सितम्बर, 2016 के दौरान बेंगलूरू में पांच दिन तक चलने वाली ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा। इसमें ब्रिक्स देशों के करीब 50 युवा वैज्ञानिक / अनुसंधानकर्ता हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन नेशलत इंस्टिट्यूट ऑफ अडवांस स्ट्डीज (एनआईएएस), बेंगलूरु द्वारा किया जायेगा।
ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ऐसे समय हो रही है जबकि भारत ब्रिक्स का अध्यक्ष है। इसमें मुख्य रूप से बनाने, सीखने, समावेशी और सामूहिक समाधानों पर बल दिया जायेगा। राज्य सभा के पूर्व सदस्य और इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के कस्तूरीरंगन इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

Read More »

टाइगर्स स्क्वाड्रन द्वारा मीका मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायु सेना के प्रथम स्क्वाड्रन टाइगर्स ने एक युद्धाभ्यास के दौरान हाल ही में खरीद गई हवा से हवा में दृष्टि के दायरे से परे लम्बी दूरी तक मार करने वाली मीका मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण प्रक्षेपण किया, जिसे मिराज-2000 उन्न्त विमान से छोड़ा गया। यह मिसाइल एक लक्ष्य का प्रत्यक्ष भेदने में सफल रही, जो वास्तविक विमान से मामूली छोटा था और कम ऊंचाई पर उड़ रहा था।

Read More »

विकास कार्यों को लेकर आप ने दिया धरना

2016-09-24-12-sspjsघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। शनिवार दोपहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाइवे क्षतिग्रस्त होने नगर के अशोक नगर उत्तरी, जवाहर नगर पूर्वी, सहित आधा दर्जन मोहल्लोें मे जलभराव, नियमित फागिंग कराये जाने में क्षेत्रीय गाॅव वीरपुर, धरमंगदपुर, अलियापुर, आदि गावों में, खड़ंजा आदि विकास कार्य कराये जाने व नगर में फैली बीमारियों की रोकथाम के लिये चिकित्सीय व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को तहसील गेट पर चार सूत्रीय ज्ञापन डी.एम. सी.डी.ओ. को ज्ञापन सौंपे।

Read More »

मोमबत्तियां जलाकर दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

2016-09-24-9-sspjsफिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन के यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय के नेतृत्व में उरी हमले में शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुये हसन चैराहे से नगला सौंठ तक कैंडल जलाकर अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री आचार्य आरके सारस्वत ने कहा कि अब भारत सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिये ठोस कदम उठाने चाहिये। केवल राजनीति करने के लिये गर्मजोशी के भाषण देने के बजाय क्रियात्मक कार्यवाही करनी चाहिये। कैण्डल मार्च के दौरान समस्त शामिल जनता में पाकिस्तान के विरूद्ध रोष व्याप्त था। युवा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों में कथनी व करनी का अन्तर देशवासियों को स्पष्ट दिखायी दे रहा है। आतंकवादियों की इस कार्यवाही से पूरे देश में भय का वातावरण व्याप्त है कि आखिर हमारा देश कब पूूर्ण रूप से सुरक्षित हो पायेेगौ।

Read More »

जीवन का रंग, नेचर के संग को भी खूबसूरत चित्रों के माध्यम से जाना

2016-09-24-6-sspjsकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देवसमाज विद्यालय अकबरपुर में तीन दिन से चल रहे सत्संग समारोह में आज हिसार से आए योगाचार्य राधेश्याम ने कहा कि संस्कार और अनुशासन परिवार, समाज व देश को महान बनाता है। अनुशासन के बिना एक पल जिन्दगी की कल्पना कोरा स्वप्न लगता है। स्कूल के साथ ही घर पर माता पिता, अभिभावक का परिवेश अनुशासन सिखाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने के गुर बताये तथा कहा कि प्रतिदिन 30 मिनट योग या मार्निंग वाॅक करने से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिश्क वास करता है।
     हरियाणा सिरसा से नैतिक शिक्षा विशेषज्ञ मेहर सिंह ने स्कूली बच्चों से पूछा कि एक्सीडेन्ट से बचाव करने के लिए क्या मन्दिर, मस्जिद या गुरूद्वारे आदि बनाना जरूरी है। इस पर सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा कि नहीं इसके लिए गाड़ी चलाने के नियम, स्पीड बे्रकर, सिग्नल, कम गति से वाहन को चलाने तथा दुर्घटना के होने वाले कारणों को जानना जरूरी है। मेहर सिंह ने कहा कि हर घटना के पीछे कोई कारण होता है।

Read More »