Monday, September 23, 2024
Breaking News

पीड़िता को प्रसव के लिए अस्पताल लाने में आखिर क्यों की जाती है देरी ?

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। मामला जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जो कि आए दिन सुर्खियों में रहता है। यहां पर देखा गया है कि कई बार प्रसव के लिए पीड़िता को सीएचसी में लाने से पहले ही मार्ग में अत्यधिक पीड़ा होने पर एंबुलेंस के अंदर ही ईएमटी व एंबुलेंस चालक तथा आशा बहू की मदद से सुरक्षित प्रसव करवा दिया गया हालांकि अच्छी बात है कि सीएचसी से जुड़े इन कर्मियों की सजगता से कई बार एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि इन मामलों में सतर्कता बरतना इसलिए जरूरी है कि आखिर पीड़िता को प्रसव के लिए उसके घर से लाने में इतनी देरी क्यों की जाती है। क्या गांव में मौजूद आशा बहुएं प्रसूताओं को सही सलाह नहीं दे रही हैं या फिर उनका इलाज समय पर नहीं हो रहा है जिससे कि उन्हें जानकारी हो सके। यदि इसी देरी के कारण कभी पीड़िता की हालत गंभीर हुई तो क्या एंबुलेंस में मौजूद यह चालक, ईएमटी व आशाबहू पीड़िता की सुरक्षित प्रसव करवा सकेंगे या फिर इसके जिम्मेदार सीएचसी के अधिकारी होंगे। खैर राहत की बात यह रही है कि अब तक ऊंचाहार सीएचसी में पहुंचने से पहले एंबुलेंस के अंदर कई सुरक्षित प्रसव हुए हैं और वह कामयाब भी रहे।परंतु आज एक बार फिर सीएचसी के अंतर्गत कार्यरत एम्बुलेंस चालक व ईएमटी की सजगता से एम्बुलेंस में सकुशल प्रसव कराया गया, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई टीईटी परीक्षा

फिरोजाबाद। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीईटी की परीक्षा संपन्न हुई। सुबह से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गया। नौ बजे से इन्हें प्रवेश दिया। गेट पर ही परीक्षार्थियों की संघन तलाशी लेने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया। वहीं परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी पुलिस बल तैनात था।
शहर के एमजी, डीएवी इंटर कॉलेज, किड्स कॉर्नर, तिलक इंटर कॉलेज, पीडी जैन, एसआरके एवं इस्लामियां इंटर कॉलेज के बाहर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों भीड़ आना शुरू हो गई। पिछली बार पेपर लीक होने के बाद केंद्रों पर सख्ती भी ज्यादा थी।

Read More »

अंशिका ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काँस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-9 की मेधावी छात्रा अंशिका रानी ने कांस्य पदक अर्जित कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप के अन्तर्गत विश्व के विभिन्न देशों के चुनिन्दा प्रतिभागी छात्रों के बीच चार दौर की कड़ी प्रतिस्पर्धा सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम राउण्ड में बहुविकल्पीय प्रश्न, द्वितीय राउण्ड में लिखित प्रश्न, तीसरे दौर में रिले राउण्ड, चौथे दौर में टीम राउण्ड की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इससे पहले, राष्ट्रीय स्तर पर तीन दौर की कड़ी प्रतियोगिता के उपरान्त भारत से मात्र 12 छात्रों को वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप हेतु चयनित किया गया था, जिसमें सी.एम.एस. की अंशिका रानी भी शामिल थीं। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में चारों दौर की प्रतियोगिताओं में अंशिका ने अपने गणित ज्ञान व मेधात्व का जोरदार परचम लहराते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अर्जित किया। इस उपलब्धि हेतु अंशिका को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More »

स्वतंत्र व निष्पक्ष, सुरक्षा के भाव एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकताः नेहा शर्मा

कानपुर। नवागन्तुक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज कोषागार में विधिवत कार्यभार संभाल लिया। तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुये कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र व निष्पक्ष, सुरक्षा के भाव एवं भयमुक्त वातावरण में कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। विधान सभा चुनाव को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में एवं कोविड प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुये सम्पन्न कराया जायेगा। जनपद में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी और अधिक जोर दिया जायेगा। जनपद में सेकेण्ड डोज को बढावा दिया जायेगा। किसी के भी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल एवं आदर्श आचार सहिंता का उल्लघन किये जाने पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट करते हुये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। विधान सभा चुनाव में किसी भी तरह से निष्पक्षता प्रभावित नही होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरुप सुचिता व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।

Read More »

ससुराल जा रहे बाइक सवार का शव गड्डे में पडा मिला

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कनपुरा के समीप गड्डे में बाइक सवार के गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक की बाइक भी मौके से गायब है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कनपुरा के समीप एक गड्डे में एक युवक का शव लोगों ने पडा देखा। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी 26 वर्षीय सुग्रीव पुत्र दाऊ दयाल के रूप में की गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुग्रीव बाइक द्वारा अपनी ससुराल जनपद आगरा के थाना जरार बाह की और जा रहा था।

Read More »

सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि एक सेवा कर रहे हैं

सरकारी योजनाओं के ईमानदार क्रियान्वयन पर, कर्तव्य पथ एक इतिहास रचता है
वैश्विक स्तरपर भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और जनसंख्या में द्वितीय क्रमांक पर है। भारत में लोकतंत्र के चार स्तंभ माने जाते हैं न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और चौथा मीडिया। हर स्तंभ अपने अपने कार्यक्षेत्र में सुचारू रूप से कार्य कर अपने अपने स्तरपर नए सकारात्मक आयाम प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
साथियों इन चार स्तंभों में से मेरा मानना है कि कार्यपालिका के ऊपर विधाययिका द्वारा लिए गए फैसलों, कानूनों, न्यायपालिका के दिशानिर्देशों, आदेशों और मीडिया द्वारा झूठ से हटाए गए पर्दों और सच्चाई के मुद्दों पर अमल करने की ज़वाबदारी और कर्तव्य कार्यपालिका पर है। याने हम सीधे शब्दों में कहें तो, माने गए चार स्तंभों में से तीनों स्तंभों के निर्णय, सुझाव, दिशानिर्देशों इत्यादि को क्रियान्वयन करना कार्यपालिका की ही जवाबदारी और कर्तव्य है।
उसके बाद कार्यपालिका स्वयं द्वारा सुशासन, लोकहित, दूरगामी इंस्ट्रक्चर इत्यादि अनेक जनहित कार्यक्रमों, सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन की ज़वाबदारी कर्तव्य भी कार्यपालिका को करना होता है जिसका निर्णय शासन द्वारा रणनीतिक रोडमैप बनवाकर लिया जाता है तथा उसे प्रशासन द्वारा क्रियान्वित करने की जवाबदारी संभाली जाती है ऐसी प्रक्रिया की जानकारी जहां तक मुझे है।
साथियों बात अगर हम इन सरकारी योजनाओं, निर्णयों, दिशानिर्देशों इत्यादि को क्रियान्वयन करने की करें तो हमने आम बोलचाल में सुने होंगे कि सरकारी नौकर, सरकारी नौकरी, जनता के सेवक इत्यादि अनेक शब्दों का प्रयोग छोटे से चपरासी, पटवारी से लेकर मंत्रालयों के मुख्य सचिववों तक के पदों के लिए प्रयुक्त होते हैं परंतु मेरा मानना है कि इसके लिए सरकारी सेवक एक बहूसूचक, बहुमूल्य शब्द है इससे बोध होता है की सेवा करना है और इस सेवा में बहुमूल्य आध्यात्मिक बोध समाया होता है!! जिसका अंतिम स्तरपर अदृश्य सेवाफल ईश्वर अल्लाह से प्राप्त होने की कामना शामिल है, ऐसी मेरी भावना है!

Read More »

सादाबाद पुलिस एवं पैरामिलिट्री बल द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

सादाबाद, हाथरस। विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना सादाबाद पुलिस एवं पैरामिलिट्री बल द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्र के विभिन्न ग्राम/मौहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान फ्लैग मार्च में असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ शारदा देवी, निरीक्षक अपराध श्री ऋषिपाल सिंह थाना सादाबाद एवं 01 कम्पनी सीआरपीएफ पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल मौजूद रहे । फ्लैग मार्च थाना सादाबाद के मुरसान चौराहा, ग्राम सलेमपुर, ऊघई, शहवाजपुर, आरती, बहरदोई, नारायणपुर वाद, राजनगर, नगला दली, बढार, समदपुर, महावतपुर, बहादुरपुर भूप, बीजलपुर, एदलपुर, मीरपुर, कजरौठी, पलाहवत, रमचेला रसमई बरी आदि क्षेत्रों में किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया ।

Read More »

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

रूह की शिद्दत से जुड़े दो व्यक्ति के बीच एक ऐसे सेतु का निर्माण हुआ होता है कि अगर एक सिरा टूट जाता है तो दूसरा मुरझा जाता है। एक व्यक्ति के चले जाने से दुनिया खाली हो जाती है, वक्त थम जाता है और खुशियाँ रूठ जाती है। भले इस सवाल का कोई जवाब नहीं होता फिर भी तुम क्यूँ चले गए? ये सवाल ज़हन में बार-बार उठता है। एक टीश, एक कसक और तड़प रह जाती है। एकाकीपन वो सज़ा है जो भुगत रहा होता है वही जानता है।
दुनिया की कोई शै लुभाती नहीं एक इंसान की कमी कोई खजाना भरपाई नहीं कर सकता।
नहीं मुझे मोह किसी अनमोल खजाने का
दिल मेरा तलबगार है तेरी चाहत के तराने का
हर इंसान के जीवन में कोई एक व्यक्ति ऐसी होती है जो हमारी खुशी का कारण और जीने की वजह होती है। जिनकी उपस्थिति हमारे जीवन में इन्द्रधनुषी रंग भरकर होठों को हंसीं देती है। जिसका हमारे आसपास होना हमें संबल देता है। उसका हाथ थामें हर सफ़र आसान लगता है। हर मुश्किल सरल लगती है। उनके कहे तीन शब्द ‘मैं हूँ ना’ हर चिंता से निजात दिलाता है। हौसलों में जान ड़ालता है। उसकी आभा और ओज ज़िंदगी की तम भरी राहों में रोशनाई भरते हमें मंज़िल तक पहुँचाती है।

Read More »

मासूम के साथ हैवानियत की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाई जान

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एक कामांध युवक ने मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का प्रयास किया है। मासूम के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दौड़कर उसकी आबरू व प्राण की रक्षा की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की एक मासूम बच्ची रविवार को सुअर चराने गई हुई थी। तभी पड़ोस के गांव पूरे मिश्रण में रिश्तेदारी में आए एक युवक की अकेली मासूम पर निगाह पड़ी तो उसके अंदर का शैतान जाग उठा। युवक मासूम को जबरन घसीटकर एक झाड़ी में ले गया और उसके साथ हैवानियत करने की कोशिश करने लगा। अकेली असहाय मासूम ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो दूर ग्रामीणों तक मासूम की आवाज पहुंची। उसके बाद ग्रामीण मासूम के बचाव के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता हुआ देख युवक मासूम को छोड़कर भाग गया। बाद में मासूम बच्ची ने ग्रामीणों व परिजनों को पूरी बात बताई। उसके बाद कोतवाली पहुंचकर स्वजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

भूसा की ब्लैकमार्केटिंग से पशु पालक किसान परेशान

सासनी।क्षेत्र के किसान एवं पशुपालक अपने पशुओं के चारे की ब्लैक मार्केटिंग होने से परेशान हैं किसानों से 450 रुपये से 500 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा गया। भूसा 1000 से लेकर साढ़े बारहसौ रुपए कुंतल तक बेचा जा रहा है। भूसा की कालाबाजारी करने वाले अपनी चांदी काट रहे हैं और पशु पालक चारे के लिए भटक रहे हैं।
लेकिन किसानों की हितैशी सरकार अभी ऐसे चारा व्यापारियों पर अंकुश लगाने में अभी तक नाकाम रही है यही कारण है पशुपालकों के पशु भूख से बेचैन हैं और ये काला बाजारी करने वाले लोग काला धन कमाने में लगे हैं। क्षेत्रीय किसानों ने भूसा की कालाबाजारी को न रोके जाने पर आंदोलनात्मक कदम भी उठाने की चेतावनी दी है। सरकार को शासन एवं प्रशासन को निर्देशित करके किसानों के हो रहे इस शोषण से बचाना चाहिए

Read More »